प्रकृति को बचाएं, माता -पिता के नाम से पेड़ लगाएं
पटना
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रकृति को बचाने हेतु, राष्ट्रीय अभिभावक दिवस एवं प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर लायन्स क्लब ऑफ पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट रोहित शंकर जी के निर्देशन में स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस में 251 पेड़ लगाए | इस वृक्षारोपण में विभिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे - जामुन, महोगनी, अशोक, नीम इत्यादि लगाए गए | पर्यावरण के सुरक्षा हेतु स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चवान के साथ उनके एन. आई. एस कोच एवं स्कूल के छात्र - छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया | टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक ला• राजीव भार्गव एवं प्रिंसिपल ला• शिवानी भार्गव ने इस वृक्षारोपण समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों परी , प्रत्यांश , आदित्य किशन , अदिति किशन , आरुष पांडे , हर्ष राज , शिवांशी , ऐश्वर्या मुकुंद, रेयांश , प्रिंसी , भावया , मीरा , अनन्या पटेल , आरोही , शिवांश , अभिराज , अभिज्ञान , ऋषभ , उमंग , यश , अक्षिता भार्गव को प्रेरित किया | उन्होंने सभी बच्चों से अपने माता - पिता के नाम से पेड़ लगाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि पेड़ लगाना काफी नहीं है, पेड़ लगाने के बाद उनकी देख- भाल अति- आवश्यक हो जाती है | इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब के ला. रोहित शंकर, ला. विश्वजीत कुमार , ला. राजीव कुमार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चवान उपस्थित थे |
पटना से मनीष
Aug 02 2024, 19:21