बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव से परेशान हैं लोग
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ के विभिन्न प्रखंडों में हाल ही में हुई बारिश ने सड़क हालात को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।सड़क पर बने गड्ढों में जल जमा होने के कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण की कमी और वर्षा के मौसम में पानी जमा होने की समस्या सालों से जारी है।“यहाँ बारिश के दौरान गड्ढों में पानी हमेशा जमा रहता है, जिससे हमारी दैनिक ज़िंदगी प्रभावित होती है। निवासियों ने यह भी कहा कि बारिश के खत्म होने के बाद भी गड्ढों में जल जमा रहता है, जिससे वाहनों की आवाजाही में रुकावट आती है।
स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस तरह की निरंतर परेशानी का सामना न करना पड़े।हज़ारीबाग़ की सड़कें कब ठीक होंगी, ये सवाल अब हर नागरिक के मन में है।
Aug 02 2024, 11:58