जीबीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई के संयोजन में जिलास्तरीय रेड रन मैराथन-2024 प्रतियोगिता का आयोजन, प्रमाण पत्र देकर किया गया उत्साहवर्द्धन
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के निर्देशन तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये रिसोर्स पर्सन्स असीम झा एवं अभिषेक कुमार के संयोजन में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया, जिसमें गया जिले के 6 महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी, गया के 10-10 प्रतिभागियों ने (5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लिया।
रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की शानदार प्रतिभागिता रही। मैराथन दौड़ में जिले के सात शैक्षणिक संस्थानों से कुल 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों में प्रथम पाँच स्थानों पर क्रमशः एसएनसिन्हा कॉलेज, टिकारी के सौरभ राज एवं प्रवीण कुमार, गया कॉलेज, गया के राहुल कुमार एवं कुनाल आर्या तथा एएम कॉलेज, गया के रामू कुमार रहे। छात्राओं में प्रथम पाँच स्थानों पर क्रमशः एसएन सिन्हा कॉलेज की सिन्धु कुमारी, एएम कॉलेज की ज्योति कुमारी, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी की स्वीटी कुमारी एवं काजल कुमारी तथा जीबीएम कॉलेज, गया की पूजा कुमारी रहीं। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि जिलास्तर पर चयनित इन 10 प्रतिभागियों में से छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित विजेता अगस्त माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के उपरांत कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी एवं उपस्थित एनएसएस प्रोग्राम आंफिसर्स मंचासीन प्रोफेसर्स द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र, संबल पत्रिका, बुक सेट्स, तथा एड्स जागरूकता लीफलेट्स प्रदान किये गये। सभी प्रोग्राम अॉफिसर्स एवं प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिये गये।
रिसोर्स पर्सन्स श्री झा एवं श्री कुमार ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एचआईवी वाइरस को फैलने से रोकने तथा एड्स रोग से बचने के उपाय बतलाये। कार्यक्रम में उपस्थित एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर्स में डॉ. श्वेता सिंह (ए एम कॉलेज, गया), डॉ. प्रशांत (सीयूएसबी, गया), डॉ राजेश कुमार मिश्र एवं डॉ. रवि कुमार (गया कॉलेज), डॉ लखभद्र सिंह नारूका (एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी), डॉ दीन दयाल गुप्ता (एसएनसिन्हा, टिकारी) एवं डॉ सुनील कुमार (जे.जे.कॉलेज, गया) की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के निर्देशन तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये रिसोर्स पर्सन्स असीम झा एवं अभिषेक कुमार के संयोजन में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया, जिसमें गया जिले के 6 महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी, गया के 10-10 प्रतिभागियों ने (5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लिया।


गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 74 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
गया/आमस। बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के अकौना में दो बदमाशों ने सीपीएस संचालक से लूटने का प्रयास किया। लेकिन महिला संचालिका के हिम्मत से सीएसपी लूट से बच गया।

गया/डोभी। सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप भारी मात्रा में जब्त किए गए देसी एवं विदेशी शराब को विनिष्टिकरण किया गया है। इस दौरान इस कार्य में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी डोभी अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार एवम संबंधित थाने के पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब एवं महुआ फूल का विनष्टीकरण किया गया।

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान डोभी थाना क्षेत्र के चकला पर से अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान में थाने के पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सैफ के जवान शामिल थे।

गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित नीलकमल होटल में ट्रक मालिको ने एक कमेटी का गठन किया है। जिसमें सभी ट्रक मालिको ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर जगन यादव उपाध्यक्ष पद पर विद्यानंद कुमार, कौशल उपाध्याय, मदन यादव एवं डब्लू खान को चुना गया है।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित एक निजी होटल में नगर प्रखंड चंदौती कार्यालय में कार्यरत 10 पंचायत रोजगार सेवक, दो तकनिकी पदाधिकारी व एक कनीय अभियंंता को विदाई दिया गया। वहीं, इस दौरान उनके स्थान पर दूसरे प्रखंड कार्यालय से आये हुए पंचायत रोजगार सेवक, तकनिकी पदाधिकारी और कनीय अभियंंता का स्वागत में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग एव एसएफसी विभाग के पदाधिकारियों के साथ नियमित अनाज का उठाव एव वितरण के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक की गई। डीएम ने सभी खाद्य विभाग के एमओ को निर्देश दिया कि हर माह नियमित रूप से अनाज का वितरण निर्धारित मात्रा के साथ करवाये। निर्धारित मात्रा से कम वजन अनाज वितरण की स्थिति में संबंधित जन वितरण दुकानदार से लेकर एमओ पर दिए यह भी कार्रवाई की जाएगी। जांच में कोई भी जन वितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता मिले तो सीधे कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करे।

Jul 31 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.6k