उपायुक्त ने झारखंड अंडर- 17 बालक वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ियों के ग्रुप को हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ रवाना किया।
हजारीबाग न्यू स्टेडियम में दिनांक 20 जुलाई 2024 को झारखंड के अंडर -17 बालक वर्ग का ट्रायल हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में किया गया था। 21 जुलाई 2024 से झारखंड अंडर- 17 बालक वर्ग के चयनित 35 फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा था।
इन सभी 35 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण हजारीबाग न्यू स्टेडियम में चला। ये खिलाड़ी अंडर -17 टीम छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होंगे इन खिलाड़ियों को आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जीत की शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
खिलाड़ियों के प्रशिक्षण झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक सुप्रिया दत्ता ,सहायक प्रशिक्षक अशोक कुमार की देखरेख में किया गया। आज 30 जुलाई को इसकी अंतिम 22 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई। टीम के साथ कोच सुप्रिया दत्त, सहायक कोच दीपक कुमार, टीम मैनेजर अशोक कुमार , टीम फिजियो अमन कुमार, जा रहे हैं। अंडर -17 टीम छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं नेशनल चैंपियनशिप 2024- 25 में भाग लेगी, जिसमें झारखंड टीम का पहला मैच 3 अगस्त को दिल्ली के साथ होगी। टीम रवाना करने में हजारीबाग उपायुक्त ,सह अध्यक्ष हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष करन जयसवाल, दिलीप गोप, प्रकाश गुप्ता, शशि कुमार विश्वकर्मा विकास कुमार दास , सचिव कोलेश्वर गोप, उपसचिव मंसूर आलम सहित हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे। अंडर- 17 बालिका एवं बालक वर्ग का ट्रायल एवं अंडर -17 बालक वर्ग के कैंप हजारीबाग उपायुक्त महोदय एवं हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन की देखरेख में किया गया।
Jul 31 2024, 17:46