कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ की गई परिचर्चा कार्यक्रम का किया उद्घाटन, अपने संबोधन मे कही यह बात
![]()
* पटना : कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना अवस्थित सभागार में 'शीतगृह मालिकों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सचिव, कृषि विभाग, बिहार संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इस एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस दौरान कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य में फल का औसतन 5059 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में फलोत्पादन में आठवाँ स्थान है। इसी प्रकार, बिहार राज्य में सब्जी का औसतन 18021 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में चौथा स्थान एवं आलू का उत्पादन लगभग 9075 हजार मीट्रिक टन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में तीसरा स्थान है। कहा की इतनी अधिक मात्रा में फल, सब्जी एवं आलू के उत्पादन के पश्चात् इन्हे संरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर शीतगृह एवं कोल्ड चेन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में अब तक कुल 202 शीतगृह कार्यरत हैं. जिसकी कुल भण्डारण क्षमता लगभग 12,30,176 मीट्रिक टन है। बिहार राज्य में 12 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोल्ड स्टोरेज की सुविधा किसानों को प्राप्त नहीं है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य के 12 जिलों यथा-मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बाँका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल तथा शिवहर में नये कोल्ड स्टोरेज निर्माण कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों के लिए योजना स्वीकृत है। इस योजनान्तर्गत नये कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं टाईप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत सहायतानुदान का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि राज्य में कार्यरत कोल्ड स्टोरेजों में सौर ऊर्जा की संस्थापना की योजना भी स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत राज्य के वर्तमान में मौजूद कोल्ड स्टोरेजों में से 50 इकाई को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालन कराया जाएगा, ताकि विद्युत ऊर्जा पर निर्भरता कम की जा सके तथा किसानों को सस्ते दर पर भडारण की सुविधा प्राप्त करायी जा सके, जिस पर 50 प्रतिशत अधिकतम 17. 50 लाख रूपये प्रति कोल्ड स्टोरेज सहायतानुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य के सुदूर क्षेत्रों में फल एवं सब्जियों के भंडारण की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण फल एवं सब्जियाँ बहुतायत मात्रा में खराब हो जाते हैं, जिसके लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर जिसकी भंडारण क्षमता 10 मीट्रिक टन है। इससे संबंधित योजना स्वीकृत है, जिससे कि फल एवं सब्जियों की बर्बादी को कम किया जा सके। इस अवयव अन्तर्गत इकाई लागत 25.00 लाख रूपये का 50 प्रतिशत अधिकतम 12.50 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत् पुराने कोल्ड स्टोरेजों के आधुनिकीकरण, भण्डारण क्षमता का विस्तार, कोल्ड चेन के माध्यम से फल एवं सब्जियों के परिवहन हेतु रीफर भान, फलों को पकाने हेतु राईपेनिंग चैम्बर की स्थापना पर 35 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त ताजे फलों एवं सब्जियों के पैकिंग हेतु ऑन फार्म पैक हाउस की स्थापना पर 50 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपये अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज के बैठक में राज्य के सभी कोल्ड स्टोरेजों के प्रतिनिधि आज हमारे समक्ष उपस्थित हैं। राज्य के शीतगृह उद्यमी कृषि विभाग की योजनाओं के साथ जुड़ कर भण्डारण क्षमता को विस्तारित करेंगे एवं योजनान्तर्गत लाभान्वित होंगे। साथ ही, राज्य में फलों एवं सब्जियों के उचित रख-रखाव के अभाव में होने वाले नुकसान को कम कर राज्य को सुदृढ़ करने में सहायता प्रदान करेंगे। इस परिचर्चा कार्यक्रम में निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त निदेशक उद्यान राधारमण सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित राज्य के लगभग 75 कोल्ड स्टोरेज के मालिक मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद

* पटना : कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना अवस्थित सभागार में 'शीतगृह मालिकों के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। सचिव, कृषि विभाग, बिहार संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इस एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस दौरान कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य में फल का औसतन 5059 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में फलोत्पादन में आठवाँ स्थान है। इसी प्रकार, बिहार राज्य में सब्जी का औसतन 18021 हजार मीट्रिक टन उत्पादन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में चौथा स्थान एवं आलू का उत्पादन लगभग 9075 हजार मीट्रिक टन सालाना होता है, जो भारतवर्ष में तीसरा स्थान है। कहा की इतनी अधिक मात्रा में फल, सब्जी एवं आलू के उत्पादन के पश्चात् इन्हे संरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर शीतगृह एवं कोल्ड चेन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में अब तक कुल 202 शीतगृह कार्यरत हैं. जिसकी कुल भण्डारण क्षमता लगभग 12,30,176 मीट्रिक टन है। बिहार राज्य में 12 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोल्ड स्टोरेज की सुविधा किसानों को प्राप्त नहीं है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य के 12 जिलों यथा-मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बाँका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल तथा शिवहर में नये कोल्ड स्टोरेज निर्माण कराने हेतु राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों के लिए योजना स्वीकृत है। इस योजनान्तर्गत नये कोल्ड स्टोरेज टाईप-1 एवं टाईप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत सहायतानुदान का प्रावधान है। मंत्री ने कहा कि राज्य में कार्यरत कोल्ड स्टोरेजों में सौर ऊर्जा की संस्थापना की योजना भी स्वीकृत है, जिसके अन्तर्गत राज्य के वर्तमान में मौजूद कोल्ड स्टोरेजों में से 50 इकाई को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालन कराया जाएगा, ताकि विद्युत ऊर्जा पर निर्भरता कम की जा सके तथा किसानों को सस्ते दर पर भडारण की सुविधा प्राप्त करायी जा सके, जिस पर 50 प्रतिशत अधिकतम 17. 50 लाख रूपये प्रति कोल्ड स्टोरेज सहायतानुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य के सुदूर क्षेत्रों में फल एवं सब्जियों के भंडारण की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण फल एवं सब्जियाँ बहुतायत मात्रा में खराब हो जाते हैं, जिसके लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर जिसकी भंडारण क्षमता 10 मीट्रिक टन है। इससे संबंधित योजना स्वीकृत है, जिससे कि फल एवं सब्जियों की बर्बादी को कम किया जा सके। इस अवयव अन्तर्गत इकाई लागत 25.00 लाख रूपये का 50 प्रतिशत अधिकतम 12.50 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत् पुराने कोल्ड स्टोरेजों के आधुनिकीकरण, भण्डारण क्षमता का विस्तार, कोल्ड चेन के माध्यम से फल एवं सब्जियों के परिवहन हेतु रीफर भान, फलों को पकाने हेतु राईपेनिंग चैम्बर की स्थापना पर 35 प्रतिशत का अनुदान का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त ताजे फलों एवं सब्जियों के पैकिंग हेतु ऑन फार्म पैक हाउस की स्थापना पर 50 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रूपये अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज के बैठक में राज्य के सभी कोल्ड स्टोरेजों के प्रतिनिधि आज हमारे समक्ष उपस्थित हैं। राज्य के शीतगृह उद्यमी कृषि विभाग की योजनाओं के साथ जुड़ कर भण्डारण क्षमता को विस्तारित करेंगे एवं योजनान्तर्गत लाभान्वित होंगे। साथ ही, राज्य में फलों एवं सब्जियों के उचित रख-रखाव के अभाव में होने वाले नुकसान को कम कर राज्य को सुदृढ़ करने में सहायता प्रदान करेंगे। इस परिचर्चा कार्यक्रम में निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त निदेशक उद्यान राधारमण सहित अन्य पदाधिकारीगण सहित राज्य के लगभग 75 कोल्ड स्टोरेज के मालिक मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद

* पटना : राजधानी पटना में आज निगम परिषद की छठवीं साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगम आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर उपस्थित रहे। शुरू से ही बैठक काफी हंगामादार रहा। लगातार पार्षदों के द्वारा हंगामा किया जाता रहा। बैठक के दौरान बिहार सरकार के द्वारा भारत नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक 2024 का भी तमाम पार्षदों ने एक स्वर में विरोध किया। बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें निगम के विभिन्न अंचलों में एकत्रित स्क्रैपों की नीलामी के लिए कंपनी से एमओयू भी साइन किया गया। पटना नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच समरसेबल बोरिंग अधिष्ठापन के लिए स्वीकृति दी गई। पटना नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सेवानिवृत मृत और कार्य मुक्त अनुपस्थित कर्मियों के बदले आउटसोर्स एजेंसी से मानव बल पर उपलब्ध कराने के लिए भी चर्चा की गई। संपत्ति कर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क संबंधित आवेदनों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निष्पादन करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए। मीटिंग करने के भी समय प्रस्ताव पेश किया गया। पटना से मनीष प्रसाद
पटना : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जड़ है और जब जड़ है तभी पूरा पेड़ हरा भरा है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि मैं जड़ नहीं भूलूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए अगले साल होने वाले चुनाव में जीत एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शक मंडल के मार्गदर्शन से दो तिहाई से ज्यादा से अगला चुनाव जीतेंगे। जायसवाल आज दिल्ली से पटना पहुंचे। प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। महिला मोर्चा के सदस्यों ने शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि आज मैं पदभार ग्रहण कर रहा हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को इतना बड़ा दायित्व देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह पद नहीं मुझे जिम्मेदारी मिली है और मैं भरोसा देता हूँ मैं रात दिन मेहनत कर इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं की टीम का सहयोग मिलता रहेगा और राष्ट्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने साफ लहजे में कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता उपेक्षित नहीं रहेगा, सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आपके सुझाव को सुनने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। बिहार के मंत्री श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आगे चुनौतियां भी हैं लेकिन इन्हीं चुनैतियों को अवसर में बदलने का काम भाजपा का है। विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने नव नियुक्त अध्यक्ष का अभिनन्दन करते हुए उन्हें सलाह दी। उन्होंने कहा कि नए कार्यकर्ता जोड़े जाएं लेकिन पुराने का भी सम्मान हो। उन्होंने कहा कि भाजपा का अध्यक्ष कोई पावर नहीं होता है बल्कि एक दायित्व बढ़ोतरी का कारण होता है। उन्होंने कहा कि आज जो भी कार्यकर्ता हैं वे सभी चाहते हैं कि कोई अध्यक्ष उन्हें प्यार करे। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें न हटने का अफसोस होता है न आने की कोई खुशी होती है। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है। यहाँ कार्यकर्ता अध्यक्ष की बात सुनते हैं और किसी भी कार्य को करने को तैयार रहते हैं। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अध्यक्ष का पद बखूबी निभाया। इस समारोह को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन महामन्त्री नागेंद्र जी, मंत्री प्रेम कुमार, हरि सहनी, नीरज सिंह बबलू, नितिन नवीन, जनक चमार, सन्तोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, तारकिशोर प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अभिनंदन समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ललन मंडल ने किया। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य प्रदेश अध्यक्षों ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री जायसवाल को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया । बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया जाता। पटना हवाई अड्डे से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता उन्हे पार्टी कार्यालय लेकर पहुंचे जहां अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों मोटर साइकिल पर कार्यकर्ता आगवानी कर रहे थे जबकि इस जुलूस में हाथी और घोड़ा भी शामिल थे। पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर नव नियुक्त अध्यक्ष का कई वरिष्ठ नेताओं ने आगवानी की और स्वागत किया। इसके बाद एक खुले वाहन में नव नियुक्त अध्यक्ष सवार हुए। इस दौरान उनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा साथ थे। श्री जायसवाल को बाद में जुलूस की शक्ल में प्रदेश कार्यालय लाया गया। इस दौरान पटना के विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न मंचों के अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा के सांसद विधायक विधान पार्षद समस्त प्रदेश पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
* पटना : सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के कारण राजद नेता व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह को विधान परिषद की सदस्यता गवांनी पड़ी। वहीं आज पार्टी की ओर से उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सुनील सिंह का पार्टी ने सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ कई नेता मौजूद थे। इस दौरान सुनील सिंह का सम्मान किया गया और उन पर फूल बरसाए गए। इस सम्मान समारोह के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सुनील सिंह गरीबों के आरक्षण और कई मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहे और उसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें टारगेट कर लिया और उनकी सदस्यता ले ली। पटना से मनीष प्रसाद
पटना - नवनियुक्त बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल आज पटना पहुंचेंगे। बिहार भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता नए बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित है। उनके स्वागत को लेकर पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एक तरफ भाजपा ब्रिगेड जहां पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों और फूल माला के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं। वही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय को भी काफी खूबसूरत सजाया गया है। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की खुशी भाजपा प्रदेश कार्यालय में देखते बन रही है। वही बिहार भाजपा कार्यालय में भाजपा के तमाम बड़े नेता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। महिला भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि हम सभी बहुत ही ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं क्योंकि नए प्रदेश अध्यक्ष मिले हैं। डॉ दिलीप जायसवाल जी और हम अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बेहतर करेंगे। दिलीप जायसवाल के स्वागत को लेकर भाजपा महिला प्रकोष्ठ में उत्साह की लहर है। पटना से मनीष प्रसाद
Jul 31 2024, 14:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k