हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में किसानों की समस्याएँ उठाई
हजारीबाग सांसद मनीश जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में किसानों की आवाज उठाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता, उनके विस्तार और कुसुम योजना के अंतर्गत बोरिंग जोड़ने की मांग की।सांसद जायसवाल ने कहा, "झारखंड में विशेषकर हजारीबाग क्षेत्र में टमाटर और धनिया की खेती का प्रचलन है।
टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, इसलिए छोटे कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है।" उन्होंने सोलर पंप के साथ बोरिंग का प्रावधान भी सुझाया, जो किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निजी निवेशक और किसान समूह अपने स्तर पर कोल्ड स्टोरेज विकसित कर सकते हैं, जिससे उनकी फसल सुरक्षित रह सकेगी।इसके अलावा, जब मनीष जायसवाल किसानों के हित में बातें कर रहे थे, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि "किसान के बारे में बात हो रही है, अन्नदाता का सम्मान कीजिए।" लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्ष को शांत रहने का आग्रह किया।इस घटनाक्रम के बीच, मनीष जायसवाल ने विपक्ष के सदस्यों को "थेथर" की संज्ञा दी। इस स्थिति ने सदन में और भी तनाव उत्पन्न कर दिया, लेकिन जायसवाल ने अपने मुद्दे को मजबूती से रखा।
Jul 30 2024, 18:26