रॉल बॉल चैंपियनशिप में कोटवा के ओम ने टीम को दिलाया दूसरा स्थान बधाइयों का लगा तांता
![]()
![]()
कोटवा :। प्रथम रॉल बाल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 27 जुलाई को मजफ्फरपुर में किया गया। जिसमे कोटवा प्रखंड अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत निवासी गुड्डू सिंह का पुत्र ओम कुमार ने यह कामयाबी अंडर 14 उम्र सीमा में प्राप्त किया है। मजफ्फरपुर के तिरहुत फिजिकल कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में हुए इस आयोजन मे ओम कुमार ने बालक अंडर 14 की टीम में योगदान देकर मोतिहारी को दूसरा स्थान दिलाया है। इसके साथ जिले को गौरवान्वित किया है। उसके इस उपलब्धि पर पिता गुड्डू सिंह , बाबा दीपनारायण सिंह , नाना लालदीप सिंह , चाचा अखिलेश सिंह , कुमार केश्वम , ललित नारायण सिंह , अजय कुमार सिंह , मुन्ना सिंह , कमलेश कुमार सिंह , अजित सिंह , सुशील सिंह , शम्भू सिंह , रविन्द्र सिंह , अवनीश सिंह , दया ठाकुर , जेडीयू नेता संजय सिंह,पूर्व मुखिया सजावल राम,पूर्व प्रखंड प्रमुख सनिला देवी,मुखिया राजू ठाकुर,कमलेश कुमार यादव,जितेंद्र यादव,भाकपा नेता रामायण सिंह, भरत राय,पूर्व प्रखंड प्रमुख हिमांशु उर्फ गप्पू सिंह,संजू सिंह सहित कई अन्य का नाम शामिल हैं।


मोतिहारी।
मोतिहारी। सुगौली के छपवा तुरकौलिया मार्ग के सुगांव की समीप एक अनियंत्रित ट्रक के ठोकर से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक छपवा से पूजा का सामान खरीद कर घर लौट रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से तीव्र गति से आरही बालु लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे करीब एक घंटा आवामन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समाझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक वर्ग तीन का छात्र था।
इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 28 जुलाई रविवार को दि रेडिएंट पब्लिक स्कूल,सुगौली में अपराह्न 10 बजे प्रारंभ हुआ,जिसमें यूथ/जुनियर/सीनियर कैटेगरी के बालक व बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस चैंपियनशिप का आयोजन पूर्वी चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोशिएशन के तत्वावधान में हुआ,जिसका उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया।इस प्रतियोगिता में बालिकाओं के 35+ किग्रा वर्ग में 57 किलो वजन उठाकर अनन्या कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं 52 किलो वजन उठाकर कानिता कुमारी ने द्वितीय तथा 30 किलो वजन उठाकर राधिका कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिकाओं के 40 किग्रा वर्ग में 38 किलो उठाकर प्रीति कुमारी प्रथम,35 किलो उठाकर कुसुम कुमारी द्वितीय तथा 32 किलो उठाकर सिमरन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों के 40 किग्रा वर्ग में विवेक कुमार 59 किलो उठाकर प्रथम, सूरज कुमार 53 किलो उठाकर द्वितीय तथा धर्मवीर कुमार 46 किलो उठाकर तृतीय स्थान पर रहे, जबकि 49 किग्रा वर्ग में 83 किलो उठाकर सुमन कुमार प्रथम,70 किलो उठाकर शशि कुमार द्वितीय तथा 63 किलो उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 55 किग्रा वर्ग में मेरेलाल कुमार 75 किलो उठाकर प्रथम, नीलेश कुमार 70 किलो उठाकर द्वितीय तथा बब्लू कुमार 55 किलो उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार तथा सचिव मो.रुस्तम आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि इस चैंपियनशिप में जितने खिलाड़ियों ने मेडल्स प्राप्त किया है वे सभी गोपालगंज में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होनेवाले स्टेट वेटलिफ्टिंग यूथ/जुनियर/सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे। वही आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका में सेटू कुमार,हरिओम कुमार, राजनद्न कुमार, नूर आलम , आशीष कुमार रहे, इस कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ.पवन कुमार,लालबहादुर सहनी,धर्मेंद्र तिवारी,मनीष सिंह,रामाकांत सहनी,म.नुरुलहसन,आरिफ एकबाल,प्रशांत कुमार,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा की अध्यक्षता में आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक मे उपस्थित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई।इस क्रम में पोषण ट्रैकर के सभी मानकों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में टीएचआर, सीबीइ तथा लाभुक मोबाईल सत्यापन की प्रविष्टि में आवश्यक सुधार हेतु निदेश दिया गया और अच्छा प्रदर्शन नही करने वाले परियोजना चेतावनी दी गई तथा कार्यों में तेज़ी लाने को बात कही गई। प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना तथा मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि माह जुलाई के अंत तक दोनो योजनाओं में प्रति केंद्र तीन- तीन आवेदनो की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें तथा इसका शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। अपर समाहर्ता ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के संबंध में निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह में महिला पर्यवेक्षिका को 75 केंद्रों का निरीक्षण करना है जिसे सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा में यह पाया गया कि कई परियोजनाओं में महिला पर्यवेक्षिका द्वारा निरीक्षण लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया है। इस पर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया। बैठक मे सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसके बाद पुजारी हैरत में पड़ गए। मामला सुगौली थाना के भटहां टिकुलिया का बताया गया है। जहां शनिवार की रात रामजानकी मठ में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां से अज्ञात चोरो ने छह अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली। सुबह जब मंदिर की पूजारी पूजा करने अंदर गया तो वहां से सभी भगवान के मूर्ति गायब थे। जिसे वे देख हैरान में पड़ गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। धीरे धीरे लोगों की भीड़ जूटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया। घटना के बाबत बताया जाता है कि चोर छत के सहारे अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस दौरान पूजारी मठ के मेन गेट का ताला लगाकर बाहर चबुतरे पर सोये थे। चोरी हुई अष्टधातू मूर्ति वर्षों पूराना बताया गया है। चोरों ने राम, सीता, लक्ष्मण, बावन भगवान सहित छठ का अष्टधातू का मूर्ति चुरा लिया। ग्रामीणों के अनुसार करीब 1967 में बारह हजार में खरीद हुई थी। जिसका मूल्य अभी करीब सात लाख से ज्यादा बताया जाता है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, एसआई अभिनव राज सबल घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। इस संबंध में पुजारी भोला भगत से पुलिस ने पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जूटी है।
Jul 30 2024, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k