सरायकेला ब्रेकिंग एक माल गाडी बेपटरी होने के कारण हावड़ा- मुंम्बई मेल टकराई,कई बोगियां बेपटरी, 2 लोगों की मरने की सूचना, सैकड़ो घायल
रिपोर्ट-विजय कुमार गोप
सरायकेला ब्रेकिंग एक माल गाडी बेपटरी होने के कारण हावड़ा- मुंम्बई मेल टकराई,कई बोगियां बेपटरी, 2 लोगों की मरने की सूचना, सैकड़ो घायल
सरायकेला जिला के खरसावां प्रखंड क्षेत्र में आज तड़के हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.पोटोबेड़ा के समीप पोल संख्या 219 के समीप एक मालगाड़ी बेपटरी हुई थी इसी दौरान टाटानगर की ओर से आ रहे हावड़ा- मुंबई मेल टकरा गई. जिससे हावड़ा मुंबई मेल के चार बोगी छोड़ 18 बोगी बेपटरी हो गई.
इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.रेलवे सूत्र से दो लोगों की मौत की पुष्टि की गयी जिसकी शव बरामद किया गया है.
यह दुर्घटना आज मंगलवार को रात के अंतिम पहर में बताई जा रही है, दुर्घटना किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया. जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया.
घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
इस घटना की सूचना मिलते हीं सभी रेल कर्मी और अधिकारी आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है. इस दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है. रेलवे के बढ़े अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.
डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
अभी नही मिले हैं स्पष्ट आंकड़े
इस दुर्घटना की अभी स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जाता है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी.
इसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की सूचना
जानकारी के अनुसार इस दुर्घटसना में सैकड़ो लोंगो को घायल होने की सूचना है अभी भी पांच यात्री बोगी में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दो लोगों की मरने की अभी सूचना मिली है.
रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. सुरक्षित बचे यात्रियों को विशेष ट्रेन से चक्रधरपुर ले जाया गया है. वहीं घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है. इस हादसे में दो यात्रियों के मौत की सूचना मिल रही है. बताया जाता है की घटना के वक्त दोनों यात्री बाथरूम में थे उन्हें गैस कटर के सहारे बाथरूम से बाहर निकल गया. इधर रेलवे ने चक्रधरपुर से खुलने वाले सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया है. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला के उपायुक्त भी कैंप कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.
राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी के लिए जारी किया हेल्प लाइन
मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा निम्नवत रूप से हेल्पलाइन जारी किया जाता है:-
6204800965
8789080490
Jul 30 2024, 12:31