/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz गंदगी कूड़े के ढेर और जर्जर नालि बनी कस्बे की पहचान सीतापुर
गंदगी कूड़े के ढेर और जर्जर नालि बनी कस्बे की पहचान

रमन वर्मा,महोली सीतापुर / ग्राम पचायत मे निवास करने वाले लोगो को बेहतर सुविधाये दी जाती पानी बिजली सड़क जैसे सुविधाएं प्राथिकता से उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पचांयत मे अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों की पुरी फौज तैनाथ रहती है लेकिन लोगों को इसका लाभ बिल्कुल् नही मिलता लोग सुविधाओं से वँचित है

पिसावां मे साफ सफाई के आभाव से स्वाछ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धजिया।

जैसे कूड़ा गन्दगी से बजबजाती नलियाँ जिससे पनप रहे जहरीले मछर से डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारीयों का प्रकोप फैल रहा जगह जगह गंदगी का अम्बर लगा हुवा है कस्बे वासी गावों से बदतर हालत मे लोग जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । लेकिन अधिकारी अंजान बने हुए हैं कस्बा वासी दिनेस ने बताया की घरो का कूड़ा लोग सड़को पर डाल देते हैं जो उठाया नही जाता कूड़ेदान नही रखे सफाईकर्मी कभी नही आते जिसकी शिकायत अधिकारियो से कई बार की जा चुकी हैं ।

अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही देते संतोष कुमार का कहना हैं की मिश्रीख रोड पर नाली नही हैं जिसकी वजह से मेन रोड पर जल भराव रहता है बिजली पानी की आपूर्ति मे सुधार समेत नियमित कूड़ा उठे और नालिया समय से साफ होती रहे। और नालिया बजबजा रही हैं ।

जगह जगह कूड़े के डेर लगे रहते हैं रास्ते मे कूड़ा फैला राम नरेस ने बताया मेंन् चौराहे पर कोई सफाईकर्मी नही आता नलिया बजबजा रही है बीमारियों का डर बना हुवा है कई बार उच्च अधिकारीयों से शिकायत की जा चुकी है । परंतु अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही दे रहे हैं।

प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक अपने आराध्य देव भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की भोले शंकर से कामना की।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भोले शंकर का जलाभिषेक भी किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल मेले में भक्तों ने आए हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। पवित्र श्रावण मास के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों पर भी विशेष पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई।

सावन मास के द्वितीय सोमवार को हिंदू धर्मावलंबियों ने उपवास रखकर अपने-अपने घरों और मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना की।

सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मंदिर प्रांगण में तैनात रहा और मंदिर परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर नजर रखी गई। नगर के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ धाम, दयालु बाबा, सहित विभिन्न मंदिरों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दंडवत करते हुए भोले शंकर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

चालक व कार की तलाश के लिए शारदा नहर की अथाह पानी को खंगाल रहे गोताखोर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर शारदा नहर पुल के निकट एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर सहित शारदा नहर में रविवार को लापता हो जाने के बाद सोमवार को भी बचाव अभियान कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जारी रहा, एनडीआरएफ टीम के साथ कोतवाली प्रभारी स्वयं भी चालक व लापता, कार की तलाश हेतु शारदा नहर की अथाह पानी को खंगाल रहे हैं समाचार लिखे जाने तक चालक व कार का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

ज्ञातव्य है कि रविवार को ग्राम पोंगलीपुर पुल के निकट नहर पटरी मार्ग पर लखीमपुर की तरफ से नसीम पुत्र यूसुफ 45 वर्ष व उसका दोस्त सगीर पुत्र बाबू 35 वर्ष निवासी बुद्धी पुरवा थाना निघासन जनपद खीरी लहरपुर आ रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में गिर गई जिसमें सगीर बच गया था जबकि, चालक नसीम व कार शारदा नहर के लगभग 16 फुट गहरे पानी में समा गई थी । रविवार को गोताखोरों व एन डीआर एफ टीम की सहायता से नहर में कार व चालक की तलाश की गई थी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था, सोमवार को भी एनडीआरएफ टीम व कोतवाली प्रभारी ने स्वयं खोज अभियान का मोर्चा संभाला परंतु समाचार लिखे जाने तक लापता कार वा चालक कुछ पता नहीं चल सका था।

*सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सदस्यों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध*

सीतापुर - सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जूनियर इंजीनियर के विभिन्न सेवा संबंधी प्रकरणों को वर्षों से लंबित रखने व जूनियर इंजीनियर संवर्ग के प्रति दोषपूर्ण बर्ताव के विरोध में प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई विभाग एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के विरुद्ध आंदोलात्मक कार्यक्रम करते हुए सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ उत्तर प्रदेश की जनपद सीतापुर इकाई के सदस्यों ने शनिवार तक काला फीता बांधकर विरोध जताया।

शनिवार को अपनी मांगे पूरी करने एवं सेवा संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु सदस्यों ने सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री प्रदेश सरकार को पोस्टकार्ड लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कार्यक्रम में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतिभा किया।

*महिल ने पति और ससुराल वालों पर लगाय प्रताड़ित करने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर निवासिनी सुमैया पत्नी इरफान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उसकी शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व इरफान निवासी ग्राम गोरिया प्रहलादपुर के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं, मेरे पति इरफान, सास किस्मतन, देवर इमरान, रिजवान इमरान की पत्नी नगमा, शाबान व नसरीन आदि मेरा गुजर बसर नहीं करते हैं और मेरा सारा जेवर अपने पास रख लिया है तथा मारते पीटते व जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

सुमैया ने आरोप लगाया है कि 15 दिन पूर्व मुझे मेरे पति ने तलाक दे दिया और ससपराल वालों ने मुझे घर से भगा दिया। इस समय मैं अपने मायके ग्राम भदेवा थाना थानगांव पिता सगीर खान के यहां रह रही हूं। सुमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति और दहेज मिलने के लालच में मुझे छोड़कर दूसरा विवाह करना चाहता है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*जल जीवन मिशन के तहत शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय विकासखंड में शनिवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिक्षा भारती लखनऊ द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य प्रशिक्षक सतीश कुमार बाजपेई एवम राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षकों को हर घर जल देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनाई गई टंकी से लोगों को स्वच्छ पर जल हेतु कनेक्शन दिए गए हैं उसके प्रयोग के लिए जागरूक किया।

प्रशिक्षकों ने बताया कि लीवर में बीमारी का प्रमुख कारण अशुद्ध पानी है। प्रशिक्षकों ने कहा कि आमतौर पर लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण तमाम बीमारियां फैल रही हैं, उबला पानी और आरओ का पानी तो आम आदमी नहीं पी रहा है, इसलिए गहराई से पानी उपलब्ध कराने वाली टंकी के पानी का प्रयोग करें तथा समाज में लोगों को शुद्ध पेयजल के प्रयोग के लिए जागरूक करें। प्रशिक्षकों ने सभी से जल जीवन मिशन से संबंधित जो ग्राम पंचायत में आम जन को पानी प्राप्त होने वाला है उसके ही प्रयोग के लिए जागरूक किया जिससे आने वाले समय में बीमारियों से निजात पाई जा सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी, मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी, जिला कॉर्डिनेटर डा .सुनील कुमार वर्मा, अनुराग बाजपेई, कोआर्डिनेटर संतोष कुमार, कोआर्डिनेटर पार्वती देवी आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, प्रशिक्षण में 138 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

*कांवडियों का पहला जत्था छोटी काशी के लिए रवाना*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- कांवडियों का पहला जत्था भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। कस्बा सकरन से शनिवार की सुबह आठ बजे कांवडियों का पहला जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। सुबह शिव भक्तों ने क्षेत्र के लालूपुरवा स्थित त्यागी बाबा कुटी के पास किवानी नदी से अपनी कांवडों में जल भरा, उसके बाद गाजे बाजे के साथ छोटी काशी के लिए रवाना हुए।

कांवडिया डीजे, ब्रासबैंड व भगवान की झांकियों के साथ नाचते गाते हर -हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाते चल रहे थे । कांवडियों को कस्बे के मुख्य चौराहे पर परशुराम जायसवाल,रिंकू नाग द्वारा पुष्प वर्षा की गयी उसके बाद कांवडियों को जलपान कराया गया

कांवडियों का पहला पडाव लहरपुर के शारदा सहायक नहर के 26 नम्बर पुल पर रात्रि विश्राम होगा। उसके बाद रविवार को लखीमपुर के फरधान में शिवभक्त रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह सभी शिव भक्त छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड परसेंडी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

ट्रेनर कमल वर्मा, शिव वर्मा, कोऑर्डिनेटर हरि नाम व अमित कुमार ने जल संरक्षण एवं जल के सही प्रयोग व जल के महत्व की जानकारी देते हुए हुए कहा कि, जल हमारे जीवन के लिए आवश्यक है इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि जल का संवर्धन अवश्य करेंऋ प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रशिक्षण में मानक के अनुरूप भोजन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

शुक्रवार को

100 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों की आपस में हुई भिड़ंत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बारिश के चलते ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में गौवंशीय पशुओं के नगर में आने से वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों की आपस में हुई भिड़ंत में एक सांड़ के पेट में नल घुस जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजाशाह चौराहा स्थित नहर कॉलोनी के निकट सड़क पर बृहस्पतिवार देर शाम दो सांड आपस में भिड़ गए और लड़ते-लड़ते एक सांड सड़क के किनारे लगे नल पर जा गिरा जिससे नल उसके पेट में घुस गया रात भर उसी हालत में सांड वहीं पडा रहा । सुबह होने जब लोग जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने सांड के पेट में नल घुसा हुआ देखा, देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ,स्थानीय लोगों ने प्रयास कर सांड के पेट से नल को निकाला गया और सांड के घायल होने की सूचना पशुपालन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक रामकृष्ण वर्मा एवं भारतेंदु वर्मा की टीम ने घायल सांड का उपचार किया उन्होंने बताया कि, घायल सांड की निगरानी की जा रही है।

पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कल्याणपुर में पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर कल्याणपुर में सभी विद्युत लाइन पुरानी एवं जर्जर है ।

जिसके चलते आए दिन तार टूट कर गिर रहे हैं, क्षेत्र के ग्रामीण बद्री पसाद, मेराज, अयूब, दिवाकर, संजय, अरुण, डॉ अभिषेक, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि,विद्युत लाइन लगभग 60 वर्ष पुरानी है अभी तक यहां की विद्युत लाइन के तार नहीं बदले गए हैं जबकि सभी जगह पर तारों को बदलकर केबिल डाल दिया गया है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिनव शुक्ला ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते अधिक लोड पडने से तार टूट कर गिर जाते हैं, शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबिल डाल दी जाएगी।