कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का BJP पर तीखा प्रहार
रायपुर- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने राज्यपाल रमेश बैस को लेकर बयान देते हुए भाजपा पर तीखे आरोप लगाए हैं। उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा में गुटबाजी बहुत अधिक है। उन्होंने विधानसभा में भी गुटबाजी स्पष्ट दिखाई देने की बात कही। उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि अगर रमेश बैस एक्टिव पॉलिटिक्स में वापस आते हैं, तो भाजपा में एक और गुट का जुड़ना तय है।
नए राज्यपाल से रुके हुए आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने के सवाल पर उमेश पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आरक्षण विधेयक जो राजभवन में रुका हुआ है, वह विधानसभा में सर्वसम्मति से पास होने के बावजूद रुका हुआ है। मेरा आरोप भाजपा पर है कि उन्होंने केंद्र के कहने पर इसे रोका था। जब तक भाजपा केंद्र में है, मुझे नहीं लगता कि यह आरक्षण बिल पास होगा।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के बयान पर कि पूर्व सरकार के 5 साल में कोई काम नहीं हुआ, उमेश पटेल ने पलटवार करते हुए कहा, “किरण सिंह देव का चश्मा बदलना पड़ेगा। 5 साल में जनता ने हमको विपक्ष में बैठाया, लेकिन काम के मामले में बहुत कुछ हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी काम जल्दी से जल्दी किए हैं। मुझे लगता है, 5 साल में बहुत काम हुए हैं।”
भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हम पर लगाए कई आरोप
दक्षिण में उपचुनाव को लेकर विधायक उमेश पटेल ने कहा कि “हम लोग अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी। पिछले 7 महीनों में लोगों में निराशा देखने को मिल रही है, व्यापारियों में भी निराशा है। भाजपा ने कर्ज का आरोप लगाया था, लेकिन अब वे खुद कई गुना ज्यादा कर्ज ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हम पर कई आरोप लगाए और उस समय युवाओं को भड़काया गया कि भाजपा सरकार आएगी तो नौकरी मिलेगी। अब लोग सच्चाई से अवगत हो रहे हैं और आम लोगों में निराशा फैली हुई है। इसका सीधा फायदा हमें मिलेगा।”

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने राज्यपाल रमेश बैस को लेकर बयान देते हुए भाजपा पर तीखे आरोप लगाए हैं। उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा में गुटबाजी बहुत अधिक है। उन्होंने विधानसभा में भी गुटबाजी स्पष्ट दिखाई देने की बात कही। उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि अगर रमेश बैस एक्टिव पॉलिटिक्स में वापस आते हैं, तो भाजपा में एक और गुट का जुड़ना तय है।
रायपुर- मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां इसी तरह जारी रहने की संभावना है. वहीं, इसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की दौर जारी रहेगा।
रायपुर- खाद्य मंत्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ पहुंचकर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत तीन ग्रामीणों आत्माराम साहू, रामकुमार ध्रुव एवं राकेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर तीनों मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रूपए अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की।
रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री माथुर को राज्यपाल पद पर नियुक्ति की बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने बातचीत के दौरान श्री माथुर के अनुभव और नेतृत्व की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी नियुक्ति से सिक्किम के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
रायपुर- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आज रविवार को सरगुजा जिले के प्रवास पर रहीं। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल हुईं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। श्रीमती ठाकुर ने अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने सबसे पहले सखी वन स्टॉप सेंटर दर्रीपारा का निरीक्षण कर महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से घर-परिवार से बिछड़े महिलाओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए जरूरी पहल करने को कहा। संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक 315 परिवारों को जरूरी परामर्श देकर टूटने से बचाया गया है।



रायपुर- क्रीड़ा भारती प्रान्त का 2 दिवसीय क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 27 व 28 जुलाई को राम मंदिर परिसर भरत भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य 12 जिलों के क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक वीरेन्द्र देशमुख व सुधीर राजपाल थे. 
कोरबा- कटघोरा के खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि डॉ. रूद्रपाल को बिना उचित कारण हटाना अनुचित है और यह उनके मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम है.
रायपुर- देश में छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान सहित 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति ने रामेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने के लिए बधाई दी और उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया है.
कवर्धा- श्री रामलला दर्शन अयोध्याधाम योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले के 71 श्रद्धालुओं का दल चार दिवसीय यात्रा पूर्ण कर आज वापस जिले में लौटा आया। श्रद्धालुओं के दल का जिला पंचायत प्रांगण में तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान कैलाश चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Jul 28 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k