भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात बैनर, पोस्टर लगाकर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का किया आह्वान
चाईबासा : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात मनोहरपुर के जराईकेला, छोटानागरा ओपी थाना क्षेत्र बैनर और पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया हैं । इस घटना से लोगों में दहशत उत्पन्न हैं। बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सलियों का 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह शुरू हों गया है।
जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शनिवार कि रात मनोहरपुर के जराईकेला ओपी थाना क्षेत्र के पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव और मनोहरपुर जराईकेला के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में बैनर पोस्टरबाजी की है। साथ ही नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है।इसमें नक्सलियों ने आदिवासी भाषाओं में पोस्ट लगाया हैं।
नक्सलियों ने लगाए गए बैनर में 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ मनाने की बात कही है। जबकि पोस्टरों में माओवादी छापामार युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करने, अनावश्यक नुकसान को कम करने और गुरिल्ला युद्ध में विजयों के अनुपात को बढ़ाने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है।इस घटना से आस पास गांवों में दहशत फैल गई है। पुलिस पोस्टर बैनर जप्त कर जांच में जुट गई है, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Jul 28 2024, 16:46