/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल चौधरी सराय चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करके चौराहे को श्री कल्कि चौक घोषित करने की उठी मांग Sambhal
संभल चौधरी सराय चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करके चौराहे को श्री कल्कि चौक घोषित करने की उठी मांग

सम्भल । भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने संभल नगर में स्थित चौधरी सराय चौराहे को श्री कल्कि चौक नाम देने तथा चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई है।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने वाकायदा आज उप जिलाधिकारी संभल को एक ज्ञापन सौंप कर उनसे बताया कि संभल की पहचान भगवान श्री कल्कि से ही है। संभल में श्री कल्कि विष्णु मंदिर के अतिरिक्त यहां किसी मार्ग चौराहा या बस्ती का नामकरण भगवान श्री कल्कि विष्णु के नाम से आज तक नहीं हो सका। यह संभल का दुर्भाग्य है।

भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल नगर में दो चौराहे नगर के प्रवेश द्वार माने जाते हैं। चौधरी सराय चौराहा तथा चंदौसी चौराहा। इनमें से किसी एक चौराहे पर भगवान श्री कल्कि विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जानी अति आवश्यक है जिससे संभल की विशेष पहचान बन सके। उन्होंने बताया कि जैसे भगवान श्री राम से अयोध्या की तथा भगवान श्री कृष्ण से मथुरा की पहचान है ठीक उसी प्रकार भगवान श्री कल्कि विष्णु से संभल की पहचान है। ऐसे में शासन एवं प्रशासन स्तर से चौधरी सराय अथवा चंदौसी चौराहे का जीर्णोद्धार करते हुए चौराहे का नाम श्री कल्कि चौराहा घोषित करके वहां श्री कल्कि विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।

समिति के जिला सह मंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल ऐतिहासिक आध्यात्मिक और पौराणिक शहर है। यहां की आध्यात्मिक कीर्ति पताका भगवान श्री कल्कि के नाम से फहर रही है। उन्होंने यथाशीघ्र संभल के किसी भी चौराहे पर भगवान श्री कल्कि प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग की। भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में समिति के जिला सह मंत्री सुबोध कुमार गुप्ता, जिला बौद्धिक प्रमुख अतुल कुमार शर्मा, जिला लेखा प्रमुख सत्यवीर पाल, जिला कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर, दुर्वेश सैनी, जीतपाल यादव, उमेश सैनी,रोहित कुमार आदि ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने श्री कल्कि प्रतिमा स्थापना को लेकर इतिहास संकलन समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।

ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब

सम्भल । जेई की हठ धर्मिता के चलते सैंडा उर्फ सेहरा के बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन बीआर एस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्राम केशवपुर मंडी में एक महीने से ट्रांसफॉर्म खराब है शिकायत के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है पत्रकार साथी पहुंचकर कवरेज करने का कष्ट करें।

बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा नेता को मारी गोली, गंभीर
(संभल): उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर शनिवार की रात साढ़े 10 बजे चंदौसी आते समय भाजपा  एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को मंझावली-चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल भाजपा नेता को चंदौसी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया।
नगर के मोहल्ला लोधियान निवासी प्रेमपाल पुत्र किशन लाल भाजपा एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष है।

शनिवार रात साढ़े 10 बजे वह बहजोई में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में मझांवली-चंदौसी मार्ग स्थित सैनिक चौराहे पर एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर एक हमलावर ने भाजपा नेता के ऊपर गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से भाजपा नेता घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद हमलावर भाग गए। सूचना पर थाना बनियाठेर व चंदौसी कोतवाली की पुलिस भी मौके पर आ गई। जिसके बाद पुलिस अपने वाहन से घायल भाजपा नेता को सीएचसी लेकर आई। जहां चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भाजपा नेता के भांजे क्षितिज ने बताया कि उसकी मामी मीना देवी का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुम्हारे मामा को किसी ने गोली मार दी है। जिसके बाद भांजा मौके पर पहुंचा। जब तक पुलिस चंदौसी सीएचसी ले आई थी।
*संभल एआरटीओ कार्यालय पर कार्रवाई की बार एसोसिएशन ने की सराहना*

संभल- संभल बार एसोसिएशन संभल की एक अति आवश्यक बैठक ई लाइब्रेरी कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार गुप्ता एवम संचालन डा अमित कुमार उठवाल ने किया बैठक मैं बोलते हुए डा. अमित कुमार उठवाल ने कहा कि पूर्व में बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी सहित शासन एवम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि उपनिबंधक कार्यालय एवम ए.आर.टी.ओ. कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के जरिए जनता का खुला शोषण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई। जिसपर आज जिलाधिकारी और एसपी महोदय के नेतृत्व में दोनों कार्यालयों छापेमारी की गई। जिसमें कई दलालों को भी हिरासत में लिया गया यह कार्रवाई प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है। इससे भ्रष्टाचार की कमर टूटेगी।

अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी को अतिशीघ्र संभल तहसील के कार्यालयों एवम न्यायालयों का भी औचक निरीक्षण करके इन कार्यालयों में व्याप्त भरष्टाचार पर भी कार्यवाही करने कष्ट करें। साथ ही हर माह विभिन्न कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करके सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने का प्रयास करें। अन्य सदस्यगण ने भी जिलाधिकारी महोदय की कार्यवाही के सराहना की।

बैठक में मुख्यरूप से देवेंद्रपाल ,शरद भारद्वाज,प्रकाशवीर सिंह, राजीव भटनागर, शादाब बिन मुस्तकीम, मोह जफर, सचिन चौहान, नीतू सिंह सैनी,अजेंद्रपाल सिंह, मुनेश शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

*पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक, 15 परिवारों को मिलाया गया*

संभल- पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया।

कुल 67 पत्रावली सुनकर 22 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 15 परिवारों को मिलाया गया एवं 6 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होंने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई एक पत्रावली पर विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई।

इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव सीमा आर्य कंचन महेश्वरी बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता तथा उपनिरीक्षक मनोहर लाल ओमप्रकाश कांस्टेबल नूतन रश्मि गहलोत उषा एवं शहजाद मलिक आदि उपस्थित रहे।

*जानें क्यों डीएम की जनता कर रही वाहवाही*

महबूब अली

संभल- “डीएम हो तो राजेंद्र पैंसिया जैसा हो”संभल की जनता बार-बार ये कह रही है।डीएम के एक फैसले से आम लोगों को बड़ी बड़ी राहत मिली है।

दरअसल, जनपद सम्भल को लेकर डीएम ने ठानी है- दलालों पर नहीं होगी कोई मेहरबानी। भ्रष्टाचार मुक्त सम्भल करने की ठानी। इसीलिए आज आरटीओ ऑफिस में अचानक छापा मारा। डीएम को देख दलालों में भगदड़ मच गई। तीन लोग भागने में कामयाब रहे।

मंडी किशन दास सराय को संभल शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल शहर के बचपन प्ले स्कूल संभल की तरफ से डायरेक्टर इंजीनियर अमित पवार ने संभल विधायक इकबाल महमूद के प्रतिनिधि श्रीमान सोहेल इकबाल को एक ज्ञापन शेर खान सराय एवम मंडी किशन दास सराय को संभल शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जोकि टीले वाला रोड भी कहा जाता है के जल्द सड़क निर्माण हेतु सौंपा गया। जिसमें भारी संख्या में मंडी किशन दास सराय एवं शेर खान सराय के लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कमर अब्बास, अकबर, वसीम , सलेम, शमशाद, कन्नू, साई, हफीश भाई, कादिर, छोटा आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया

संभल आलम सराय शहर कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस का स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों पर अंग्रेजों के द्वारा अत्याचार होते थे उस समय एऔ हयुम नामक एक अंग्रेज के द्वारा कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई तथा कांग्रेस के द्वारा भारतीयों पर किया गया।

अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की और उन्हें न्याय दिलाने का काम किया आज ही के दिन हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा कारगिल पर विजय प्राप्त हुई

इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद अमर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी तथा बाद में कांग्रेस का झंडा फहराकर कांग्रेस का स्थापना दिवस भी मनाया।

इस अवसर पर दाऊद पाशा, आरिफ तनवीर, आरिफ तुर्की, सलमान तुर्की, अकील अहमद, मौअजजम हुसैन, डॉक्टर सलाउद्दीन, सुभानी, शफी सैफी, खदीजा बेगम, फाजिल अंसारी, उरवा तुर्की, रईस मसूदी, इफ्तेखार कुरैशी, फिरासत अली, मोहम्मद उमर, मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया

संभल आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया द्वारा सम्भल तहसील में स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की साफ सफाई एवं सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया तथा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए संबंधित को दिशा निर्देशित किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज संभल का निरीक्षण किया।वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत कोतवाली संभल में ताजियादरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभाग किया। पारंपरिक तरीके से मोहर्रम एवं ताजिया उठाने के कार्य अच्छी तरह संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ताजियादारों को सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को हमारे जनपद में अच्छी तरह मनाया गया और जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अगर त्यौहार को आपसी समन्वय के साथ मनाएं तो त्यौहार खुशनुमा एवं शांतिपूर्ण संपन्न होता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन ( भारत राष्ट्रीय सेवक संघ ) द्वारा किए गए पद वितरण

सम्भल । ग्राम चमरौआ में भारतीय किसान यूनियन (बी.आर.एस.एस.) द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना द्वारा कुलदीप शर्मा को युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मास्टर राजवीर सिंह को जिला संरक्षक, कामेन्द्र चौधरी को जिला अध्यक्ष, सतवंत सिंह उर्फ मिंकू चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, सेवक सैनी को ग्राम अध्यक्ष चमरौआ एवं वरुण शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष संभल नियुक्त किया गया ।

संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि वह पहले भाकियू शंकर में युवा जिला अध्यक्ष संभल के पद पर थे । अब उनका शंकर संगठन से कोई लेना-देना नहीं है ।अब भारतीय किसान यूनियन ( बी.आर.एस.एस. ) में जिला अध्यक्ष पद पर हैं ।सुरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, सरदार, गुरुवचन सिंह, अरुण चौधरी, दिनेश शर्मा, छोटे सिंह, रवि शर्मा, राहुल गुर्जर, पुलकित गुप्ता, डॉ आजम, रामप्रसाद सैनी, मो. नाजिम, मीनाक्षी, रेशु, राजवती आदि लोग उपस्थित रहे ।