/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz दंपती में विवाद के बाद पत्नी की मौत, पति पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में कराया था भर्ती Begusarai
दंपती में विवाद के बाद पत्नी की मौत, पति पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में कराया था भर्ती

बेगूसराय में एक पति पर मामूली विवाद में पत्नी को पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के मुसहरी टोला की है‌। मृतका की पहचान मनीष कुमार राय की पत्नी खुशबू देवी (30) के रूप में की गई है।

पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहाड़ी गाछी निवासी मनीष राय करीब तीन वर्ष पहले फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलापुर मुसहरी टोला में जमीन खरीद कर बस गया था। तभी से दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।

इसी विवाद के दौरान बीती रात मनीष ने अपनी पत्नी खुशबू देवी की पिटाई कर दी। मारपीट की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अधमरे स्थिति में बेहोश खुशबू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज इलाज के दौरान खुशबू देवी की मौत हो गई।

घटना के बाद पति मनीष कुमार राय फरार हो गया है। मौत की सूचना मिलते ही पहुंचे फुलवरिया थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई होगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ग्राम चौपाल में परिवार नियोजन के उपाय तथा आयुष्मान कार्ड के निर्माण को लेकर बीसीएम ने दी जानकारी

बेगूसराय जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमlल के अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के शालिग्रामी ग्राम मैं चौपाल लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार तथा काउंसलर मुकुंद रंजन सिंह स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से साझा किया आगे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार ने कहा कि अभी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थाई साधन के लिए महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के बारे में वृहद रूप से बताया गया तथा अस्थाई साधन के लिए मला- एन, छाया, इजी पिल्स' अंतरा आदि से गर्भवती होने इस समस्या कम की जा सकती है मुख्य रूप से नव दंपति को पहले 2 साल तक कोई बच्चा ना हो तथा दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर सही समय पर शादी तथा "बच्चे दो ही अच्छे "के बारे में उन्होंने बताया बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमlल अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है

 जो प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में भीएलईडी के द्वारा बनाया जा रहा है यह कार्यक्रम 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चल रही है इसमें राशन कार्ड में अंकित जिनका भी नाम है अपने संबंधित पंचायत के भीएलई के पास जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते उक्त संबंध में आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक सहायक तथा बी एल आई को प्रशिक्षण भी दिया गया ट्रेनर के रूप मेंBM&E बृजेश कुमार उपस्थित थे परिवार नियोजन की विधि स्थाई और अस्थाई दोनों ही निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है

 लाभार्थी स्वेच्छा से मन मुताबिक किसी भी उपाय को संबंधित टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बास्केट का चॉइस मैं से कुछ भी परिवार नियोजन से संबंधित उपाय अपना सकते हैं जो जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है ग्राम चौपाल में चर्चा करते हुए आगे बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा एएनएम से भी परामर्श ले सकते हैं

 उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया मौके पर पंचायत प्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य आशा फैसिलिटेटर मिंटू कुमारी आशा रंजू कुमारी संबंधित क्षेत्र की आशाएं तथा सैकड़ो महिलाएं योग्य दंपति उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में मां के सामने बंदूक के नोक पर बेटी को उठा ले गए बदमाश, कार से आए थे 4 लोग

बेगूसराय : जिले में एक लड़की का उसके घर से उसकी मां के सामने अपहरण कर लिया गया है। मां पर पिस्टल तानकर अपराधी लड़की को घसीटते हुए कार में ले गए। बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में इस किडनैपिंग को अंजाम दिया गया है।

लड़की की मां और भाई का कहना है कि बीते 2 महीने से ऋषिकेश नाम का एक लड़का उसे तंग कर रहा था। बात करने के लिए फोन करता था। इसके बाद बहन ने नंबर बदल लिया था। उसने प्रपोज भी किया था, लेकिन उसने प्रपोजल को ठुकरा दिया था। शुक्रवार को 4 लोग उसे घर से उठाकर ले गए।

अपहृत छात्रा ने जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को वो अपनी मां के साथ घर के बगल में गोशाला में थी। मवेशियों को चारा दे रही थी। इसी दौरान करीब 4 बदमाश आए। मां पर बदमाशों ने बंदूक तान रखी थी।

घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है। पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छात्रा मध्य प्रदेश से जीएनएम कर रही है। वह थर्ड ईयर की छात्रा है। करीब छह महीने पहले उसने बेगूसराय के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करना शुरू किया।

भाई ने बताया कि घर से साइकिल पर सवार होकर बेगूसराय आती-जाती थी। मटिहानी का एक युवक रास्ते में रोककर उससे बात करने की कोशिश करता था, उसके नंबर मांगता था। पर छात्रा उसे इग्नोर करती थी।

परेशान होकर छात्रा ने अपना नंबर बदल लिया थी, जिसके बाद वो मां के नंबर पर फोन करता था। किसी और के फोन उठाने पर बहाने से काट देता था। घटना के बारे में भाई ने बताया कि बहन, मां के साथ ही। पहले बाइक से 2 लोग आए। 5-10 बाद एक कार से कुछ लोग आए, राउंड लगाकर चले गए। थोड़ी देर बाद फिर लौटे और मेरी बहन को उठाकर कार में ले गए।

छात्रा के ना कहने के बाद भी ऋषिकेश रास्ते में तंग करता था। जिससे परेशान परिजनों ने छात्रा को अस्पताल भेजना छोड़ दिया। छात्रा के पिता ने आरोपी लड़के के परिजनों से इसकी शिकायत भी की थी।

परिजनों का कहना है कि ऋषिकेश शराब कारोबारी है। हथियार सहित अन्य असामाजिक कार्य में लिप्त रहता है।

घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत थाने को दी, लेकिन थाना की पुलिस नहीं पहुंची। परिजनों ने जब वरीय पदाधिकारी को सूचना दी तो करीब दो घंटे बाद थाना की पुलिस पहुंची और सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंचे।

डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। ऋषिकेश कुमार घर के आसपास बराबर आता-जाता था। मामले का सत्यापन करते हुए लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय में 20 लाख का विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय : मद्य निषेध विभाग बेगूसराय की टीम ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। मद्य निषेध विभाग को यह सफलता खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में मिली है। पकड़े गए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

मद्य निरीक्षक-सह-मंझौल उत्पाद थाना प्रभारी राम विनय सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर के आसपास शराब की बड़ी खेप कंटेनर से मंगाई गई है। सूचना मिलते ही विशेष टीम जब गोपालपुर में गड़ेड़ी बहियार जाने वाले ग्रामीण सड़क पर अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के पास पहुंची तो वहां ढ़ेर सारे कार्टून उतारे गए थे।जबकि एक कंटेनर लगा हुआ था।

टीम को देखते ही अन्य लोग भाग गए। लेकिन कंटेनर चालक पंजाब निवासी सुखदेव सिंह और खलासी दिल्ली निवासी निशांत रोहिल्ला को खदेड़ कर पकड़ा गया। 300 से अधिक कार्टून में 2000 लीटर ब्लैक डॉग ब्रांड का शराब बरामद किया गया है। 

कंटेनर में आगे पीछे बच्चों के लिए खाने वाला नमकीन का पैकेट कार्टून में रखा हुआ था। जबकि बीच में शराब का कार्टून रखा गया था। शराब मंगाने वाले माफिया की पहचान की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों को रांची में माल लोड कर कोडरमा, नवादा के रास्ते समस्तीपुर भेजा गया था। समस्तीपुर पहुंचने के बाद चालक को माल अनलोड करने वाले जगह का लोकेशन दिया गया। इसी लोकेशन के आधार पर चालक और खलासी यूपी नंबर का डाक पार्सल लिखा कंटेनर लेकर गोपालपुर पहुंचा और अनलोड किया जा रहा था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में कार-ऑटो की भीषण टक्कर में 5 की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हादसा*

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज मंगलवार की सुबह ऑटो और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सभी ऑटो सवार हैं। वहीं कार में बैठे 3 लोग घायल हैं। हादसा NH-31 फोरलेन पर थाना क्षेत्र के बीहट रतन चौक के पास हुआ। घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग हाथिदह से बेगूसराय आ रहे थे। एक ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 5.30 बजे रतन चौक के पास स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे के बाद लोगों के शव ऑटो में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शी चंदन कुमार झा ने बताया कि दोनों गाड़ी एक ही साइड से आ रही थी। ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे से कुछ दूर पहले कार ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं कर पाया। इसके बाद गुस्से में उसने गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे कार ऑटो से टकरा गई। ऑटो में बैठे बबूल शर्मा ने बताया ने ऑटो में सफेद कार ने ठोकर मार दी। हम आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे। दिल्ली से हम ट्रेन से आए थे। सारी सवारी अलग-अलग थी। विक्रमशीला ट्रेन से आए थे। ऑटो में 11 लोग सवार थे। इसमें से किसी को पहचानते नहीं थे। 4 बजे के करीब ट्रेन स्टेशन पर आई थी। बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरुक करने ने लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

बेगूसराय : परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर जन जागरूकता हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल के द्वारा एक सारथी रथ निकाल गई। जिसमें योग्य दंपति को उत्प्रेरित करने हेतु विभिन्न अस्थाई साधनों के सामग्रियों के साथ-साथ हैंड बिल सहित प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। बताया गया कि यह पखवाड़ा 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगी जिसके जागरूकता के लिए यह रथ चलाया जा रहा है।

यह सारथी रथ क्षेत्र में जा-जाकर सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से योग्य दंपति को उत्प्रेरित करेगी तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। जगह-जगह चौक चौराहे पर इस गाड़ी को लगाकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से नुक्कड़ सभा के माध्यम से उक्त परिवार नियोजन संबंधी जागरूक किया जाएगा। 

परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु लाभार्थी को मुफ्त में ऑपरेशन के साथ दवा मुफ्त में दी जाएगी तथा क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन राशि हेतु लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण में ₹2000 तथा पुरुष नसबंदी में ₹3000 अंतरा मैं ₹100 दिया जाएगा। 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया के द्वारा बताया गया कि उक्त पखवाड़ा का लाभ सभी जनमानस उठाएं तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने में मदद करें। 

मौके पर डॉ रवि रंजन, डॉ इंदु कुमारी ,स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी ,बीसीएम रतन कुमार ,काउंसलर मुकुंद रंजन सिंह, पीएमडब्ल्यू नागेंद्र कुमार ,डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार ,आशा फैसिलिटेटर रेणु कुमारी, आशा फरजाना खातून ,आशा देवी ,तथा उक्त क्षेत्र के सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अफ्रीका में बंधक बेगूसराय के अमित समेत 5 लौटे भारत, सुनाई आपबीती

बेगूसराय : अफ्रीका के इथोपिया में करीब 2 माह से बंधक बने यूपी-बिहार के 20 लोगों के भारत लौटने का सिलसिला जारी है। आज सुबह बेगूसराय के अमित कुमार पाठक इथोपिया से रिहा होकर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ सीवान के संजय यादव, गोरखपुर के विनोद मौर्य, कुशीनगर के सुधीर पाठक और देवरिया के अमरलाल प्रसाद प्लाइट से मुंबई पहुंचे। उनका दिल्ली का टिकट नहीं था।

अमित कल सोमवार को शाम तक अपने घर बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव पहुंचेंगे। उन्हें अपने घर तक आने के लिए 50 हजार रुपए खर्च करने पड़े। बंधक बनाने वाली कंपनी यीशु पीएलसी ग्लैन ने तीन महीने का मजदूरी 2400 डॉलर नहीं दिया। अबतक सात लोग वहां से लौट चुके हैं।

दिल्ली उतरते ही अमित कुमार पाठक ने कहा है कि मैं अपने वतन वापस आ गया हूं, दिल्ली पहुंचा हूं। अमित ने बताया कि हम पांच लोग कल इथोपिया से रवाना हुए, जबकि दो दिन पहले सिवान के राजकुमार यादव और गोपालगंज के राममणि यादव आ चुके हैं।

वहां उत्तर प्रदेश स्थित देवरिया के अजय सिंह, दिनेश मिलन, कुशीनगर के नागेन्द्र गुप्ता, मुन्ना कुमार यादव, महाराजगंज के दुर्ग विजय मौर्य, प्रयागराज के सूरज यादव, जौनपुर के विपिन सिंह और बिहार से छपरा के विजेन्द्र कुमार राय, रोहित कुमार, गोपालगंज के बैरिस्टर सिंह, सीवान के शम्भू कुमार भगत, शिवहर के शंकर कुमार और हिमाचल प्रदेश के सुरेन्द्र कुमार भारत आने की प्रतीक्षा में रुके हुए हैं। यह लोग भी जल्द ही आने वाले हैं, जिसकी लगभग सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है।

दरअसल बेगूसराय के अमित कुमार पाठक सहित बिहार और यूपी के 20 लोग 15 दिसंबर 2022 को एक एजेंट के जरिए रोजगार के लिए इथोपिया गए थे। वहां सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, करीब तीन महीने पहले काम करने वाली कंपनी में एक हादसा होने के बाद सभी लोग डर गए और अपने घर जाने की मांग करने लगे। इसके बाद कंपनी ने सभी का वीजा पासपोर्ट रख लिया था। दो महीने पहले इन लोगों को एक कैंपस में बंद कर बंधक बना लिया था।

जानकारी मिलने के बाद अमित के भाई मुकेश कुमार पाठक सहित अन्य के परिजनों ने 14 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित स्थानीय सांसदों और अधिकारियों को आवेदन दिया था। स्ट्रीट बज ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो ह्यूमन राइट्स अंब्रेला फाउंडेशन के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने इस पर पहल की।

मामले की जानकारी इथोपिया स्थित भारतीय दूतावास को दी गई। उसके बाद दूतावास में तुरंत बंधक बने सभी लोगों से संपर्क किया और इन लोगों का जॉब एग्रीमेंट कैंसिल करने के साथ-साथ सभी का पासपोर्ट और वीजा वापस दिलवाया। पासपोर्ट और वीजा मिलने के बाद सभी क्रमबद्ध लौट रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद जिला कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया पार्टी का 28वां स्थापना दिवस

बेगूसराय: शहर के नौरंगा पुल स्थित राजद कार्यालय मे पार्टी का 28 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिलाध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। 

स्थापना दिवस समारोह में सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रखंड प्रधान महासचिव ,जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला सचिव, जिला कार्यकारिणी के सदस्य ,सभी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय जिला अध्यक्ष ,बेगूसराय राजद सभी प्रकोष्ठ के जिला के प्रधान महासचिव ,पार्टी के वरिष्ठ नेता ,पार्टी की समर्पित साथियों ने स्थापना दिवस समारोह में भाग लिए। 

कार्यक्रम का आरंभ पार्टी का झंडोत्तोलन एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा केक काटकर किया गया।  

सभी उपस्थित साथियों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहित यादव ने कहा देश का बल राष्ट्रीय जनता दल, गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल, छात्रों का दल राष्ट्रीय जनता दल, बेरोजगारों का रोजगार राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेजुबानों की जुबान, माननीय लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया था। पार्टी गठन से लेकर आज तक राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा शोषित, वंचित, किसान ,मजदूर के हक हुकूक की लड़ाई लड़ा जा रहा है। जिसका सैकड़ो जीता जागता उदाहरण है। 

पूर्व से 27 प्रतिशत बिहार में आरक्षण मिलने के बावजूद भी नौकरियां प्राप्त करने में अन्य। पिछड़ा वर्गों को काफी कठिनाई होती थी, राज्य सामंती वर्गों के द्वारा आरक्षण का विपरीत नौकरियां बाट देते थे ,माननीय लालू प्रसाद यादव जी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरक्षण को सत प्रतिशत लागू करवाये राजद के द्वारा राज्य में 75% आरक्षण लागू करवाया गया सरकार से हटते पुनः गरीबों को आरक्षण को समाप्त करने पर वर्तमान बिहार सरकार और केंद्र सरकार न्यायालय के माध्यम से तुली हुई हैl गरीबों के लिए राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लड़ाई जारी रहेगा ,पार्टी के संस्थापक माननीय लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा दलित ,पिछड़ों ,के लिए जो कार्य किया गया स्वतंत्र भारत में किसी नेता के द्वारा नहीं किया गया है दलितों के राग अलापने वाले को शर्म करना चाहिए ।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा दलितों के उत्थान के किए गए कार्य दलित परिवार से आने वाले पासी समाज को तारी पर से टैक्स फ्री किया ,पिछले समाज से आने वाले मल्लाह समाज को जलकर फ्री किया ।गरीब समाज के बच्चे के भविष्य के लिए अपने मुख्यमंत्री तत्काल में लालू प्रसाद यादव ने छः विश्वविद्यालय का निर्माण करवाये।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो ने कहा राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा के हितैषी पार्टी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास ने कहा डॉ लोहिया के नीति और सिद्धांतों की पार्टी है राष्ट्रीय जनता दल।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैजू रहमान ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो अल्पसंख्यकों को सम्मान मिला आज तक किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया है। 

महानगर के प्रधान महासचिव अभिराम सिंह ने कहा राष्ट्रीय जनता दल सभी समुदायों को विकास की बात करती है ,किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पिंटू ने कहा किसान की हित की लड़ाई राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा हर समय लड़ा गया है।

कानू विकास संघ के जिला अध्यक्ष भूटान साह ने कहा कानून समाज के लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निर्वाह किया लालू प्रसाद यादव , कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश महासचिव धनिक लाल दास, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, महिला सेल बेगूसराय महानगर प्रधान महासचिव श्रीमती पूनम कुमारी ,जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष महावीर यादव ,वही कार्यक्रम उपस्थित रहे।

साथ ही युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान, जिला महासचिव कमल किशोर यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव मोतीलाल यादव ,साहेब कमाल विधानसभा संगठन प्रभारी रामविलास यादव, बखरी विधानसभा संगठन प्रभारी हरे राम महतो, प्रखंड अध्यक्ष नावकोठी श्री गंगाराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष बेगूसराय श्री सहजानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष मटिहानी कैलाश यादव, बलिया प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राम उदित यादव, वार्ड अध्यक्ष रामबली यादव, विक्रम कुमार, महानगर प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, अजय पटेल, किशोर महतो ,पवन पोद्दार, रेखा कुमारी ,युवा राजद जिला उपाध्यक्ष गौतम यादव, रामानंद यादव, छोटे लाल यादव भवेश कुमार सुरेंद्र प्रसाद यादव इत्यादि उपस्थित थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रेपकांड में गवाही देने से पहले महिला SI की मौत:बच्चों से कहा था-जल्द लौटूंगी, ट्रक के नीचे मिली बॉडी; शादी के बाद बनी थी ऑफिसर

बेगूसराय : रेप और पॉक्सो केस में गवाही देने से पहले गोपालगंज में एक महिला SI की मौत हो गई। वो अपनी गाड़ी से ड्राइवर के साथ गवाही के लिए गोपालगंज के लिए निकली थीं। सीमेंट लदे ट्रक के नीचे SI समेत 2 लोगों की डेड बॉडी मिली थी। बेगूसराय से ड्यूटी के लिए निकलने से पहले एसआई सतिभा कुमार ने अपने पति और बेटे से कहा था मैं जल्द फिर से मिलने आऊंगी। उसके अगले ही दिन पति को अपनी पत्नी की मौत की सूचना मिली। एसआई के पति शिक्षक हैं।

9 साल पहले बखरी थाना क्षेत्र के मौजी के रहने वाले कमलाकांत यादव की बेटी सतिभा ने नीमा चांदपुर थाना के परना निवासी योगेश्वर यादव के बेटे श्याम कुमार यादव से शादी की थी। शादी के बाद सतिभा ने पढ़ाई जारी रखी। पति ने काफी मदद की। 2018 में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगी थी।

एसआई सतिभा की मौत के बाद 5 साल के बेटे सिद्धार्थ कुमार और 7 साल की बेटी लाडली कुमारी के सिर से मां का साया उठ गया। सतिभा दोनों बच्चों को अधिकारी बनाना चाहती थी।

दरअसल गोपालगंज में गुरुवार को सीमेंट से लदा ट्रक सब इंस्पेक्टर सतिभा की गाड़ी पर पलट गया था। हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत हो गई थी। घटना NH-27 के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास हुई थी। वो रेप और पॉक्सो केस में गवाही देने गोपालगंज जा रही थी।

आज सुबह करीब 10:00 बजे के मायके बखरी थाना क्षेत्र के मौजी वार्ड संख्या-पांच स्थित कमल कांत यादव के घर पर सतिभा का पार्थिव शरीर पहुंचा। परिवार के साथ पूरे गांव के लोगों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पार्थिव शरीब नावकोठी के रास्ते जो नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में इस्फा पुल पर पहुंचा। जहां सैकड़ों युवा तिरंगे के साथ खड़े थे। परना पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई। इसके बावजूद हजारों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जुटी रही।

बड़ी संख्या में पुलिस वाले भी दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां से शव को अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया गंगा तट पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सिमरिया गंगा तट पर गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सतिभा के भैसूर रघुवीर यादव ने कहा कि सतिभा कुमारी की पहली पोस्टिंग गोपालगंज में हुई और वह अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रही थी। इधर, पति श्याम कुमार यादव बेगूसराय में किराए पर मकान लेकर शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे थे। 2023 बीपीएससी से चयनित होकर वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशावे में शिक्षक बन गए। सतिभा अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहती थी। एडमिशन बीआरडीएवी स्कूल में करवाया था।

ससुर योगेश्वर यादव की पहले ही मौत हो चुकी है, सास राधा देवी अपने दो बेटों के साथ घर पर रहती है। जबकि पति श्याम कुमार यादव दोनों बच्चों के साथ किराए के मकान में बेगूसराय में रहते थे। सोमवार को सतिभा अपने ससुराल आई थी। 3 जुलाई बुधवार की सुबह उन्होंने अपने ऑल्टो कार से पति और बच्चों को बेगूसराय में किराए के मकान पर पर छोड़ दिया था। ड्यूटी पर चली गई थी।

सतिभा ने कहा था कि जल्द ही फिर मिलने आऊंगा, लेकिन किसी को कहा पता था कि अब वह जिंदा नहीं, बल्कि तिरंगे में लिपट कर आएगी। 4 जून की देर शाम जब पति और परिजनों को जानकारी मिली कि सड़क हादसे में सतिभा की मौत हो गई है।

मृतका दरोगा सतिभा कुमारी 7 दिसंबर 2022 से सिधवलिया थाना में कार्यरत थी। बीते 4-5 महीने पहले सतिभा ने कार ली थी। थाने का प्राइवेट ड्राइवर बिरजू यादव गाड़ी लेकर अपने घर चला गया था। सतिभा ने कल उसे बुलाया था, लेकिन वो नहीं आ सका। फिर उसने अपने भाई मंजय को गाड़ी के साथ भेज दिया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सतिभा रेप और पॉक्सो एक्ट के मामले (सिधवलिया थाना कांड संख्या 366/23, IPC धारा 376 और 4/6 पॉक्सो एक्ट) में गवाही देने गोपालगंज के जुवेनाइल कोर्ट जा रही थी। वहीं जिस ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौत हुई उसका मालिक पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना इलाके का रहने वाला है। ट्रक औरंगाबाद से मीरगंज जा रहा था। पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एक माह में 391 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले की पुलिस सड़क हादसे और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार वाहन चेकिंग कर रही है। 

बीते 1 महीने में बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई के डर से 285 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं, चेकिंग के दौरान 25 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया है। बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किए गए हैं।

एसपी मनीष ने बताया कि जिले की हमारी टीम ने बीते एक महीने में 391 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस के डर से 285 आरोपियों ने आत्म समर्पण किया है। कुल मिलाकर 439 आरोपी को जेल भेजा गया है। जिसमें हत्या मामले के 5, हत्या के प्रयास मामले के 10, लूट व डकैती मामले में 2, पुलिस पर हमला मामले में 4, आर्म्स एक्ट में 25, एससी-एसटी एक्ट में 15 लोगों को जेल भेजा गया।

महिला उत्पीड़न में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 108 वारंटी व उत्पाद अधिनियम में 130 के अलावा अन्य विभिन्न मामलों में फरार 89 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस दौरान 15 देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक कार्बाइन, 76 गोली, 8 खोखा, 1 मैगजीन और एक मिसफायर गोली बरामद किया है।

2781 लीटर विदेशी शराब के साथ ही 773 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई। जबकि देसी शराब के 15 भठ्टियों को नष्ट करने के साथ-साथ 5350 लीटर कच्चा महुआ शराब भी नष्ट किया गया है। कुर्की के चार मामलों के निष्पादन के साथ जमानती व गैर जमानती 245 मामलों का निष्पादन किया गया। 

वाहन चेकिंग के दौरान 25 लाख 35 हजार 500 जुर्माना वसूल किया गया है।

वहीं 21 बाइक, 1 टैंक लॉरी, 1 ई-रिक्शा, 1 ट्रक, 2 जेसीबी, 1 कार, 15 ट्रैक्टर, 11 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 बायोमीट्रिक मशीन, 8 लाख 22 हजार 940 रुपया और 44 किलो से अधिक गांजा भी बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में डायल- 112 की टीम त्वरित सेवा उपलब्ध करवा रही है। बेगूसराय पुलिस का कंट्रोल रूम 9264429701 लगातार एक्टिव मोड में है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है। बेगूसराय पुलिस फेसबुक, X और इंस्टाग्राम पर एक्टिव है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट