/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz बिहार की लड़की की बेंगलुरु के PG में हत्या,रात के अंधेरे में चाकू लेकर घुसा और काट दिया गला Delhincr
बिहार की लड़की की बेंगलुरु के PG में हत्या,रात के अंधेरे में चाकू लेकर घुसा और काट दिया गला


बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक खौफनाक मामला सामने आया है। मंगलवार को बेंगलुरु के कोरमंगला में एक पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) में एक 22 साल की लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई। 

लड़की पीजी में कटे हुए गले के साथ मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम कृति कुमारी है और वह बिहार की रहने वाली थी। कृति एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी और कोरमंगला में वीआर लेआउट में एक पीजी में रह रही थी।

वारदात के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व आक्रोश है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मृतका को जानने वाला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीजी में घुसकर उतारा मौत के घाट

मंगलवार रात 11.10 से 11.30 बजे के बीच संदिग्ध व्यक्ति चाकू लेकर पीजी परिसर में घुस गया। उसने तीसरी मंजिल पर एक कमरे के पास कृति पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की खबर मिलते ही साउथ ईस्ट डिवीजन की डीसीपी सारा फातिमा कोरमंगला पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।

CCTV में कैद हुई क्रूरता

 हत्या के मामले सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है ।इस फुटेज में हत्या की बेरहमी और हॉस्टल में रहने वालों की संवेदनहीनता साफ दिखाई देती है। 

मृतका का नाम कृति कुमारी था और उसकी हत्या मंगलवार को कोरमंगला इलाके में उसके पेइंग गेस्ट (PG) हॉस्टल में हुई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्यारा मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला अभिषेक है। जो कि कृति कुमारी की दोस्त का सहकर्मी था और उसके साथ प्रेम संबंध में था। 

अभिषेक की प्रेमिका महाराष्ट्र की रहने वाली थी। अभिषेक अक्सर PG हॉस्टल आता था और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए भोपाल से बेंगलुरु आता-जाता रहता था।

प्रेमिका से दूरी का बदला

हालांकि बाद में उनके रिश्तों में खटास आ गई और पीड़िता और उसकी सहेलियों ने उससे दूरी बना ली। कुछ समय पहले अभिषेक PG हॉस्टल आया था और हंगामा किया था। इसके बाद कृति कुमारी ने अपनी दोस्त को दूसरे PG हॉस्टल में शिफ्ट करने में मदद की और दोनों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर अभिषेक मंगलवार की रात उस PG हॉस्टल में आया जहां कृति कुमारी रहती थी और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

ताबड़तोड़ चाकू से हमला करता है अभिषेक

CCTV फुटेज में अभिषेक हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए कृति के कमरे की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। अभिषेक दरवाजा खटखटाता है और कमरे में घुस जाता है। इसके तुरंत बाद अभिषेक उसे घसीटते हुए बाहर ले जाता है और कृति उसके चंगुल से छूटने के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई देती है।

अभिषेक एक हाथ में चाकू लिए हुए था। वह कृति के गले पर वार करता है। कृति खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन हत्यारा उसे चाकू मार देता है। जैसे ही कृति की ताकत कम होने लगती है, हत्यारा उसे फिर से निशाना बनाता है। कृति के गिरने के बाद भी हत्यारा उसे बालों से पकड़कर चाकू मारता है। इसके बाद वह उससे एक कदम दूर हट जाता है और उसे अभी भी सांस लेते हुए देखकर भागने से पहले उसका गला रेतने की कोशिश करता है।

लड़की मांगती रही मदद, कोई नहीं आया आगे

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बेरहमी से हुए हमले के बाद कृति उठकर बैठ जाती है और मदद के लिए चिल्लाती है। PG हॉस्टल के लोग धीरे-धीरे अपने दरवाजे खोलते हैं लेकिन कोई भी कृति की मदद करने की हिम्मत नहीं करता। वे फोन करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे आपस में बातें करते हैं क्योंकि कृति काफी देर तक बैठने की कोशिश करती है, जिससे उसका खून बह रहा होता है। एक लड़की धीरे-धीरे दरवाजा खोलती है, बाहर झांकती है और फिर अपने कमरे में वापस चली जाती है। कृति कुछ दूरी पर खड़ी एक और लड़की से विनती करती है। जैसे ही वह लड़की उसकी ओर कदम बढ़ाती है, कृति गिर जाती है।

आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। सूत्रों ने बताया कि टीमें भोपाल और मध्य प्रदेश के अन्य इलाकों में गई हैं। सूत्रों ने बताया कि आरोपी अभिषेक ने अपना फोन बंद कर लिया है और फरार हो गया है।

दिल्ली: आइए जानते है दिल्ली की प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के बारे में जो विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है।


दिल्ली:- अक्षरधाम मंदिर, जिसे स्वामिनारायण अक्षरधाम के नाम से भी जाना जाता है, भारत के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों में से एक है। यह मंदिर अपने अद्वितीय वास्तुकला, भव्यता और आध्यात्मिक महत्व के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध हो रहा है। यहाँ हम अक्षरधाम मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातों पर प्रकाश डाल रहे हैं।

1. इतिहास और स्थापना

अक्षरधाम मंदिर का निर्माण स्वामिनारायण संप्रदाय द्वारा किया गया था। इसका उद्घाटन 6 नवंबर 2005 को दिल्ली में किया गया। यह मंदिर स्वामिनारायण भगवान को समर्पित है और इस मंदिर के निर्माण में लगभग 5 साल का समय लगा था।

2. वास्तुकला

मंदिर की वास्तुकला भारतीय शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें 234 नक्काशीदार खंभे, 9 गुंबद, 20,000 से अधिक मूर्तियाँ और कई जलकुंड शामिल हैं। मंदिर का प्रमुख शिखर 141 फीट ऊंचा है और इसमें 148 हाथियों की मूर्तियाँ हैं।

3. प्रदर्शनियाँ और शो

अक्षरधाम मंदिर में कई आकर्षक प्रदर्शनियाँ और शो आयोजित किए जाते हैं जो भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वामिनारायण भगवान के जीवन के बारे में बताते हैं। इनमें प्रमुख हैं:

सहज आनंद वॉटर शो

यह शो भारत के प्राचीन कथाओं और संदेशों को एक जल, लेजर और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करता है।

सहज आनंद दर्शन: यह एक विशाल स्क्रीन पर एक मल्टीमीडिया शो है जो स्वामिनारायण भगवान के जीवन और उपदेशों को दर्शाता है।

संस्कृति विहार:

यह एक बोट राइड है जो भारत की प्राचीन संस्कृति और धरोहर की यात्रा कराती है।

4. गार्डन और फाउंटेन

मंदिर परिसर में विभिन्न सुंदर बगीचे और फाउंटेन हैं। यज्ञपुरुष कुंड, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ कुंड है, मंदिर के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इसके अलावा, भारत उपवन नामक गार्डन में देश के विभिन्न महान व्यक्तियों की प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं।

5. आध्यात्मिक अनुभव

अक्षरधाम मंदिर न केवल एक वास्तुकला का चमत्कार है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान करता है। यहाँ की शांतिपूर्ण वातावरण, भक्ति संगीत और प्रार्थनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव प्राप्त होता है।

6. टेक्नोलॉजी और नवाचार

अक्षरधाम मंदिर में आधुनिक तकनीक का भी व्यापक उपयोग किया गया है। यहाँ के शो और प्रदर्शनियों में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है जो दर्शकों को एक अनूठा और यादगार अनुभव प्रदान करता है।

निष्कर्ष

अक्षरधाम मंदिर न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में अपनी अद्वितीयता और भव्यता के कारण प्रसिद्ध हो रहा है। यह मंदिर भारतीय संस्कृति, वास्तुकला और आध्यात्मिकता का प्रतीक है और इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।

अक्षरधाम मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक धरोहर भी है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

सावन के व्रत में बनाएं फलाहारी लच्छा पकौड़ी,आइए जानते हैं बनाने की विधि


सावन के महीने में सोमवार का व्रत बहुत सारी महिलाएं रहती हैं।सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है। शिवभक्त सावन के सोमवार में व्रत जरूर रहते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। ज्यादातर घरों में पूरी फैमिली व्रत रहती है। ऐसे में फलाहार में ऐसा क्या बनाएं जिसे सब आसानी से खा सकें और पसंद भी करें। 

व्रत में आप लच्छा पकौड़ी बना सकती हैं। जिसे बनाना बहुत आसान है और एक साथ ढेर सारी पकौड़ी को बनाया जा सकता है। साथ ही नोट कर लें फलाहारी ग्रीन चटनी की आसान सी रेसिपी।

फलाहारी लच्छा पकौड़ी की सामग्री

2-3 बड़े आकार के आलू

1-2 सिंघाड़े का आटा

बारीक कटी हरी धनिया

नींबू का रस दो चम्मच

तलने के लिए फलाहारी तेल या देसी घी

फलाहारी लच्छा पकौड़ी बनाने की रेसिपी

सबसे पहले आलूओं को अच्छी तरह से छीलकर धो लें। फिर इन्हें पतले-पतले आकार में काट लें। चिप्स कटर की मदद से या चाकू से आलू के पतले और लंबे आकार के लच्छे निकाल लें।

इन आलू के लच्छों को पानी में डुबोएं और तीन से चार पानी से धो दें।

पांच मिनट के लिए पानी में छोड़ दें। फिर अच्छी तरह से छन्नी में छानकर रख लें।

किसी बड़े बाउल में इन सारे लच्छा आलूओं को निकाल लें।

ऊपर से सिंघाड़े का सूखा आटा छिड़कें।

फिर स्वादानुसार सेंधा नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया बारीक कटी हुई, जीरा पाउडर, लाल मिर्च, कुटी काली मिर्च, बारीक कटा अदरक, नींबू का रस दो चम्मच मिला दें।

हाथों पर हल्का सा पानी लेकर छिड़कें और उंगलियों की मदद से मिक्स करें। जिससे सारे लच्छों पर सिंघाड़े का आटा अच्छी तरह से कोट होकर चिपक जाए।

अब कड़ाही में तेल या देसी घी की अच्छी मात्रा को खूब गर्म कर लें।

कड़ाही में तेल इतना गर्म हो कि इन लच्छों को तेल में डालें तो अलग-अलग होकर ऊपर आ जाए।

अगर तेल ठंडा होगा तो पकौड़े चिपक जाएंगे। बस गर्म तेल में डालकर सुनहरा करें और गर्मागर्म निकालकर क्रिस्पी लच्छा पकौड़ियां सर्व करें।

फलाहारी हरी चटनी बनाने की रेसिपी

फलाहारी हरी चटनी बनाने के लिए मिक्सी के जार में धनिया और पुदीना का बराबर मात्रा लें। इसमे हरी मिर्च और नींबू का रस डालें। स्वादानुसार नमक डालकर पीस लें। आप चाहें तो इसमे थोड़ा सा भुना जीरा मिला सकते हैं। इन सारी चीजों को पीस लें और बस तैयार है फलाहारी ग्रीन चटनी। लच्छेदार पकौड़ी के साथ हरी चटनी का मजा लें।

आस्था:घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से होती है संतान सुख की प्राप्ति,भक्त के बेटे को भोलेनाथ ने कर दिया था जिन्दा


ऐसा माना जाता है कि भारत की पावन भूमि में भगवान शिव ने 12 जगह स्वयं प्रकट होकर अपने भक्तों को कष्ट से निकाला था। इसके बाद से भारत की इन सभी 12 जगहों पर 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। इन सभी 12 ज्योतिर्लिंग की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं। भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां मंदिरों की संख्या हजारों नहीं, बल्कि लाखों में है। इन सभी में बारह ज्योतिर्लिंग की अपनी एक अलग ही पहचान है।

भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी चमत्कारी कहानियां आज भी लोगों को यहां खीच लाती है. ऐसी ही एक कहानी शिवजी के इस आखिरी ज्योतिर्लिंग की है जो प्रभु भक्ति की सच्ची मिसाल के रूप में जाना जाता है।

यहां भगवान शिव ने प्रसन्न होकर भक्त के बेटे को दोबारा जिंदा कर दिया था, जिसकी वजह से कहा जाता है कि जो भी निसंतान दंपति यहां संतान प्राप्त की इच्छा लेकर आता है भगवान शिव उसकी मनोकामना पूरी करते हैं.

कहां है ज्योतिर्लिंग

भगवान शिव का यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के दौलताबाद के बेरलगांव के घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित है. मंदिर को घृष्णेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. अजंता और एलोरा की गुफाओं के पास स्थित यह शिवलिंग भगवान शिव के प्रति उनकी भक्त की सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है. उसी के नाम पर ही इस शिवलिंग का नाम घुष्मेश्वर पड़ा था.

ज्योतिर्लिंग की पौराणिक कथा

घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना से जुड़ी एक पौराणिक कथा के अनुसार, दक्षिण देश में देवगिरि पर्वत के पास सुधर्मा नाम का ब्राह्मण अपनी पत्नी सुदेहा के साथ निवास करता था. उनकी कोई संतान नहीं थी, जिसके कारण दोनों चिंतित रहते थे. ब्राह्मण की पत्नी ने अपने पति का विवाह सुदेहा ने छोटी बहन घुष्मा से करवा दिया. घुष्मा शिव जी की परम भक्त थी. भगवान शिव की कृपा से उसे एक स्वस्थ पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन घुष्मा का हंसता खेलता परिवार देखकर सुदहा को अपनी बहन से ईर्ष्या होने लगी. क्रोध में आकर उसने घुष्मा की संतान की हत्या कर उसे कुंड में फेंक दिया.

भक्त के बेटे को किया जीवित

घुष्मा को जब इस बात का पता लगा तो वह दुखी तो हुई लेकिन उसके बाद वह शिव की पूजा में रोज की तरह फिर से लीन हो गई. महादेव उसकी भक्ति से बेहद प्रसन्न हुए और शिव जी के वरदान से घुष्मा का पुत्र दोबारा जीवित हो उठा. घुष्मा ने भगवान शिव से प्रार्थना की किलोक-कल्याण के लिए वो इसी स्थान पर हमेशा के लिए निवास करें. शिवजी ने घुश्मा की दोनों बातें मान लीं और ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट होकर वहां निवास करने लगे और कहा कि मैं तुम्हारे ही नाम से घुश्मेश्वर कहलाता हुआ सदा यहां निवास करूंगा.

मिलता है संतान सुख

घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के पास एक सरोवर भी स्थित है. यह वही तालाब है जहां पर घुष्मा बनाए गए शिवलिंगों का विसर्जन करती थी और इसी के किनारे उसने अपना पुत्र जीवित मिला था, जो शिवालय के नाम से जाना जाता है. इस सरोवर जुंड़ी यह मान्यता है कि ज्योतिर्लिंग के साथ जो भक्त इस सरोवर के भी दर्शन करते हैं. भगवान शिव उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं साथ ही जिस दंपत्ति को संतान का सुख नहीं मिल पाता उन्हें यहां दर्शन करने से संतान की प्राप्ति होती है.

आज का इतिहास:1994 में आज ही के दिन निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था,जाने 27 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं


नयी दिल्ली : 27 जुलाई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1994 में आज ही के दिन निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 1987 में 27 जुलाई में आज ही के दिन खोजकर्ताओं ने टाइटैनिक का मलबा खोजा था।

1982 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा हुई थी। 

1922 में 27 जुलाई को ही ब्रूसेल्स मेंअंतरराष्ट्रीय भौगोलिक संघ का गठन हुआ था।

2008 में आज ही के दिन CPN-UML नेता सुभाष नेमवांग को नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नवर्निवाचित संविधान सभा के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई थी।।

2006 में 27 जुलाई को ही रूसी प्रक्षेपण यान नेपर जमीन पर गिरा था। 2003 में आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन को स्कड मिसाइल बेचने वाली उत्तर कोरियाई कंपनी पर नए प्रतिबंध लगाए थे।

1994 में आज ही के दिन निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

1987 में 27 जुलाई को आज ही के दिन खोजकर्ताओं ने टाइटैनिक का मलबा खोजा था।

1982 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा हुई थी।

1922 में 27 जुलाई को ही ब्रुसेल्स में अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक संघ का गठन हुआ था।

1897 में 27 जुलाई को ही बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किए गए थे।

1888 में 27 जुलाई को ही फिलिप प्राट ने पहला इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया था।

1836 में 27 जुलाई को ही दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड की स्थापना हुई थी।

1789 में आज ही के दिन पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना हुई थी.

27 जुलाई का इतिहास को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1969 में आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीका के टेस्‍ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्‍डर जॉन्‍टी रोड्स का जन्म हुआ था।

1940 में 27 जुलाई के दिन ही भारतीय मूल की प्रसिद्ध लेखिका भारती मुखर्जी का जन्म हुआ था।

1913 में आज ही के दिन महिला क्रांतिकारियों में से एक कल्पना दत्त का जन्म हुआ था।

27 जुलाई को हुए निधन

2015 में आज ही के दिन भारत के राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ. अब्दुल कलाम का निधन हुआ था।

2006 में आज ही के दिन जाने-माने कवि शिवदीन राम जोशी का निधन हुआ था।

1992 में 27 जुलाई के दिन ही प्रसिद्ध अभिनेता फिल्म शोले के गब्बर अमजद ख़ान का निधन हुआ था।

1987 में 27 जुलाई के दिन ही एक भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सालिम अली का निधन हुआ था।

1944 में 27 जुलाई के दिन ही हिंदी के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार और विद्वान आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के सहयोगी पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का निधन हुआ था।

1933 में आज ही के दिन नौवीं लोकसभा के सदस्य कल्याण सिंह कालवी का निधन हुआ था।

1891 में 27 जुलाई के दिन ही प्रख्यात विद्वान राजेन्द्रलाल मित्रा का निधन हुआ था।

27 जुलाई को प्रमुख उत्सव

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल स्थापना दिवस।

दिल्ली:अब ऑनलाइन ठगी करने वाले की खैर नहीं 379 वेबसाइट पर लगाया बैन, फेक ऐप पर कसी नकेल


नयी दिल्ली : सरकार ने 379 गैरकानूनी वेबसाइट को बंद किया है। भारत में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार नए कदम उठा रही है। इसमें सबसे बड़ा हाथ उन स्कैमिंग ऐप्स का है जो लोगों को लालच देकर या बेवकूफ बनाकर उनकी मेहनत कमाई लूट ले रहे हैं। अब सरकार ने ऐसे घोटालेबाज ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

राज्यसभा में सरकार ने जानकारी दी कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र) (I4Cs) ने उन 379 वेबसाइट को बंद कर दिया है जो पिछले सात महीनों से गैरकानूनी लोन के लिए आवेदन दे रहे थे।I4Cs द्वारा यह कार्रवाई अक्टूबर 2023 से मई 2024 के बीच किया गया है।

बता दें कि साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर, गृह मंत्रालय के तहत काम करती है।

फ्लाईओवर लेना है या नीचे जाना है? गूगल मैप्स के इस फीचर से कन्फ्यूजन खत्म, मेट्रो टिकट भी होगा बुक।

गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कई दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर I4Cs ने 91 फिशिंग और फेक वेबसाइट पर भी निशाना साधा है। सरकार का इरादा साइबर अपराधियो पर नकेल कसना है।

बता दें कि ये प्रयास सरकार द्वारा ;(NIXI)के साथ साझेदारी में किए जा रहे हैं ताकि .in वाले डोमेन के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.

उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर 2023 और मई 2024 के बीच, 310 मैलिशियस/फिशिंग डोमे को NIXI की मदद से बंद किया गया। इसके अलावा, 91 फिशिंग/फेक वेबसाइट्स और 379 गैरकानूनी लोन/स्कैम ऐप्स को भी 14C ने दूसरे स्टेकहोल्डर्स की मदद से बंद किया है।’

साइबर क्राइम की शिकायत से 2400 करोड़ की बचत

राज्य मंत्री ने कहा कि 14C सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे फाइनेंशियल फ्रॉड की तुरंत शिकायत करने और अपराधियों द्वारा फंड का इस्तेमाल ना कर पाने के इरादे से डिजाइन किया गया है।

इस सिस्टम ने पहले ही अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और 7.6 लाख शिकायतकर्ताओं के 2400 करोड़ रुपये इससे बचे हैं।

राज्य मंत्री ने कहा कि 31 जनवरी से NCRP पर एक नया फीचर ‘Report Suspect’ जोड़ा गया है ताकि संदिग्ध वेबसाइट URLs के जरिए होने वाले साइबर अपराधों की झटपट शिकायत की जा सके।

पुण्यतिथि: "मिसाइल मैन" एवम् देश के प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति ए पी जे कलाम साहब की आज पुण्य तिथि,जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

मिसाइल मैन के नाम से मशहूर रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आज के ही दिन निधन हुआ था. देश सेवा के मिशन में ही लगे रहे कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में उस वक्त हुआ था, जब वो आईआईएम में लेक्चर दे रहे थे. शिलांग में जब छात्र-छात्राओं के बीच मंच से भाषण देने पहुंचे तो किसी ने ये अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि ये संबोधन उनका अंतिम होगा.

संबोधन के दौरान उन्होंने न सिर्फ मानवता को लेकर चिंता जाहिर की थी बल्कि धरती पर फैले प्रदूषण को लेकर भी चिंता जताई थी. पूर्व राष्ट्रपति कलाम एक परमाणु वैज्ञानिक, शानदार लेखक, कवि और शिक्षाविद थे. 27 जुलाई 2015 को 83 साल की उम्र में निधन होने तक देश की सेवा की थी.

पुण्यतिथि पर कलाम जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

 – पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वर में हुआ था. वो मछुआरों के परिवार में जन्मे थे.

– साल 1992 से 1999 तक एपीजे अब्दुल कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे हैं.

– एपीजे अब्दुल कलाम के “हिंदी गुरु” मुलायम सिंह यादव थे. उन्हें जो कुछ भी थोड़ी बहुत हिंदी आती थी वो मुलायम सिंह यादव ने ही सिखाई थी. इस बात को खुद उन्होंने ने सैफई में एक रैली के दौरान स्वीकार भी किया था.

– भारत अमेरिका न्यूक्लियर डील को लेकर के जो समाजवादी पार्टी का हृदय परिवर्तन हुआ, उसके पीछे भी एपीजे अब्दुल कलाम और मुलायम की मित्रता थी. एपीजे अब्दुल कलाम ने मुलायम सिंह को मनाया था कि ये या डील भारत के हित में है.

– एपीजे अब्दुल कलाम अपने पूरी प्रोफेशनल जिंदगी में केवल 2 छुट्टियां ली. एक अपने पिता की मौत के समय और दूसरी अपनी मां की मौत के समय.

– एपीजे अब्दुल कलाम धर्म से मुस्लिम थे, लेकिन दिल से वो किसी भी धर्म को नहीं मानते थे. वो कुरान और भगवत गीता दोनों ही पढ़ा करते थे.

– 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में एक कार्यक्रम में अचानक कार्डियेक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई थी. उनके एक सहयोगी ने बताया कि उनके आखिरी शब्द थे ‘फनी गाएज, आर यू डूइंग वैल?’

– एपीजे अब्दुल कलाम देश के ऐसे तीसरे राष्ट्रपति थे, जो राष्ट्रपति पद मिलने से पहले ही भारत रत्न से सम्मानित हो चुके थे. एपीजे अब्दुल कलाम को साल 1997 में भारत रत्न मिला. साल 2002 में वो राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए. इससे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. जाकिर हुसैन राष्ट्रपति पद पर आने से पहले भारत रत्न से सम्मानित हो चुके थे.

– वो भारत के इकलौते राष्ट्रपति थे, जो कुंवारे थे और साथ ही शाकाहारी थे।

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, जिन्हें "मिसाइल मैन" के रूप में भी जाना जाता है, देश के 11वें राष्ट्रपति थे और उनकी वैज्ञानिक उपलब्धियाँ बहुत महान हैं। उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:

मिसाइल प्रौद्योगिकी में योगदान:

 कलाम ने भारत के मिसाइल विकास कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में प्रमुख योगदान दिया।

पोखरण-II परमाणु परीक्षण:

1998 में हुए पोखरण-II परमाणु परीक्षणों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिसने भारत को एक पूर्ण परमाणु शक्ति बनाने में मदद की।

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन 

(ISRO): कलाम ने ISRO के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जिसमें भारत के पहले स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SLV-III) का विकास शामिल है।

राष्ट्रपति के रूप में सेवा:

 2002 से 2007 तक उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में सेवा की, और वे अपने सरलता, विनम्रता और बच्चों के प्रति प्रेम के लिए बहुत लोकप्रिय हुए।

लेखन और प्रेरणा:

 उन्होंने कई किताबें लिखीं, जिनमें "विंग्स ऑफ फायर", "इंडिया 2020" और "इग्नाइटेड माइंड्स" शामिल हैं। उनके लेखन ने अनगिनत युवाओं को प्रेरित किया।

डॉ. कलाम का जीवन और योगदान

 आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके महान कार्यों और विचारों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

नौसेना में फायरमैन, एमटीएस, कुक समेत विभिन्न पदों के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, 2 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली:- भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इंडियन नेवी की ओर से इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) के तहत फायरमैन, एमटीएस, कुक समेत 741 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 2 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

क्या है पात्रता

इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10वीं के साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण किया हो। 

शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 27/ 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल incet.cbt-exam.in/incetcycle2/login/user पर विजिट करें।

यहां पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करके फॉर्म पूर्ण कर लें।

अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 295 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, यहां पाएं भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल


नई दिल्ली:- इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए बेहतरीन मौका है। इंडियन रेलवे की ओर से जूनियर इंजीनियर (RRB JE Recruitment 2024) के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर कुल 7951 पदों को भरने की जानकारी दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आरआरबी जेई भर्ती 2024 (CEN) सं.03/2024) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त 2024 तक पूर्ण की जाएगी।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 7951 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है -

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई): 7346 पद

धातुकर्म पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 12 पद

डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS): 398 पद

केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA): 150 पद

रासायनिक पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 05 पद

क्या है योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल आवेदन शुरू होने के साथ ही 30 जुलाई को उपलब्ध करवाई जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर एवं ईबीसी वर्ग को 250 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले दो चरणों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफल होंगे केवल वे ही सीबीटी 2 में भाग ले पायेंगे। 

दूसरे चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों अंत में दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

SSC CGL 2024: अब 27 जुलाई तक करें 17 हजार पदों वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन, आयोग ने बढ़ाई आखिरी तारीख

नई दिल्ली:- SSC CGL 2024 परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा बुधवार, 24 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अब 27 जुलाई की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान अब 28 जुलाई तक करने का समय दिया गया है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में समूह ‘ख’ और समूह ‘ग’ के कुल 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए SSC CGL परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू की गई थी और आखिरी तारीख 24 जुलाई निर्धारित थी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क आज, 25 जुलाई तक भरना था। 

हालांकि, SSC ने आवेदन में सुधार हेतु अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन किए जाने की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है और उम्मीदवार 10 से 11 अगस्त (रात 11 बजे) तक अप्लाई कर सकेंगे।

SSC CGL 2024: कौन और कहां कर सकते हैं आवेदन?

SSC CGL 2024 अधिसूचना के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण और अधिकतम 18 से 27 वर्ष (कुछ पदों के लिए 30 वर्ष) तक आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन के लिए के उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें और फिर होम पेज पर लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव रजिस्ट्रेशन लिंक से पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करें। इसके बाद उम्मीदवार SSC CGL 2024 परीक्षा के लिए अपना आवेदन और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। सभी महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC, ST, PwBD और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।