अलका याग्निक को कैसे हुई ये गंभीर बीमारी, और क्या है लक्षण जानें यहां
शरीर के हर अंग की तरह कान में भी कई तरह की समस्याएं होती हैं। आए दिन लोग कान के दर्द और संक्रमण से परेशान रहते हैं।
हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर अलका याग्निक को कान से जुड़ी ऐसी दुर्लभ बीमारी हो गई है, जिसके बारे में पहले शायद ही कभी किसी ने सुना हो। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी बीमारी के बारे में बताया है।
उन्होंने लिखा है कि 'जब मैं फ्लाइट से बाहर निकली, तो लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। डॉक्टर ने बताया है कि यह एक रेयर सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस है, जो वायरल अटैक के कारण हुआ है।' अल्का ने अपने पोस्ट में फैंस को इस बीमारी से बचने की सलाह दी है। बता दें कि सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस एक गंभीर बीमारी है। इसमें किसी व्यक्ति को धीमी आवाज भी सुनाई नहीं देती। वहीं तेज आवाज भी बहुत धीमी सुनाई देती है या सुनाई नहीं देती।
इसलिए सुनाई देना हो जाता है बंद
सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस की समस्या तब होती है, जब आपके कान की ऑडिटरी नर्व डैमेज हो जाए। 90 फीसदी मामलों में इसमें व्यक्ति को सुनाई देना बंद हो जाता है।
कई बार यह समस्या तेज शोर, जेनेटिक या फिर उम्र बढ़ने के कारण भी हो सकती है। दरअसल, हमारे भीतरी कान में कोक्लीअ एक महत्वपूर्ण अंग है, जिस पर छोटे छोटे बाल होते हैं। इन्हें स्टीरियोसिलिया कहा जाता है।
ये बाल साउंड वेव से आने वाली वाइब्रेशन को न्यूरल सिग्नल में बदल देते हैं।
इससे 85 डेसिबल से ज्यादा तेज आवाज के संपर्क में आने से इन बालों को नुकसान पहुंचता है। बता दें जब तक 30-50 फीसदी बाल डैमेज नहीं हो जाते, तब तब आपको कम सुनाई देने का एहसास नहीं होता।
सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस के लक्षण
सुनने में परेशानी होना
बच्चों और महिलाओं की आवाज सुनने में दिक्कत होना
चक्कर आना
तेज आवाज भी धीमी सुनाई देना
दूसरे की आवाज दबी हुई सी लगना
ऐसा फील होना कि आप आवाज सुन सकते हैं लेकिन समझ नहीं सकते।
हर पल कानों में सीटी बजना
Jul 24 2024, 20:19