उप प्रेस कांफ्रेंस, बजट को लेके जानिए क्या कहा* मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में किया
* पटना: उप मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें मंत्री रेणु देवी ,एमएलसी संजय मयूख सहित अन्य नेता मौजूद रहे । सम्राट चौधरी ने कहा पीएम मोदी ने बिहार जैसे गरीब राज्य को अपना भरपूर सहयोग दिया जब जब एनडीए की सरकार बनी बिहार को विशेष सहायता दी। वर्ष 14 -- 15 में पीएम मोदी ने विशेष सहायता दी थी।कल बजट में 12.5 हजार करोड़ बाढ़ से सहायता के लिए 2 एक्सप्रेसवे पहले से स्वकृत थे और तीन नए एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा बोध गया से वैशाली , पटना से पूर्णिया नया ग्रीन फील्ड की मंजूरी मिली ,4 एयरपोर्ट का निर्माण के लिए मंजूरी और कई मेडिकल कालेज की मजूरी मिली है ।कांग्रेस पार्टी विकाश विरोधी है ।कांग्रेस ने विकास किया होता तो दूसरी पार्टी को विकास के लिए नही सोचना पड़ता। आरजेडी वो जनता दल की सरकार रही जिसे 4 हजार करोड़ बाजपेई जी की सरकार ने दी लेकिन उसे खर्च नही किया ,बाद में एनडीए की सरकार ने राशि खर्च की । आज इतना महत्वपूर्ण कानून बने लेकिन राजद के लोग उससे बाहर रहे ,ये लोग विकाश विरोधी हैं ,अपराध को संरक्षण देने वाले लोग हैं। केंद्र ने बिहार को विशेष आर्थिक सहयोग की है ,नेपाल के साथ मिल कर डैम बनाने की पहल की जा रही है। पटना से मनीष
Jul 24 2024, 18:58