अवैध बालू व पत्थर लदे वाहनों को किया गया जप्त,अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज।
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग, हजारीबाग में विभिन्न स्थानों में व्यापक जाँच अभियान चलाया गया।
इस क्रम में हजारीबाग के दिपूगढ़ा चौक के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02AE4675 एवं JH02Z4150 की जांच की गई जांच के क्रम में पाया गया कि दोनों वाहनों में अवैध बालू लदा हुआ है, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से लाया गया था। गहन जांच पड़ताल के बाद इस वाहन को जब्त कर लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इन दोनों वाहनों के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया है।
इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बावत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त बिक्रेता / अवैधकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी क्रम में पत्थर से लदे दो अन्य वाहनों क्रमशः JH18B7983 एवं JH02AW4502 को भी पकड़ा गया। जिसे कटकमदाग थाना में जप्त कर रखा गया है तथा उनके दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। जाँचोपरान्त इसके विरूद्ध भी अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।















Jul 23 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k