पारस एचएमआरआई में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन • कई तरह की बीमारियों की जांच और परामर्श निःशुक्ल दिए गए
पटना
1460 मरीजों ने पारस हॉस्पिटल की आधुनिक तकनीक के साथ जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श का उठाया फायदा पटना। पारस एचएमआरआई पटना की ओर से रविवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पारस एचएमआरआई के फेसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार, संसदीय बोर्ड के सदस्य सह प्रवक्ता लोजपा बिहार श्री संजय सिंह, पल्मोनॉलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिंहा , कंसल्टेंट जेनेरल सर्जरी डॉ. मुहामिद हई, कंसल्टेंट अर्थोपेडिक डॉ. अरविंद प्रसाद गुप्ता एंव गुरुद्वारा कमिटी के मैनेजर श्री हरजीत सिंह ने दीप प्रज्वलन कर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आरंभ किया। इसमें कई तरह की बीमारियों की जांच और परामर्श निःशुक्ल दिए गए। इनमें बीपी, आरबीएस, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, फाइब्रोस्कैन, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग और कंसल्टेशन शामिल हैं। शिविर में 1460 मरीजों ने पारस एचएमआरआई की आधुनिक तकनीक के साथ जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में सभी प्रकार की लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की बड़ी छूट भी दी गई। इसके अलावा, इंटरनल मेडिसिन से लेकर ऑर्थोपेडिक्स, ओंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, डेंटल, फिजियोथेरेपी, यूरोलॉजी, पेडियेट्रिक्स, जेनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ईइनटी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी, डायटेटिक्स और पल्मोनोलॉजी के मरीजों को पारस एचएमआरआई के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने परामर्श दिया। शिविर का आयोजन पारस एचएमआरआई परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था। सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था और यह कारवां शाम तक चलता रहा। मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के संबंध में पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई आम जनता के लिए हमेशा फिक्र मंद रहता है। दोनों के बीच संबंध अटूट बना रहे है, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी होते हैं। हम आम जन की सेवा के लिए उपलब्ध हैं, यह मैसेज आमलोगों तक जाना चाहिए। आगे भी इस तरह के मुफ्त जांच शिविर आयोजित होते रहेंगे। पारस एचएमआरआई के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस एचएमआरआई में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है।
पटना से मनीष

पटना

पटना : पिछले पाँच साल से अपनी नियुक्ति की राह देख रहे उर्दू अनुवादकों का धैर्य अब टूटने लगा है। सरकार और बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अपेक्षा का शिकार हो रहे उर्दू अनुवादक भारी संख्या में पटना पहुचे है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है। उर्दू अनुवादकों ने कहा 2019 में बहाली आयी थी। तमाम अर्हताओं को पूरा किया है। अब सिर्फ मेधा सूची जारी करनी है। जिसमे बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पांच साल लगा दिए और हम लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे है। अभ्यर्थियों ने कहा कि परिवार और आसपास के लोग मजाक उड़ाते है। यही नही कइयों की शादी तक रुकी हुई है नौकरी की उम्मीद में। अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार को ये भी चेतावनी दी कि वो 18 प्रतिशत है और अगर मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव में हिसाब बराबर करने से भी नही चूकेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
* पटना : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा एवं राजेंद्र नगर शाखा द्वारा युवा कमेटी का गठन किया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव ने बताया कि मैं युवा साथियों को संगठन के अंदर जोड़ने का काम किया हो और जिम्मेवारी देने का काम किया हूं। आने वाले यूनियन के इलेक्शन में बहुमत हमारे पक्ष में होगा और एकल यूनियन होगा। पुरानी पेंशन नीति की मांग को लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हम लोग को बुलावा आया बातचीत हुई है मुझे आशा है कि बजट के पूर्व इस पर घोषणा हो जायेगी। मीडिया ने इस सेंटर रेलवे यूनियन के महामंत्री SNP श्रीवास्तव से सवाल किया आज दिन देखा जाता है कि रनिंग स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर इस सेंट्रल रेलवे यूनियन के महामंत्री ने बताया कि रनिंग स्टाफ के कमी रहने के कारण उन पर दबाव बना हुआ रहता है हम लोगों ने बार-बार इस बात से अवगत करवाया है प्रॉपर रेस्ट होना चाहिए, रात्रि विश्राम होना चाहिए ताकि वह अच्छे मन से कम कर सके। पटना से मनीष प्रसाद
* पटना : बिहार अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाकर बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर आज शनिवार को जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला है। महागठबंधन के कई कद्दावर नेता भी सड़क पर उतरे हैं। पटना में बड़ी तादाद में महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गयी लेकिन बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए। प्रतिरोध मार्च में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है और नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से विधानसभा सच के दौरान देखिएगा विपक्ष का क्या रूप रहेगा। सरकार अगर नहीं जवाब देगी तो हम लोग सीधे सरकार से जवाब मांगेगे। कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना होगा कि पिछले 18 साल में उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर के क्या किया। उनको इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। बिहार बिहार में पलायन की स्थिति खराब क्यों है, युवा पलायन कर रहे हैं और सरकार कह रही है कि सुशासन की सरकार है। बिहार विधानसभा में इसका पता चल जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Jul 22 2024, 10:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k