जिला स्तरीय रुआर ( अभियान) 2024 की शुरुआत।
हज़ारीबाग़ : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्कूल रुआर (अभियान),2024 अभियान का शुभारंभ डायट हजारीबाग में शुक्रवार को किया गया। 21 दिवसीय रूआर 2024 अभिया के तहत 16 दिनो का कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर होगा।
इस अभियान का उद्घाटन उपायुक्त नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपायुक्त को शिक्षा विभाग के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के कोई भी बच्चे स्कूल से बाहर नहीं रहे इसके लिए रूआर (अभियान) की शुरुआत की गई। इस अभियान में शिक्षक,बीआरपी,सीआरपी शिक्षा विभाग के अधिकारी की अहम भूमिका होगी.जिनके प्रयास से विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर मिशन को सफल को बनाएंगे। उन्होंने कहा की आप सबों के प्रयास से ही हजारीबाग शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है बेहतर प्रदर्शन किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की किसी भी कारण से विद्यालय ने नामांकन नही हो सका है या किसी कारण से विद्यालय छोड़ चुके हैं वैसे बच्चों को पुनः नामांकन कराकर विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना है। जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता ने कहा की अभियान की सफलता में शिक्षा विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी,शिक्षक, बीआरपी सीआरपी की अहम भूमिका है जिसे बेखूबी निभाना है। इसके अलावा सीआरपी प्रविंद कुमार सिंह, दयाल प्रसाद, अनुपमा रानी, शिक्षिका रूपा वर्मा ने भी विचारों को रखा.कार्यक्रम का संचालन एपीओ संजय तिवारी एवं बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. कस्तूरबा विद्यालय पदमा की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बैंड के साथ उपायुक्त का स्वागत किया। मौके पर बीइईओ नागेश्वर सिंह, जवाहर प्रसाद, किशोर कुमार,राकेश कुमार सिंह, बीआरपी/सीआरपी संघ के अध्यक्ष प्रविंद कुमार सिंह, सचिव ओमप्रकाश कुमार, प्रवक्ता अजय नारायण दास, अनुपमा रानी, रम्भा कुमारी, गुलाब चंद्र प्रसाद, दयाल प्रसाद,नरसिंह महतो, जीतेश्वर प्रसाद, रूम टू रीड के कार्तिक बनर्जी एवं उनके सहयोगी समेत जिले के सीआरपी बीआरपी शामिल थे।
Jul 20 2024, 18:04