/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सामाजिक सरोकार भी खूब निभा रहा गोरखपुर का खाद कारखाना Gorakhpur
सामाजिक सरोकार भी खूब निभा रहा गोरखपुर का खाद कारखाना


गोरखपुर। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड द्वारा स्थापित गोरखपुर का खाद कारखाना विकास में भरपूर योगदान तो दे ही रहा है, सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अपनी स्थापना के महज तीन साल के भीतर इस खाद कारखाने ने कॉरपोरेट एन्वॉयरमेंट रिस्पांसिबिलिटी (सीईआर) फंड से 70 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय सुविधाओं के ढांचागत विकास पर खर्च किए हैं। इस खाद कारखाने को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष के सुखद परिणाम का प्रतीक मानते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से करीब तीन दशक बाद दोबारा शुरू एचयूआरएल के खाद कारखाने के नाम यूरिया उत्पादन के साथ सामाजिक दायित्व निर्वहन की सतत उपलब्धियां दर्ज होती जा रही हैं। एचयूआरएल गोरखपुर इकाई के परियोजना प्रमुख दिप्तेन रॉय का कहना है कि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का यह खाद कारखाना यूरिया के लिए किसानों की दिक्कत को कम करने में मील का पत्थर साबित हुआ है तो साथ ही गोरखपुर के शिक्षा और स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना को भी मजबूत बना रहा है। एचयूआरएल ने अपने सीईआर फंड से गोरखपुर में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आॅक्सिजन प्लांट की स्थापना कराई है तो 16 स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के इलाज के लिए हाईटेक पीडियाट्रिक आईसीयू का निर्माण कराया है। इसके साथ ही उसने मानीराम के समीप स्थित सोनबरसा गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया है, 12 प्राइमरी स्कूलों में आरओ प्लांट लगवाया है, कई सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार कर उन्हें स्मार्ट बनाया है।

एचयूआरएल के महाप्रबंधक (सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग, मुख्यालय) संजय चावला और गोरखपुर यूनिट के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुबोध दीक्षित ने बताया कि इनमें से कई कार्य पूरे हो गए हैं तो कुछ निमार्णाधीन हैं। ताजा पहल करते हुए एचयूआरएल अब नगर निगम के माध्यम से शहर में 27 स्थानों पर इंटीग्रेटेड सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्थापना करने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई मंचों से एचयूआरएल की तारीफ करते हुए कह चुके हैं कि यह कारखाना खाद उत्पादन के साथ ही अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ा रहा है।

गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाना की स्थापना का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। गोरखपुर में पूर्व में स्थापित खाद कारखाना 1990 में एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया था। सांसद बनने के बाद 1998 से ही योगी आदित्यनाथ ने इसे दोबारा चलाने के लिए संघर्ष किया। इसकी साक्षी समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता है। योगी की पहल पर 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने खाद कारखाना परिसर में ही नये कारखाने का शिलान्यास किया। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इसके निर्माण का रास्ता और प्रशस्त हो गया। सात दिसम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर आकर खाद कारखाने को राष्ट्र को समर्पित कर दिया था।

करीब 600 एकड़ में 8603 करोड़ रुपये की लागत से बने और प्राकृतिक गैस आधारित इस खाद कारखाने की अधिकतम उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 3850 मिट्रिक टन और प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन की है। कमर्शियल उत्पादन शुरू होने के बाद कई दिन ऐसे भी रहे हैं जब खाद कारखाने में सौ प्रतिशत क्षमता से भी अधिक उत्पादन हुआ है। मसलन, 13 अक्टूबर 2023 को एचयूआरएल गोरखपुर यूनिट में 110 प्रतिशत क्षमता से एक दिन में रिकॉर्ड 4224 मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हुआ था। यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन से देश के सकल खाद आयात में कमी आई है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार व यूपी से सटे अन्य राज्यों में नीम कोटेड यूरिया की बड़े पैमाने पर आपूर्ति सुनिश्चित हो रही।गोरखपुर के खाद कारखाने की स्थापना व संचालन करने वाली हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, इंडियन आॅयल कोपोर्रेशन लीड प्रमोटर्स हैं जबकि इसमें फर्टिलाइजर कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉपोर्रेशन लिमिटेड भी साझीदार हैं।

गोरखपुर के खाद कारखाने में बेस्ट क्वालिटी की नीम कोटेड यूरिया बन रही है। कारण, इस कारखाने की प्रीलिंग टावर की रिकार्ड ऊंचाई। यहां बने प्रिलिंग टॉवर की ऊंचाई 149.2 मीटर है। तुलनात्मक विश्लेषण करें तो यह कुतुब मीनार से भी दोगुना ऊंचा है। कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है। प्रीलिंग टावर की ऊंचाई जितनी अधिक होती है, यूरिया के दाने उतने छोटे व गुणवत्तायुक्त बनते हैं।

एचयूआरएल द्वारा निभाए गए सामाजिक सरोकार
- हरनही और कैम्पियरगंज सीएचसी पर आॅक्सिजन प्लांट की स्थापना (जरिये एयरनॉक्स) - 72 लाख रुपये
- 12 प्राथमिक विद्यालयों पर शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट की स्थापना - 14 लाख रुपये
- रामगढ़ताल का सुंदरीकरण (जरिये जीडीए) - 3 करोड़ 29 लाख रुपये
- सोनबरसा गांव का मॉडल विलेज के रूप में विकास (जरिये जीडीए) - 12 करोड़ 30 लाख रुपये
- 16 सीएचसी पर पीडियाट्रिक आईसीयू की स्थापना (जरिये जीडीए) - 26 करोड़ 43 लाख रुपये
- विभिन्न सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प, शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का विकास (जरिये जिला प्रशासन) - 6 करोड़ 35 लाख रुपये
- 27 स्थानों पर इंटीग्रेटेड सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्थापना (जरिये नगर निगम) - 21 करोड़ 13 लाख रुपये
कीचड़ सने गंदे पानी से भरी सड़क, स्कूल नहीं जा पाते बच्चे

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बांसगांव ब्लॉक के भिउरी गांव के कंपोजिट स्कूल तक जाने वाली सड़क पर बारिश के पानी से जल भराव, कीचड़ और गीली मिट्टी से सने गड्ढों के बीच से होकर स्कूल तक नहीं जा पाते बच्चे। आए दिन बच्चों की अनुपस्थिति से परेशान स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक द्वारा जब अभिभावकों से इसकी शिकायत की जाती है तो वे बताते हैं कि छोटे बच्चे मिट्टी कीचड़ से सने और गड्ढों में पानी भरा होने से फिसल कर गिर जाते हैं। उनके कपड़े जूते मोजे और स्कूल बैग पानी में भीग कर खराब हो जाते हैं।
उनवल नगर पंचायत के आमी पुल बाइपास रोड से स्कूल तक पहुंचने वाले लगभग 20 मीटर लंबे संपर्क मार्ग पर आना-जाना दुश्वार बना हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सचिव, पंचायत मित्र, बीडीओ बांसगांव और क्षेत्रीय विधायक से मार्ग की मरम्मत कराने के लिए इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। रोड पर बारिश का पानी भरे होने, गड्ढों और मिट्टी में फिसल कर बड़े लोग भी गिर जाते हैं। समस्या से परेशान होकर संपर्क मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग करते हुए शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति और आवागमन बाधित,मूसलाधार बारिश में मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़

खजनी गोरखपुर।कस्बे से बांसगांव की ओर जाने वाले मुख्य संपर्क मार्ग पर स्टेट बैंक तिराहे के पास देर शाम लगभग 8 बजे मूसलाधार बारिश में सड़क के किनारे मौजूद विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है, वहीं बिजली के पोल और तार भी पेड़ की डालियों की चपेट में आकर झुक गए और टूट गए हैं।


जिससे उनवल पाॅवर हाउस से होने वाली बिजली की आपूर्ति बाधित हुई।
इस बीच साइकिल और बाइक सवार तथा पैदल आने जाने वाले लोगों किसी तरह निकलते नजर आए। स्थानीय लोगों के द्वारा पेड़ गिरने की सूचना 112 नंबर पर दे दी गई है।
हत्या का प्रयास करने के दो आरोपी गिरफ्तार

गोला गोरखपुर Iबड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने मारपीट मे हत्या का प्रयास करने के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।


कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को महलिया गांव मे जमीनी विवाद मे दो पक्षो मे मारपीट हुई थी। जिसमे वादी विनोद यादव व उनके पिता रामनिवास यादव के सिर मे गंभीर चोट आयी थी। मारपीट मे वादी विनोद मौके पर बेहोश हो गया था। आरोपियों ने बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी थी।

वादी की तहरीर के आधार पर  मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियो गोरखनाथ यादव व सुनील यादव को गिरफ्तार कर कर लिया।

तहसीलों में 22 जुलाई को संपूर्ण समाधान दिवस


खजनी गोरखपुर।जुलाई माह के दूसरे अंतिम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन इस माह में अब 22 जूलाई सोमवार को होगा। सभी संबंधित विभागों को भेजे गए पत्र के माध्यम से यह जानकारी विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन अनिल कुमार के द्वारा दी गई है। पत्र में उन्होंने बताया है कि इस बार जुलाई माह के तीसरे शनिवार को पूरे प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया।


जबकि हर महीने के पहले और  तीसरे शनिवार को प्रदेश की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है। शासनादेश के अनुसार इस बार तीसरे शनिवार की जगह अब 22 जुलाई सोमवार के दिन प्रदेश की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उनवल में मिला गोह जीव देख कर दहशत में लोग,वन क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षित रेस्क्यू का निर्देश दिया

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 टेकवार में गुरुवार को देर शाम हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान गोह सरीसृप जीव का बच्चा मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए।


पहले वह संगम तिवारी के घर के समीप नजर आया फिर वाचनालय की तरफ। बड़ी छिपकली या गिरगिट की तरह नजर आ रहे इस जीव को देख कर लोग उसे पहचान नहीं पाए। कुछ लोग उसे मगरमच्छ समझ बैठे तो कुछ ने डायनासोर का बच्चा बताया, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।


इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी बांसगांव राजेश श्रीवास्तव को व्हाट्स एप पर उसकी फोटो भेज कर जानकारी मांगी गई। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गोह से घबराने की जरूरत नहीं है, अभी बारिश हो रही है सबेरे उसे रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।
स्वर्ण मंदिर अमृतसर में शहीद की जवान की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई


खजनी गोरखपुर। इलाके के पुरासपार ग्रामसभा के मरवटियां मौजे के निवासी रहे 18 जुलाई वर्ष 1987 को अमृतसर स्वर्ण मंदिर में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद जीतन यादव की 38 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रयागराज से पहुंचे सीआरपीएफ अधिकारी उदयभान सिंह के नेतृत्व में शहीद परिवार के स्वजनों और थाने के पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में शहीद जीतन यादव के अदम्य शौर्य पराक्रम और साहस को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिसकमीर्यों ने उन्हें सलामी दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान क्षेत्र के युवाओं को जीतन यादव से प्रेरणा लेने का आवाह्न करते हुए वक्ताओं ने शहीद के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। विगत 37 वर्षों से प्रति वर्ष मनाए जाने वाले इस पुण्यतिथि के अवसर पर क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप यादव खजनी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजमन यादव ग्राम प्रधान तरंग यादव बांसगांव ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष समेत लोहा यादव, विकास यादव, ज्वाला यादव,नितेश यादव, अभिषेक यादव,सुंदरम सिंह,विनय यादव,रामपाल सिंह,विवेक,अनूप, इंद्रजीत यादव, मनीष यादव, एस. आई.रजनीश, कांस्टेबल अमलेश यादव, हर्षवर्धन वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
विधायक ने लेडिज पार्लर और ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर। हर व्यक्ति स्वस्थ्य और सेहतमंद रहने के बाद अपने रूप रंग और साज सज्जा पर विशेष ध्यान देता है। महिलाएं हों या पुरुष खुद को अप टू डेट रखना समय की मांग है, इस दिशा में कैरियर बनाने और कौशल विकास की बेशुमार संभावनाएं हैं।

यह बातें आज क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने खजनी कस्बे में स्थित ग्लैम अप ब्यूटी पार्लर सैलून और ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहीं वैदिक मंत्रों के साथ पूजन के बाद फीता काट कर शुभारंभ करते हुए उन्होंने बताया कि टेक्निकल,मेहनत,मजदूरी, खेती और पशुपालन के काम न हों तो आॅफिस,बैंकिंग आदि सेक्टर में हमारा फिजिकल फिटनेस और लुक अर्थात सुंदर दिखना बहुत महत्व रखता है।

सेंटर के प्रबंधक अनंत मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में एक महीने से लेकर 6 महीने तक प्रशिक्षण कोर्स हैं। जिसमें मेकअप, हेयर स्टाइल, मेंहदी और स्किन (त्वचा) से संबंधित विभिन्न पार्लर के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा कोर्स पूरा होने पर उसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा साथ ही साथ सेंटर में नियमित रूप से पार्लर से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी। बहनें और बेटियां ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

इस अवसर पर विधायक के साथ पिपरौली ब्लॉक के प्रमुख दिलीप यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया, दिलीप शुक्ला, उदय नारायण, आनंद नारायण, सुरेश शुक्ला, विपिन पांडेय, मनीष वर्मा, अंकिता शुक्ला,अंजली मिश्रा, सचिन गुप्ता, विवेक चतुवेर्दी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
साफ करने के बहाने गहने ले कर भागे उचक्के,सिकरीगंज के मलांव गांव की घटना

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मलांव गांव में तांबे पीतल के बर्तन चमका कर साफ करने के बहाने पहुंचे उचक्कों ने महिला के सोने के गहनों को भी चमकाने का झांसा दिया और उसे लेकर भाग निकले। घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।



सिकरीगंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलांव गांव में दोपहर 12.15 बजे तांबा पीतल के बर्तनों को चमकाने पहुंचे दो युवकों ने गांव की निवासी महिला स्वर्गीय सत्येंद्र ओझा की पत्नी माया ओझा के घर पहुंचे पहले युवकों ने महिला के पीतल के पुराने लोटे को अपने साथ लेकर आए पावडर से रगड़ कर नए जैसा चमकदार बना दिया। महिला को झांसे में लेकर युवकों ने उसके हाथों में पहने चार सोने के कंगन और गले में पहनी हुई सोने की चैन निकाल कर देने और तुरंत चमकदार बना कर देने का दावा किया।

युवकों ने कहा कि पसीने से गहने काले हो रहे हैं तुरंत चमक उठेंगे महिला ने जैसे ही गहने उतार कर दिए हांथ में आते ही दोनों भाग निकले। महिला चीखती चिल्लाती रह गई। इस दौरान अपने मानसिक दिव्यांग बेटे के साथ महिला अपने घर में अकेली थी। उसकी बहु किसी काम से बाहर गई थी।
दिनदहाड़े अपने ही घर में ठगी का शिकार हुई महिला ने थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों के आने और घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए वापस जाने की वारदात कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
गोरखपुर के लाल ने किया कमाल महज 19 घण्टे में फतह किया माउंट किनाबलू

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश ने 19 घंटे में फतह किया माउंट किनाब्लू और भारत के सबसे तेज चढ़ने का ख़िताब हासिल किया।

मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4095 मी फहराया तिरंगा।।अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह ने अपनी पांचवी अंतरराष्ट्रीय चोटी को किया फतह।।गोरखपुर शहर के लाल के नाम से जाने जानेवाले अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मलेशिया देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4095 मी. की चढाई के लिए दिल्ली से 5 जुलाई को मलेशिया के लिए हवाई जहाज रवाना हुआ, 6 जुलाई को मलेशिया के कोटा किनाबालू शहर पहुंचा।


अगले दिन 7 जुलाई को डॉक्यूमेंटेशन कार्य पूरा किया। मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू की चोटी को फतह कि तैयारी पूरी करने के बाद माउन्ट किनाबालू के लिए 8 जुलाई को सुबह 9.45 बजे नेशनल पार्क से चढाई कि शुरूआत किया एवं लगातार चढ़ाई करने के बाद पहले कैंप पर 3100 मीटर पर दोपहर 2.30 बजे पहुच गया ।। लगातार बारिश एवं बड़े चट्टान रास्ते के रोड़ा बन रहे थे लेकिन मजबूत इरादे के आगे चट्टान टिक न सके न बारिस हौंसला को डिगा सकी।।

9 जुलाई कि रात के 2:30 बजे 3100 मीटर से अपनी मंज़िल की और बढ़ा पर बारिश हल्की हुई और मैं मलेशिया कि सबसे ऊँची चोटी माउन्ट किनाबालू के लिए निकल गया कठिन चढ़ाई व खड़ी चढ़ाई को पार करते हुए सुबह 5:30 मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू 4095 मी को फतह करके भारत का गौरव शाली तिरंगा झंडा फहराया।।

उन्होंने कहा कि माउन्ट किनाबालू की ऊँची चोटी पर एच.पी.सी.एल. का लोगो भी लगाया है।। एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल ने भी नीतीश को सफलतापूर्वक चढ़ाई के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।साथ ही सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव,विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई देकर मेरा उत्साहवर्धन किया। मैं उन सभी का हृदय से धन्यवाद करता हु जिन्होंने मेरा सहयोग किया।।मैं गोरखपुर के समस्त मिडियाकर्मियो का आभारी हु जिन्होंने समय समय पर मेरा मनोबल बढ़ाया और मेरे हर सफलता के साक्षी बने।।

26 वर्षीय पर्वतारोही नीतीश ने आगे बताया कि अभी तक जितने पर्वतो को फतह किया है हर पर्वत से एक न एक जन-जागरूकता का सन्देश दिया है चाहे वह सर्व शिक्षा अभियान हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या हमारे बिच का तीसरा समुदाय ट्रांसजेंडर समुदाय हो, नीतीश हर पर्वत से कुछ न कुछ सन्देश देते आये है, इस बार इस अभियान मे ग्रीन गोरखपुर का संदेश दिया,नीतीश जितने मीटर क्लाइंब करंगे उतना पौधा गोरखपुर मे एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे।।

उन्होंने आगे बताया कि पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए 4 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर के डीजीएम आशीष शर्मा ने एचपीसीएल का लोगो भेट किया, एवं इस अभियान के सफलता पूर्वक चढाई पूरी करने के बाद  नीतीश सिंह को बधाई दी है ।।

आपको बताया कि अभी तक इन मुख्य चोटियों पर लहराया तिरंगा एवं जन जागरूकता के लिए दिये संदेश

1. 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

2. 2018 लेह लद्दाख स्थित माउंट स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर एवं सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़े सब बढ़े का संदेश दिया।

3. 2019 मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।।

4. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो(19340फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है जहा से उन्होंने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के सम्मान हेतु संदेश दिया।।

5. यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस(18510फिट)पर तिरंगा फहरा चुके है,जहा से उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।।

6.अफ्रीका महाद्वीप की पांचवी सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु(14980फिट) को फतह किया।।

7. टर्की देश की सबसे ऊँची चोटी माउंट आरारत (16854फिट) को फतह किया है

पर्वतारोही नीतीश सिंह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं। उनका मूल निवास ग्राम सभा - रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) विकासखंड - चरगांवा, जिला गोरखपुर है। नीतीश सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई किये है।