राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर के जमीन भूमि माफियाओं से बचाने के लिए ग्रामीणो ने किया बैठक
गया/डोभी। डोभी प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर बजौरा के प्रांगण मे बजौरा ,टोला शिवगंज एवं शिवरतीपुर के ग्रामीणो ने बैठक किया ,जिसमे दबंग भुमाफियो के द्वारा विद्यालय के जमीन को साजिश के तहत कब्जा किये जाने से मुक्त कराने के लिए कानूनी लडाई लड़ने के लिए एकजुट होकर आन्दोलन करने पर बल दिया गया।
विदित हो कि वेसिक स्कुल बजौरा के नाम पर 13 एकड़ 84 डिसमील जमीन है और वर्तमान मे उसका रसीद भी कटते आ रहा है। परंतु कुछ भाग को दबंगो के द्वारा नाजायज तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण पप्पू लाल ने बताया की यह जमीन 26-11-1951 को तत्कालीन मुखिया लाला कौलेश्वर सहाय विद्यालय को दान मे दिया था और तत्काल बंदोबस्ती भी विद्यालय के नाम पर है।
![]()
प्रभारी प्रधानाध्यापक जयेन्द्र मेहरा ने कहा कि पूर्व के प्रधानाध्यापक के द्वारा वरिय अधिकारियो को अवगत कराया गया था।आगे जो विभागीय आदेश होगा उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। मौके पर मुखिया भूई यादव, पूर्व मुखिया सोमर यादव, सरपंच अशोक कुमार, अजय मिश्रा,राजेश यादव, रामप्यारे सिह ,विजय यादव, धनपत प्रजापत, दिलिप यादव सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। डोभी प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवरतीपुर बजौरा के प्रांगण मे बजौरा ,टोला शिवगंज एवं शिवरतीपुर के ग्रामीणो ने बैठक किया ,जिसमे दबंग भुमाफियो के द्वारा विद्यालय के जमीन को साजिश के तहत कब्जा किये जाने से मुक्त कराने के लिए कानूनी लडाई लड़ने के लिए एकजुट होकर आन्दोलन करने पर बल दिया गया।

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के नावाडीह पंचायत स्थित नावाडीह में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक रुपए की वसूली पर पंचायत के पूर्व उपमुखिया सह लोजपा आर के नेता बजेंद्र यादव ने डीईओ को लिखित शिकायत किया था। लोजपा नेता ने बताया कि नौवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी 400 सौ रुपए लेकर राजिस्त्रशन कराने गई थी।
गया। बिहार के गया में रामपुर थाना के पुलिस में लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला वारिश नगर का रहने वाला जफर खान, पिता मोहम्मद खुर्शीद खान है।
गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में दो अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार अपराधी अभिषेक सिंह और अनिकेत कुमार है मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदाह का रहने वाला है।

गया। गया शहर के ताज़ कॉलोनी के समीप मुहर्रम के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले पानी, बिस्किट एवं मिठाईयों का काउंटर के माध्यम से प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त विजय मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त विजय मांझी, पिता- इन्द्र मांझी डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर बुधवार को की है।

गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री सह गया के सांसद जीतन राम मांझी से जब मीडिया ने यह सवाल पूछा कि राजद कह रहा है कि बिहार में जंगल राज आ गया है। इस पर मांझी के चेहरे पर थोड़ी देर के उदासी आ गयी और कहा कि जो जंगल राज के प्रतिपादक हैं। वह ऐसी बातें कहता है तो शोभा नहीं देता है। जनता सब जानती है, किनके राज में जंगल राज रहा है। दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं किनके राज में होती थी यह किसी से छिपी नहीं है सब जानते हैं।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने मंगलवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव वार के समीप से हुई।

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मंगलवार को डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया बगीचा में टीओपी का शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ नगर पुलिस उपाधीक्षक-2 के द्वारा फीता काटकर किया गया।

Jul 18 2024, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
69.6k