जाने, वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में
विराट कोहली- 558 रन
भारतीय टीम 2018 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी। वहां 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। तब के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस सीरीज में 558 रन ठोक दिए थे। इस दौरान विराट ने तीन शतक लगाए और उनकी सबसे बड़ी पारी 140 रनों की थी।
फखर जमान- 515 रन
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों में 515 रन ठोके थे। इस सीरीज में उन्होंने वनडे करियर का अपना एकमात्र दोहरा शतक भी लगाया था।
रोहित शर्मा- 491 रन
रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज की 6 पारियों में 491 रन बनाए हैं। इसी सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित ने 209 रन बनाए थे। उस समय यह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था।
जॉर्ज बेली- 478 रन
रोहित शर्मा के साथ उसी सीरीज में जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 478 रन बनाए थे। बेली ने अपने करियर की सबसे बड़ी 156 रनों की पारी इसी सीरीज में खेली थी। हालांकि इसके बाद भी 7 मैच की उस सीरीज को भारत ने 3-2 से अपने नाम कर लिया था।
हैमिल्टन मसाकाद्जा- 467 रन
हैमिल्टन मसाकाद्जा जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 5678 रन हैं। उन्होंने 2009 में केन्या के खिलाफ वनडे सीरीज में 467 रन ठोक दिए थे। यह तब एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था।
Jul 18 2024, 15:58