सूर्यकुमार यादव को मिलेगी टी20 में टीम की कमान
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है की अगला कप्तान कौन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के अगले टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव होगें. पहले हार्दिक को इसका सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन उनकी एक कमजोरी ने उनका नाम इसके लिए पीछे कर दिया. हार्दिक अक्सर चोट की वजह से टीम से बाहर हो जाते है जिसकी वजह से उनके ऊपर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी जा रही है. वही टी20 में भारत का अगला कप्तान कौन होगा इसकी चर्चा रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी हुई है.
टी20 में भारत के पूर्व कप्तान और कोच ने हार्दिक के ऊपर सूर्यकुमार यादव को ज्यादा तरजीह दी है. इसका साफ मतलब ये है की रोहित और गंभीर की वजह से हार्दिक भारत के अगले टी20 कप्तान नहीं बन पाएंगे. टी20 विश्व कप के बाद भारत की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरे पर कप्तान के रुप में शुभमन गिल गए थे. ये जूनियर टीम थी जिसकी कमान गिल के हाथों में थी लेकिन अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर जाना है. जहां भारत के स्थाई कप्तान की जरुरत है और वो इसकी की तैयारी में लगी हुई है. सूर्या के कप्तान बनाने की बात लगभग तय हो गई है बस इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
Jul 18 2024, 11:33