आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से गौतम गंभीर ने ली विदाई
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और स्टायलिश लेफ्टहैंडर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत के लिए तैयार हैं.
गंभीर भारतीय टीम के नए चीफ कोच नियुक्त हुए हैं और उन्होंने इस नए रोल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में मेंटॉर पद छोड़ दिया है. कोलकाता को बतौर कप्तान दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले गंभीर ने टीम का मेंटॉर बनकर उसे तीसरा खिताब जितवाया था.
लेकिन भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल पूरा होने के बाद गंभीर को इस पद पर चुना गया है. इस नए रोल से पहले उन्होंने नाइटराइडर्स की टीम से विदाई ली है.
अपनी इस विदाई के लिए गंभीर ने शहर के ऐतिहासिस ईडन गार्डेन्स स्टेडियम पहुंचकर टीम और इसके फैन्स के लिए एक खास विदाई वीडियो शूट किया.
केकेआर और गौतम गंभीर ने यह विदाई वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी किया. इस वीडियो में गंभीर की कमिटमेंट, गंभीरता और भविष्य के वादों की झलक के साथ-साथ आईपीएल 2024 की झलकियों को पेश किया गया है
इस वीडियो में गौतम गंभीर के फुटेज के साथ उनके वॉइसओवर को सुना जा सकता है. वह कहते हैं, ‘जब आप मुस्कुराते हैं, तो मैं मुस्कुराता हूं. जब आप रोते हैं तो मैं रोता हूं. जब आप जीतते हैं तो जीतता हूं, जब आप हारते हैं तो मैं हारता हूं. मैं तुम पर विश्वास करता हूं,और मैं आप जैसा बन गया हूं. मैं कोलकाता हूं. मैं आप में से एक हूं.’
इसके बाद गंभीर ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम एक साथ मिलकर विरासत बनाएं और बड़ी साहसिक स्क्रिप्ट्स लिखें. उन्होंने कहा कि इस बार यह स्क्रिप्ट्स जामुनी नहीं बल्कि नीली स्याही में लिखी जाएंगी. भारत के अनमोल नीले रंग में. हम एक-दूसरे से वादा करते हैं हम कभी अकेले नहीं चलेंगे. तिरंगे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर चलेंगे. यह सब हमारे भारत के लिए होगा.
Jul 18 2024, 09:40