फिर टारगेट पर ट्रंप! रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पास चाकू लेकर घूम रहा था शख्स,यूएस पुलिस ने किया ढेर
#trump_narrowly_escaped_again_a_man_was_waving_a_knife_outside_the_convention_center
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद सोमवार रात को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में नजर आए। इस दौरान उनके दाहिने कान पर सफेद पट्टी बंधी हुई थी। उनकी पार्टी का यह राष्ट्रीय सम्मेलन विस्कॉन्सिन राज्य के मिलवाउकी शहर स्थित फिसर्व फोरम में आयोजित किया गया था। यहां पुलिस ने कन्वेंशन के पास चाकू लेकर घूम रहे एक शख्स को गोली से उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने गोलियों का निशाना बनाया, वह चाकू लेकर झगड़ा कर रहा था। जिस पर पांच पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी।
मिल्वौकी में चल रहे रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद हैं। ट्रंप पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिल्वौकी के प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि कोलंबस, ओहियो पुलिस विभाग के पांच सदस्यों ने उस शख्स पर गोली चलाई, जिसके दोनों हाथों में चाकू था। उसने पुलिस के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया और पुलिसके गोली चलाने से पहले एक निहत्थे आदमी पर हमला कर दिया।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मारा गया संदिग्ध एक बेघर इंसान था, जो मानसिक रूप से परेशान था। मौके पर मौजूद गवाहों ने आठ गोलियां चलने की आवाज सुनी और कुछ ने कहा कि उस शख्स को पीठ में गोली मारी गई क्योंकि वह सुरक्षा बलों से भागने का प्रयास कर रहा था।
बता दें कि इस कन्वेंशन में ही पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधिकारिक मुहर लगी। साथ ही इस कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की तरफ से जेडी वैंस के नाम पर भी सहमति बनी।
वहीं, इस घटना के बाद एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले ट्रंप (78) पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान 20 वर्षीय एक हमलावर ने कई गोलियां चलाईं थीं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट आई थी।
Jul 17 2024, 11:04