रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना ने किया नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए 3 एवं 4 जुलाई 2024 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी.) का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, श्री आदित्य कुमार एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, आर.यू.बी., पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश््चात गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य स्पेशल टे्न द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
Jul 16 2024, 17:31