/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या के नए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का हुआ अयोध्या आगमन Ayodhya
अयोध्या के नए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या।अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह पहुंचे सर्किट हाउस अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, एडीएम कानून व्यवस्था, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सदर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना किसानों को दिया जरूरी सुझाव

अयोध्या। आप की गन्ने की फसल में वर्तमान में मिली बग कीट के प्रकोप की संभावना बढ़ जाती है जिससे फसल की बढ़वार रुक जाती है।

जिन प्लाटों में मिली बग कीट का प्रकोप दिखाई दे उनमें निम्न कार्य करने अति आवश्यकता है~

सबसे पहले ग्रसित पौधे की नीचे की सूखी पत्तियों को उतार कर खेत से बाहर निकालना दें।

Imidachloroprid 400 ml कीटनाशक 400 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर अच्छी तरीके से स्प्रे करें।

स्प्रे में N.P.K 12:26:20 का प्रयोग भी किया जा सकता है जिससे ग्रसित गन्ने की बढ़वार दोबारा से हो सके।

 स्प्रे में बालों में लगाने वाला अवश्य मिलाए जिससे कीटनाशक का स्प्रे अच्छी तरीके से पौधे पर चिपक जाए और कीट पर दवा का सही परिणाम मिल सके

रालोद ने दिया ज्ञापन

अयोध्या । नूर कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री चिर्रा जगनपुर सोहावल मे 18 जून को गैस रिसाव होने व दिवाल गिर जाने से स्टोरेज मे जमा की गई किसानों की हजारों बोरा आलू खराब होने से किसान परेशान है ।

जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल अयोध्या गीता त्रिवेदी से मिलकर शीघ्र किसानों को बाजार भाव₹2500 कुंतल आलू का मुआवजा दिलाने की मांग किया है श्री पटेल ने बताया कि स्टोरेज मलिक किसानों को गुमराह और परेशान कर रहे हैं और मात्र ₹300 पैकेट देने के लिए कह रहे हैं किसान कई वर्षों से आलू के रेट को लेकर परेशान थे कई वर्षों बाद जब आलू का इस वर्ष अच्छा भाव आया तो स्टोरेज मालिक द्वारा शोषण किया जा रहा है₹2500 कुंतल आलू मुआवजा दिलाने की मांग रालोद नेता ने उप निदेशक उद्यान से किया है इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला सचिव राम जियावन वर्मा ,शिवमंगल वर्मा मौजूद रहे ।

अयोध्या में पेड़ बचाने उतरी मिशन ग्रीन अयोध्या की टीम

अयोध्या।अयोध्या महानगर के विकास के लिए हजारों हरे पेड़ों के बलिदान होने का खामियाजा महानगर भुगत रहा है। अब नए सिरे से सहादतगंज से निर्मलीकुण्ड तक सड़क चौड़ीकरण में फिर से हजारों पेड़ों के बलिदान देने की तैयारी है। जिसको बचाने के लिए मिशन ग्रीन अयोध्या टीम, सहयोग बेलफेयर फाउन्डेशन, यंग हयूम सोसाईटी, प्रयास ट्रस्ट के युवाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार सर्वे में कटने वाले पेड़ों की संख्या नोट कर कौन सा पेड़ विस्थापित हो सकता है और कौन सा पेड़ बिना काटे वजूद बच सकता है, आदि का सर्वे कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महापौर, मंडलायुक्त, सी ईओ कैंट, सेना मुख्यालय, वन विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र सौंप कर पेड़ों को बचाने की गुहार शुरू किया है। युवा अब

मुख्यमंत्री के पास भी फरियाद लेकर

पहुंचने वाले है। यह सही है कि हम हर साल पेड़ को काट रहें है और हर साल पर्यावरण असंतुलन की मार झेल रहे है। अयोध्या महानगर में रामपथ बनने से हजारों पेड़ कट चुके है अब सहादतगंज से नया घाट तक ही शायद कोई पेड़ हो जिसकी छाया का लाभ लोगों को मिल सके। नए सिरे से सहादतगंज से निर्मली कुण्ड तक सड़क चौड़ीकरण में करीब 1200 से अधिक पेड़ों को काटने के लिए चिन्हीकरण किया गया

है, अधिकतर हिस्सा डोगरा रेजीमेंट सेंटर के अधीन है। मिशन ग्रीन अयोध्या के धनंजय पांडेय, हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी, तरून मालवीय, आचार्य राम सुफल, राजपाल व अभिषेक शुक्ल, प्रफ्फुल गुप्ता,दिलीप दुबे, अमित पाठक जो पूरे मनोयोग से पेड़ों को बचाने की जद्‌दो‌जिहद कर रहे है। युवाओं ने बताया कि निर्मली कुण्ड मार्ग पर न तो बाजार है न ही बस्ती है, धार्मिक पर्यटन के लिए गुप्तारघाट, निर्मली कुण्ड, जमथरा चाट की तरफ लोग जाते है, ऐसे में बहुत चौड़ा मार्ग की

आवश्यकता नही है। केवल 14 कोसी परिक्रमा के लिए मार्ग चौड़ा हो रहा है।

यह करें तो बचेंगे पेड़

ग्रीन मिशन के अनुसार सहादतगंज से निर्मलीकुण्ड तक परिक्रमा मार्ग को एलाइनमेंट नदी की तरफ यानी बाई तरफ करने से पेड़ बच सकेंगे। बाई और दाई तरफ 276 पेड़ छोटे है, सड़क का एलाइमेंट बाई तरफ करने पर बाई तरफ के 70 बरगद के पेड़ को विस्थपित किया जा सकता है। सहातगंज से चेकपोस्ट ने तक करीब 100 पेड़ है जिसमें 35 कि विस्थापित हो सकते है तो चेकपोस्ट क से मोनल एस्सपोर्ट की तरफ 64 पेड़ है जिसमें से 27 विस्थापित हो सकते हैं। मोनल एस्सपोर्ट से रेजिडेंस की तरफ 34 पेड में से 09 विस्थातिप हो सकते है। बताया कि निर्मलीकुण्ड में से सहादतगंज हनुमानगढ़ी तक करीब नि 1200 से अधिक पेड़ हैं जिसमें आधे से अधिक विस्थापित हो सकते हैं ।मुख्यमंत्री से मिलने की योजना ।

मिशन ग्रीन टीम अब अधिकारियों से का मिलने के बाद अयोध्या विधायक वेद जा प्रकाश गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री गल तक अपनी गुहार लगाने की योजना से बना रही है। बताया कि पेड़ कटने से वैसे भी महानगर में छाया खत्म हो रही चुकी है, कैंट ईलाके में ही हरियाली बची है जिसे कुछ प्रयास कर बचाया जा सकता है।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक 17 को

अयोध्या ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय के निर्देश पर महासंघ के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह के अंतर्गत 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार आस्था मैरिज लान कुमारगंज में वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं गोष्ठी आयोजित कर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाएगा ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा विशिष्ट अतिथि जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह धर्मपाल सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला संगठन सचिव संजीव सिंह देव कुमार मिश्रा जिला सचिव बृजेश तिवारी संयुक्त सचिव विनोद वर्मा अमित कुमार यादव कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे के साथ मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा करेंगे यह कार्यक्रम तहसील मिल्कीपुर के साथियों द्वारा आयोजित किया गया है ।जिसमें तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा तहसील संरक्षक विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्श सिंह मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष रोहित सिंह ध्रुव शुक्ल सुरेश यादव रमेश पांडे अयोध्या प्रसाद राणा पंकज मिश्रा का सहयोग रहेगा इस कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष देव कुमार पांडे की देखरेख में संपन्न होगा ।जिसमें तहसील सोहावल के तहसील अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुधीर मिश्रा संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा उपाध्यक्ष विनोद दुबे उपस्थित रहेंगे।

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन का हुआ आयोजन

अयोध्या।तीन दिवसीय तीसरा अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सिन्धु एकता मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन मे कई सामाजिक प्रस्ताव पारित किये गए सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी कर रहे थे व संचालन अहमदाबाद की तराना भाटिया व राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश ओमी ने संयुक्त रूप से किया सम्मेलन के अतिथि लखनऊ से आए साई मोहनलाल साहिब, सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली के निदेशक रवि प्रकाश टेकचंदानी,महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी, समाजसेवी नानकचंद लखमानी,मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वाधया ने विवाहो मे सादगी,धर्म परिवर्तन को रोकनें आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की सभी अतिथियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटवानी ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष कोटवानी ने कहा कि मंच पूरे देश में अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का काम करेगी इस मौके पर सामाजिक क्षेत्रों मे कार्य कर रहे देश के कोने-कोने से आए 21 लोगों को सम्मानित किया गया।

अयोध्या के ओमप्रकाश ओमी, हरीश सावलानी व मुस्कान सावलानी को भी लाल पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र देकर मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर मंच की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष गीता टिलवानी ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाएं एक होकर, निडर होकर आगे बढे समाज को एक करे महिलाओं को जागरूक करे इस मौके पर विभाजन का दर्द, प्रभु राम पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हुआ काव्य मध्यान ने भजन की प्रस्तुति दी और नेहा माखेजा एंड टीम व अविका मध्यान ने नृत्य किया डायरेक्टर साक्षी वासवानी व सहयोगी नेहा माखेजा को पुरस्कृत किया गया साथ-साथ सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया पवन जीवानी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया सम्मेलन मे देश विदेश के लगभग 400 प्रतिनिधि मौजूद थे सम्मेलन के अंत में मंच की जिलाध्यक्ष मुस्कान सावलानी,पूना की रेशमा वजीरानी ने सम्मेलन में शामिल सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद कर आभार गया । 2025 मे चौथा अंतरराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन नेपाल में होगा सम्मेलन की देखरेख ऐशीराम, मोतीराम चुघवानी, पप्पू मसंद, उमेश संगतानी, दिलीप बजाज, प्रिया वलेशाह, पूजा संगतानी ,पूनम आडवाणी, हर्षिता वरियानी,राजेश चावला, बंटी माखेजा, प्रियांशु सावलानी,धीरज खटवानी आदि मौजूद रहे।

सराहनीय रहा जिलाधिकारी नितीश कुमार का कार्यकाल

अयोध्या।नितीश कुमार, जिलाधिकारी, अयोध्या, बैच 2010 (सीधी भर्ती) ने जनपद अयोध्या में दिनाँक: 26 अक्टूबर, 2021 को कार्यभार ग्रहण किया था जिनका कार्यकाल दिनाँक: 15 जुलाई, 2024 तक रहा।

जनपद अयोध्या में इनका कार्यकाल लगभग 02 वर्ष 09 माह रहा। इस दौरान जनपद ने चहुमुँखी विकास किया और समस्त क्षेत्रों में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इन लगभग 03 वर्षों में राम नगरी की सूरत बदलने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस दौरान रिकार्ड समय में बहुत सी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूर्ण हुई हैं और बहुत सी परियोजनाएं गतिमान हैं वह आपके एक कामयाब प्रशासनिक क्षमता का बेजोड़ नमूना है और यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिए एक माडल है। आपके कुशल नेतृत्व में 03 दीपोत्सवों का भव्य एवं सफल आयोजन हुआ जिसमें साल दर साल नये कीर्तिमान स्थापित हुए (दीपोत्सव-2021 में 9,41,551 दीयों, दीपोत्सव-2022 में 15,76,995 तथा दीपोत्सव-2023 में 22,23,000 दीयों का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड)। दीपोत्सव-2022 में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी की भी गौरवमयी उपस्थिति रही।

अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा मुहैया कराने हेतु अयोध्या धाम को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों का वृहद् स्तर पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया। इसी क्रम में आपके कुशल मार्गदर्शन में राम पथ (सहादतगंज से लता मंगेश्कर चौक तक लगभग 13.00 कि0मी0), जन्म-भूमि पथ (राम पथ से जन्म-भूमि तक), भक्ति पथ (राम पथ से जन्म-भूमि पथ तक), धर्म पथ (एन0एच0-27 से पुराना सरयू पुल तक), एन0एच0-27 से महोबरा चौराहा होते हुए टेढ़ीबाजार राम पथ तक का कार्य पूर्ण हो चुका है, सुग्रीव पथ (हनुमानगढ़ी निकास द्वार से जन्म-भूमि पथ तक), क्षीरसागर पथ (अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से राम पथ तक), अवध आगमन पथ (क्षीरसागर पथ से राम पथ तक) आदि का कार्य प्रगति पर है।

अयोध्या-बिल्वहरि घाट (ए0 बी0 बन्धा) के समानान्तर फोरलेन में दशरथ पथ (अयोध्या बैकुण्ठ धाम वाया दशरथ समाधि पूराबाजार तक) का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। राजघाट से गुप्तारघाट तक बन्धे के समानान्तरण फोरलेन में लक्ष्मण पथ निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। अयोध्या धाम में पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परिक्रमा पथों यथा-चौदहकोसी एवं पंचकोसी मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कर वृहद् स्तर पर जन सुविधाओं का भी कार्य प्रगति पर है। इसी के साथ ही इन मार्गांें पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंगों पर उपरिगामी सेतुओं यथा-रेलवे सम्पार सं0: 112 (बड़ी बुआ), रेलवे सम्पार सं0: 111 (टेढ़ी बाजार) का निर्माण कार्य रिकार्ड समय में पूर्ण हुआ है तथा रेलवे सम्पार सं0: 107ए/2टी (दर्शननगर), सम्पार सं0: 105 (सूर्यकुण्ड), रेलवे सम्पार संख्या: 108ए (आशिफबाग चौराहा, दर्शननगर) व रेलवे सम्पार सं0: 118ए (फतेहगंज) का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है और रेलवे सम्पार सं0: 108एसी (हलकारा का पुरवा) तथा रेलवे सम्पार सं0: 121बी (मोदहा) का निर्माण कार्य गतिमान है।

उक्त सभी मार्गों के चौड़ीकरण/सौन्दर्यीकरण एवं जन सुविधाओं के विकास हेतु भूमि अर्जन के बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य को पर्याप्त संख्या में आवश्यकतानुसार टीमों का गठन कर तथा प्रत्येक प्रभावित भूस्वामी/भवन स्वामी व दुकानदार के घर-घर जाकर समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराया गया।

आपके मार्गदर्शन में ही रिंग रोड (अयोध्या बाईपास) लम्बाई 67.572 कि0मी0 के निर्माण हेतु भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चौरासीकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण हेतु भी भूमि अर्जन हेतु फेजवार नोटीफिकेशन एवं अवार्ड की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

अयोध्या धाम को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले मार्गों का भी चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण हुआ है जिसमें एन0एच0-330ए रायबरेली से अयोध्या धाम, अयोध्या धाम से अम्बेडकरनगर राज्य मार्ग आदि प्रमुख हैं जिसके चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले काश्तकारों एवं भवन स्वामियों आदि से समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण भूमि अर्जन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी।

इसी के साथ ही आपके कुशल मार्गदर्शन में ही अयोध्या धाम को हवाई परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दो वर्ष से कम के रिकार्ड समय में महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, अयोध्या धाम का संचालन प्रारम्भ हो चुका है जिसमें भूमि अर्जन के सबसे महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण कार्य को बिना किसी विवाद के सभी को सन्तुष्ट करते हुए एवं समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण किया गया। वर्तमान में एयरपोर्ट के फेज-1 का कार्य पूर्ण कर संचालन प्रारम्भ है जबकि एयरपोर्ट के तीनों फेजों के निर्माण हेतु भूमि अर्जन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या धाम में सड़क एवं हवाई यातायात की सुविधा संचालित होने के साथ ही श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन हेतु जल यातायात के लिए क्रूज संचालन कर कार्य भी प्रक्रियाधीन है। नितीश कुमार जी के जनपद अयोध्या के कार्यकाल में जहाँ एक तरफ अयोध्या में वृहद् स्तर पर आधुनिक पर्यटन एवं आवागम सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या की पौराणिक ग्रन्थों एवं अयोध्या माहात्म्य में वर्णित ऐतिहासिक महत्व के कुण्डों, घाटों, मठ-मन्दिरों एवं भवनों को उनके निर्माण के समय में प्रयोग की गयी निर्माण सामग्रियों से ही सँजोने-सँवारने एवं संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है जो अयोध्या के वैभवपूर्ण वास्तुकला को प्रतिबिम्बित करेगा और श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा जिसके क्रम में सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड, अग्निकुण्ड, लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मली कुंड, गिरजा कुंड, विभीषण कुंड, देवकाली कुण्ड, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, विद्या देवी कुंड, खर्जू कुण्ड, सीता कुंड, दशरथ कुंड, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुंड), जन्मेजय कुंड, नरकुंड, नंदीग्राम भरतकुंड, त्रिपुरारी कुंड, महर्षि वामदेव कुण्ड, सरोवर कुण्ड, बड़ी देवकाली कुण्ड, धन्याक्ष्य कुण्ड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर, सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, मौनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, महर्षि वामदेव आश्रम, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, दशरथ समाधि स्थल, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, सिद्धेश्वर मन्दिर, जानकी महल, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, ऋषभ सरभ पनास मन्दिर, राम कचेहरी मन्दिर, सिंघम मन्दिर, मयूर मन्दिर, कौशल्या घाट, कालेराम मंदिर, दिगम्बर अखाड़ा, वेद मंदिर, श्री सरोवर मन्दिर, विद्या देवी मंदिर, राम कचहरी व जानकीघाट, ब्रम्हकुण्ड गुरूद्वारा, सियाराम किला, मौर्या मंदिर व रत्न सिंहासन राजगद्दी, अचारी मंदिर व छोटी देवकाली मंदिर, हनुमान मंदिर, गौरापुर, करतलिया बाबा मंदिर, राम पुस्तकालय व मंगल भवन, बरेली मंदिर, मणिराम दास की छावनी व तिवारी मंदिर, रंग महल मन्दिर, लक्ष्मण किला, राम गुलेला मंदिर व तुलसी चौरा, दशरथ भवन, चित्रगुप्त मंदिर व टेढ़ीयति महादेव मंदिर, मोतीहारी मंदिर, भरत महल मन्दिर व विश्वकर्मा मंदिर, नेपाली मंदिर (विभीषण कुण्ड) आदि में से अधिकांश पर पर्यटन सुविधाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष पर कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

इनके अलावा बड़ी संख्या में ऐतिहासिक धरोहरों व विरासतों को सँजोने-सँवारने के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। 150 वर्ष से अधिक पुराने ऐतिहासिक भवन दिलकुशा महल/अफीम कोठी का साकेत सदन के रूप में जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य तथा ओम आकृति वाले वशिष्ठ भवन का अतिथि गृह के रूप में जीर्णोद्धार का कार्य अन्तिम चरण में है। राम की पैड़ी एवं सरयू आरती स्थल का भी सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। आपके ही कार्यकाल में राम की पैड़ी से गुप्तारघाट तक बन्धे पर सड़क निर्माण कार्य हुआ। नितीश कुमार जी द्वारा लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद में प्रधानमन्त्री का 03 बार सहित राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, देश के लगभग सभी प्रदेशों के राज्यपाल, मुख्यमन्त्री (मय कैबिनेट) सहित विभिन्न देशों के विशिष्ट अतिथियों का सफल कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इस दौरान जनपद में मुख्यमन्त्री केे 40 से अधिक बार आगमन पर सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। आपके कार्यकाल में ही प्रधानमन्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य दीपोत्सव-2022 सम्पन्न हुआ। इसके उपरान्त 30 दिसम्बर, 2023 को प्रधानमन्त्री द्वारा अयोध्या धाम में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्व स्तरीय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया गया। आपके ही कार्यकाल में 22 जनवरी, 2024 की शुभ घड़ी पर आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम लला नये मन्दिर में विराजमान हुए जिसमें प्रधानमन्त्री सहित देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत किया।केन्द्र एवं राज्य सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप आपके निर्देशन में अयोध्या ने जहाँ एक ओर विकास के नित्य नये कीर्तिमान स्थापित किये, वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ।

आपके दिशा-निर्देशन में ग्रामीण परिवेश के बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत 500 से अधिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं संचालन प्रारम्भ हो चुका है जबकि 100 से अधिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना प्रक्रियाधीन है।

आपके निर्देशन में ही जनपद में वन्य जीवों, पक्षियों एवं जल संरक्षण हेतु तहसील रुदौली में 80 हेक्टे0 क्षेत्रफल में कामाख्या धाम के पास जैव विविधता पार्क का विकास किया गया है। तहसील सोहावल क्षेत्रान्तर्गत स्थित समदा झील का ‘श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी विहार’ के रूप में विकसित किया गया है। इसी के साथ ही सुरवारी झील एवं उधैला झील को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रस्तावित है।

कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव और अंकुर खत्री के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

अयोध्या।पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत दर्शन नगर के तकपूरा गांव में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अंकुर खत्री के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पर्यावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षों की बहुत ही महती आवश्यकता है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार विकास के नाम पर सभी प्रमुख मार्गो से बड़ी तादाद में फलदार और छाव देने वाले वृक्षों को कटवा रही है। अयोध्या में हो रहे विकास की कीमत हमारे वृक्षों और पर्यावरण को चुकानी पड़ रही है। सरकार पुराने वृक्ष कटवा रही है पर उनकी जगह नए वृक्ष नहीं लगाई जा रहे हैं जो की बहुत ही निंदनीय कार्य है।

कांग्रेस नेता अंकुर खत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति चलकर पूरे देश में वृक्षारोपण और उन्नतशील खेती को बढ़ावा देने का अभियान चलाया था। अयोध्या में बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं पेड़ सत्ताधारी दल की पर्यावरण के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

श्री अंकुर खत्री ने कहा कि विकास के लिए पेड़ों का काटना यदि बहुत आवश्यक है तो हम कांग्रेस जनों की यह मांग है कि जितने पेड़ काटे जाए उसके 10 गुना फलदार और छाया देने वाले पेड़ लगाए जाएं।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि लगभग एक माह तक चलने वाले राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान कि आज शुरुआत की गई तथा कांग्रेस जनों ने तीन वर्षों तक लगाए गए वृक्षों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल पीसीसी सदस्य महेश वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद अमीरू, सेवादल महानगर अध्यक्ष वसंत मिश्रा, दीप कृष्ण वर्मा,पूरा ब्लॉक अध्यक्ष राम चरित्र मौर्य, बूथ अध्यक्ष मनोज वर्मा,रोहित यादव, विष्णू वर्मा आदि उपस्थित रहे।

उदय यश फाउंडेशन ने किया वृहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

सोहावल अयोध्या।सलारपुर अयोध्या रोड आर्शी एचपी पेट्रोल पंप के सामने उदय यश मदद फाउंडेशन (एनजीओ) ऑफिस जो की शिक्षा ,विवाह, ऑपरेशन, मृत्यु, आदि पर अपने ही संस्था के सदस्यों द्वारा अपने ही संस्था के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने का कार्य करती है ।

जिसके संस्थापक बाल गोविंद राजबब्बर हैं। इसमें डॉ रजनीश वर्मा,रंजीत कुमार ,दीपक भार्गव, सूर्य प्रताप सिंह ,दिलीप वर्मा,आलोक कुमार सिंह जी के मौजूदगी पर आम ,नीम,अमरूद,जामुन,पीपल,अनार, आंवला,निबू आदि नए पौधों का नि:शुल्क वितरण वातावरण शुद्ध तथा जन कल्याण के लिए किया जा रहा हैं । इस अवसर पर लगभग 2100 पौधों का वितरण किया गया । इस दौरान मौजूद सभी लोगो ने सभी ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील किया है ।

अयोध्या जिलाधिकारी बनाए गए चंद्र विजय सिंह

अयोध्या ।चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का जिलाधिकारी बनाया गया है । अयोध्या जिलाधिकारी रहे नितीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है।