रेेयती जमीन पर नगर निगम का अतिक्रमण का नोटिस, तंग आए महिला ने कहा- जानबूझकर किया जा रहा परेशान, निगम के वरिष्ठ अधिकारी आकर जांच कर ले
गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.
क्योंकि मेरी रेयती जमीन है और इससे नगर निगम को कुछ लेना देना नहीं है. फिर भी मुझे लगातार परेशान की जा रही है. पीडित महिला ने कहा है, कि यदि मेरी रेयती जमीन अतिक्रमण में है, तो नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी की टीम आकर जांच कर ले. मानपुुर के मुफस्सिल -खिजरसराय रोड पेट्रोल पंप के समीप के निवासी कुन्नू कुमारी ने बताई कि मुझे पिछले 1 साल से अतिक्रमण का नोटिस भेजा जा रहा है। पिछले 10 जुलाई को ही इस तरह की नोटिस पर हमारे पुत्र उपस्थित होकर अपने सारे कागजात दिखाएं फिर भी सिटी मैनेजर कह रहे हैं कि अतिक्रमण को हटाना ही पड़ेगा, जबकि किसी प्रकार का अतिक्रमण हमने की ही नहीं है। जबकि यह जमीन हमारी रेयती जमीन है. रेयती जमीन रहते हमें अतिक्रमण का नोटिस देकर नगर निगम के द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हम मांग करते हैं कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आए और मामले की जांच कर ले तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
![]()
हमने किसी प्रकार का अतिक्रमण किया ही नहीं है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर निगम के कुछ पदाधिकारी किसी के इशारे पर काम कर रहे और ऐसे में हमें परेशान किया जा रहा है. हमने नगर निगम में रेयती जमीन का पूरा कागजात भी दिया है. वहीं पुत्र आशीष कुमार ने कहा है कि हमने किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया, फिर भी परेशान किया जा रहा है. यदि अतिक्रमण हटाने का मामला है, तो सिर्फ हमें ही नोटिस क्यों आता है, सभी के पास क्यों नहीं आ रहा।
मेरी रेयती जमीन पर भी नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण की नोटिस भेजने से स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इसके पीछे कुछ और लोग हैं और उन्हें के ईशारे पर नगर निगम के कुछ पदाधिकारी इस प्रकार की जानबूझकर नोटिस भेजने की हरकत कर रहे हैं. नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी आकर मामले की जांच कर ले तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया. रेयती जमीन होने के बावजूद नगर निगम अतिक्रमण का नोटिस पर नोटिस दे रहा. जबकि अतिक्रमण का कोई मामला ही नहीं है. इससे तंग आए पीड़ित महिला मानपुर के मुफस्सिल-खिजरसराय रोड निवासी कुन्नू कुमारी और उनके पुत्र आशीष कुमार ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है और बोली है कि नगर निगम किसी के इशारे पर काम कर रही है और मुझे परेशान किया जा रही है.

गया : बिहार के गया में चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर 10 लाख रुपए के ऊपर संपत्ति की चोरी कर ली है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबरा की है। जहां देर रात चोरों ने बंद घरों से करीब 10 लाख से भी ऊपर की संपत्ति चुरा लिया और मौके से फरार हो गया।




गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसडीएम को जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुख्यात ने मोबाइल पर कॉल कर एसडीएम को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीएम को जान मारने की धमकी का मामला सामने आता ही हङकंप मच गया। फिलहाल इसकी प्राथमिकी गया के कोंच थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।
गया। गया शहर के आजाद पार्क से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कमेटी गया के बैनर तले एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और एनएचएम, फार्मासिस्ट कर्मियों ने फ्रेश ऐप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के आदेश के विरोध में समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग एवं बकाया वेतन भुगतान करते हुए समय पर वेतन का भुगतान करने आदि 6 सूत्री मांगों को लेकर हजारों कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौपा।

गया/कोंच। गया गोह मुख्य मार्ग पर स्थित पाली गांव के समीप सवारी ऑटो एवं बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार की रात हो गई। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।
गया : नीट पेपर लीक का मामला देश भर का चर्चित है। अब इसकी जांच सीबीआई के हाथों सौंप गई है। ऐसे में माफियाओं की जड़ों तक पहुंचने के लिए सीबीआई की टीम बिहार समेत अन्य राज्यों में लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में सीबीआई की टीम गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंची थी और हरैया गांव में शिवनंदन यादव के घर पर पहुंचकर कार्रवाई की है।
Jul 13 2024, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.2k