बुमराह को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज ने कही ये बात
![]()
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ रमीज राजा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बुमराह को लेकर कह दी ये बड़ी बात
बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज हैं। मौजूदा समय में उनसे बेहतर कोई भी गेंदबाज नहीं है। उन्होंने क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शानदार किया है। आप देख सकते हैं कि वो कहां से ऍन हैं। एक लड़का कहां से यहां तक पहुंचा है। उसमे विश्वास नहीं था और उसका अजीब था।
निभाई अहम भूमिका
अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह की तारीफ करते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘वो अनफिट थे और उन्होंने फिर से टीम इंडिया में वापसी की। अपनी वापसी में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
T20 वर्ल्ड कप में किया था यादगार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट हासिल की थी। इस दौरान उनका इकोनॉमी 4.17 का था।
टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने टीम इंडिया को कई बार कठिन समय से निकाला था। उन्होंने जरूरत के समय विकेट हासिल किये थे। उन्होंने फाइनल में भी शानदार गेंदबाजी की थी।उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। T20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट था। उन्होंने टूर्नामेंट में 29.4 ओवरों की गेंदबाजी की थी। वो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।








Jul 13 2024, 14:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.6k