सरायकेला :हाथी ने ओड़िया गांव के भगीरथ महतो के घरों को किया क्षतिग्रस्त,रात भर ग्रामीणों ने की मशाल और लाईट लेकर पहरेदारी
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत के ओड़िया गांव में बीते रात्रि 12 बजे भोजन की तलाश में हाथी की झुंड ने भागीरथ महतो की घर को तोड़ा।उसके घर के खपड़े ओर अल्बेस्टर को क्षतिग्रस्त किया साथ ही घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया ।
इस घर के अंदर भागीरथ महतो आपने परिवार के साथ रात्रि में सोए हुए थे ।खपड़े और अल्वेस्टर टूटने की आवाज सुनने के बाद भागकर दूसरे घरों आपने और परिवार की जान बचाया । मिट्टी बने दीवार को विशाल हाथी ने तोड़ डाला ।दीवार गिरने से पहले घर में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचायी नही तो दीवार से दब जाने से घायल हो जाते।
इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लगने लगा ।इस क्षेत्र के ग्रामीण अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए, मशाल ,लाइट,टॉर्च,फटाके की प्रयोग करके हाथी भगाते रहे।
कहा से पहुंच जाते हैं हाथी ,
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी पहाड़ से इन गांवों मे हाथी के झुंड यहां पहुंचते हैं और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आतंक और दहशत मचाते है। हाथी दिन के उजाले में गांव में प्रवेश कर जाते ओर उपद्रव करते हे।केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया वन एवं
पर्यावरण विभाग को मुहैया कराया जाता है । जंगल में पोष्टिक भोजन और पानी की तलाश में सेंचुरी छोड़कर वन्य जीवजंतु गांव के आसपास छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुए है।
चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना अंतर्गत दर्जनों गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र बन गया है। जहां बारहों महीना हाथी की झुंड गांव के आसपास जंगल में डेरा डाले हुए है ।वन विभाग द्वारा आस पास के गांव को अबतक एलिफेंट जोन घोषित नही किया गया। न ही चिन्हित किया गया । जहां हाथी की झुंड विचरण करते रहते हैं ।
Jul 13 2024, 12:29