श्रेयस अय्यर, बारिश में बहाया पसीना, टीम इंडिया में होगी वापसी?
श्रेयस अय्यर ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को अनुशासन तोड़ने के आरोप में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था. गौतम गंभीर ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला. ऐसे में अय्यर एक बार फिर से टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इन उम्मीदों के बीच रनिंग करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके अलावा खुद वो भी अपने सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार अपनी प्रैक्टिस और एक्सरसाइज की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
बारिश में बहाया पसीना
श्रेयस अय्यर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वो बारिश के बीच दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अय्यर ने गिले ट्रैक पर मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की तरह दौड़ लगाई. कई फैंस ने उनके वीडियो को शेयर किया है और उनकी मेहनत की तारीफ की है. 10 जुलाई को ही अय्यर ने बैटिंग प्रैक्टिस के बाद आराम करते हुए अपनी तस्वीर को शेयर किया था. कुछ दिन पहले भी उन्होंने दौड़ते हुए और एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो को शेयर किया था.








Jul 12 2024, 10:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k