बीजेपी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने तीर्थ यात्रियों के पैर धोये, किया भव्य स्वागत
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के 22 तीर्थयात्री 26 जून को बाबा अमरनाथ एवं वैष्णो देवी की दर्शन के लिए गए थे। 10 जून को सभी तीर्थ यात्री दक्षिण पूर्वी आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सभी तीर्थ यात्रियों का पैर धोये और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को फूलमाला पहनाकर पारंपारिक बाजा गाजा के साथ भव्य स्वागत किया।
ईचागढ़ विधानसभा के 22 सदस्यों का जत्था 26 जून को चांडिल से जम्मू कश्मीर अमरनाथ यात्रा के लिए गए थे। तीर्थयात्री 3 जुलाई को बाबा अमरनाथ का दर्शन किए, 5 जुलाई को वैष्णो देवी पहुंच कर पूजा अर्चना व दर्शन किए उसके बाद अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर भ्रमण कर 10 जुलाई को चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचे।
धार्मिक यात्रा के जत्थे में सूब्रतो नाग, अरुण गोराई, अमिय प्रमाणिक, राजेश गोप, रंजीत गोप, भजहरि प्रमाणिक, परेश महतो, श्रावण कुमार, विद्युत महतो, शिवराम दत्ता, उज्ज्वल कुमार नाग, पप्पु नाग, कैलाश गोराई, दिलीप कुमार नाग, सनातन गोराई, भीमसेन महतो, सोमनाथ महतो, स्वरुप नाग, रतन महतो आदि शामिल थे। तीर्थंयात्रियों ने भाजपा नेता मधुसूदन गोराई को इस अवसर पर तलवार भेंट किया। इस अवसर पर डॉ0 चंद्रमोहन गोराई, डॉ0 अरुण कुमार गोराई, कालीपद गोप, बुलेट नाग, मनोज सिंह, प्रभात कुमार पोद्दार, महेंद्र पोद्दार आदि उपस्थित थे।
Jul 11 2024, 16:41