मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेतू के तीसरे फेज का किया लोकार्पण/दीघा से कंगन घाट तक का सफर हुआ आसान।
पटनासिटी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेतू के तीसरे फेज का उद्घाटन आज हो गया।तीसरे फेज यानी गायघाट से लेकर कंगन घाट तक के एलिवेटेड पथ का लोकार्पण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा,पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद ,बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह पटना साहिव बिधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने आज बिहार की जनता को खासकर राजधानी पटना के लोगो को एक नई सौगात दी है।जय प्रकाश गंगा पथ के तीसरे फेज में आज गायघाट से कंगन घाट तक का एलिवेटेड पथ की शुरुआत कर दी गयी है जिसपर आज से अब सीधे दीघा से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक का सफर को पूरा किया जा सकता है।इसके शुरू हो जाने से पटनासिटी में ट्रैफिक दबाव कम देखने को मिलेगी।आपको बताये की जय प्रकाश गंगा पथ बनने की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुई थी जिसकी कुल लागत 31000 करोड़ रुपये है जिसका निर्माण आज तक चल रहा है। हालांकि इसका प्रथम फेज दीघा से लेकर पीएमसीएच दूसरा फेज पीएमसीएच से लेकर गायघाट और तीसर फेज गायघाट से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक बनकर तैयार होने के बाद गाड़िया सरपट भाग रही है।जेपी सेतू जिसको लोग मरीन ड्राइव से ज्यादा जानते है इसकी कुल लम्बाई दीघा से लेकर दिदारगंज तक 20.5 किलोमीटर की है । इस जेपी सेतू से आप पटना के किसी भी जगह आप निकल सकते है।शहर से इसकी कनेक्टिविटी हर जगह दी गयी है,या फिर यो कहे तो यह एक कॉरिडोर के रूप में है जिसे जेपी सेतू ,गांधी सेतू, कच्ची दरगाह बिददुपुर सेतू इन तीनो ब्रिज को यह कॉरिडोर जोड़ देगा।आपको बताये की कंगन घाट पर सोलर पैनल लगाए है इसी तरह से सोलर पैनल जेपी सेतू के क़ई जगह पर लगाये गए है औऱ इसी सोलर पैनल के सहायता से सेतू पर लगे स्ट्रीट लाइट जलती है। अटल पथ की तरह साइड बैरियर भी लगाए गए है ताकि कोई गाड़ी आने से आंखों को रिफ्लेक्ट ना कर सके।फिलहाल इसपर पैदल चलने के लिए चार लेन के कॉरिडोर में दोनो तरफ फुटपाथ भी बनाया गया है।
Jul 11 2024, 09:22