सौरव गांगुली का आज 52वां जन्मदिन, आइए जानते है नेटवेस्ट सीरीज 2002 फाइनल की मुकाबला,दादा ने जर्सी उतारकर मनाया था जश्न
![]()
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान में से एक माने जाने वाले फैंस के चहेते सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।
गांगुली ने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर भारत की ऐसी टीम बनाई जिसने देश और विदेश दोनों जगह कामयाबी के झंडे गाड़े।
आज दादा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको नेटवेस्ट सीरीज 2002 फाइनल की कहानी बताएंगे जिसमे गांगुली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का घमंड उनके घर में तोड़ा था।
वहीं खिताबी जीत के बाद दादा ने लॉर्ड्स की बालकनी में जर्सी उतारकर जश्न मनाया था।
नेटवेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने इंग्लैंड का तोड़ा था घमंड
नेटवेस्ट सीरीज 2002 में भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में उतरी थी। सीरीज का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे।
मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने 115 और सलामी बल्लेबाज ट्रेसकोथिक ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड के इतने बड़े टोटल को देख उनका पलड़ा मैच पर भारी माना जा रहा था। भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही थी और टीम के पहले 5 विकेट 150 रन के अंदर गिर गए थे। सभी को लगा था कि भारत यह मुकाबला बुरी तरह से हार जाएगा। हालांकि युवा बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह कुछ अलग तेवर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। दोनों ने भारतीय पारी को संभाला और इंग्लैंड की गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाना शुरू किए। कैफ और युवराज ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई।
दादा ने जर्सी उतारकर मनाया था जश्न
हालांकि मैच के अंतिम मोड़ पर युवराज सिंह का विकेट 69 रन पर गिर गया लेकिन मोहम्मद कैफ ने एक छोर संभाले रखा। खिताबी मुकाबला आखिरी ओवर तक गया जहां भारत ने 3 गेंद शेष रहते 2 विकेट से शानदार जीत अर्जित की थी। फाइनल में मोहम्मद कैफ ने 75 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 87 रनों की पारी खेली थी। भारत की जीत के बाद मानों सौरव गांगुली ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में जर्सी उतारकर जश्न मनाया। सौरव ने अपने जश्न के जरिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद टीशर्ट उतारकर जश्न मनाया था।





Jul 10 2024, 09:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.1k