*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विधायक गणेश चौहान ने रखे विकास संबंधित प्रस्ताव*
बस्ती- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपने विधानसभा की समस्याओं को लेकर विधायक गणेश चौहान ने खूब चर्चा की। वाकया था बस्ती सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात का। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों से बस्ती सर्किट हाउस में मुलाकात कर रहे थे।
संत कबीर नगर जनपद के 314 धनघटा से विधायक गणेश चौहान ने अपने विधानसभा के विकास से संबंधित तमाम मुद्दे रखें जिनमें उनकी प्रमुख मांगे नाथनगर,हैसर गांधी आश्रम का पुननिर्माण , 100 बेड का अस्पताल अशरफपुर, कुरी बाज़ार के पास, विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन शिवबखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनहित में चालू कराना,धनघटा को गोरखपुर से जोड़ने के लिए मुखलिसपुर से कटसहरा तक सड़क को 7 मी चौड़ीकरण,-कमरिया पुल का गर्भ गृह चौड़ा करना ,रामपुर बाहरकोनी में मलदहवा पलदहवा नाला को जल्द से जल्द चालू कराना,- राम जानकी मार्ग पर पर प्रकाश की व्यवस्था कराना।अन्य संवेदनशील जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।




दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर . उत्तर प्रदेश शासन ने तत्कालीन प्रभाव से जयकेश त्रिपाठी को संत कबीर नगर में सी.डी.ओ.के पद पर तैनात किया ! जनपद जौनपुर से उनकी पदोन्नति के पश्चात उन्हें संत कबीर नगर का नया सी.डी. ओ.बनाया गया ।
Jul 08 2024, 13:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k