/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कादलाकोचा के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम वन प्रमंडल एवं संरक्षण समिति के बीच पौधा का वितरण किया saraikela
saraikela

Jul 06 2024, 20:15

कादलाकोचा के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम वन प्रमंडल एवं संरक्षण समिति के बीच पौधा का वितरण किया


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ के सुखराम हेंब्रम ने चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत मातकमडीह स्थित कादलाकोचा के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम वन प्रमंडल एवं संरक्षण समिति के बीच पौधा का वितरण किया.

साथ ही पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प दिलाया गया ,इस कार्यक्रम के दौरान मातकमडीह मुखिया सुकलाल मुर्मू, मांझी बाबा रविन्द्र टुडू, श्यामल माडी॑, नेपाल बेसरा, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू राजेन टुडू, शंकर हांसदा, नारायण किस्कू, जगदीश माडी॑ आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jul 06 2024, 19:48

डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को मिला प्रशिक्षण

सरायकेला : जिला सरायकेला खरसावां के टाउन हाल सरायकेला सभागार में डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत कार्यरत सीएससी संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यशाला जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया । पंचायत स्तर पर आम जनों को सभी प्रकार की सरकारी सेवा प्रदान कराने एवं उनका निष्पादन पंचायत स्तर पर ही करने हेतु डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण का विशेष आयोजन किया गया। 

 उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को सीएसी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर हर्ष कुमार, डीपीएम पंचायती तनुश्री पांडा, जिला प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा,जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रामाणिक और ओम शरण प्रसाद एवं ब्लॉक समन्वयक पंचायती गणेश महतो,भूपेन्द्र महतो,मनोरंजन मांझी,पंकज कुम्भकार, राशि तोपनो, अखिलेश पांडे,विजय सरदार मनोज तिऊ, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

स्टेट टीम से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पंचायत अंतर्गत मनरेगा की गतिविधियों एवं उसके पोर्टल पर एंट्री की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा एवं उसमें पंचायती राज से जुड़े सीएससी संचालकों की भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल परऑनलाइन प्रविष्टि के विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीएससी के जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रमाणिक और ओम शरण के द्वारा गवर्नमेंट टू सिटीजन सेवाओं एवं अन्य सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें पैन कार्ड की सेवा,बिजली एवं अन्य यूटिलिटी बिल भुगतान, डाक मित्र पोर्टल, एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन, ई स्टैंप सेवा, आइटीआर फाइलिंग, इलेक्शन कमीशन सेवा, जीवन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट सेवा एवं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से संबंधित विविध सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

मौके पर सभी पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया। मौके पर सरायकेला जिला के सभी पंचायत भवन में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक ( वी एल ए) उपस्थित थे।

saraikela

Jul 06 2024, 19:40

सरायकेला : दलमा वाइल्ड सेंचुरी में सबा आलम अंसारी किया पदभार ग्रहण, अभिषेक को दी गयी विदाई

सरायकेला खरसावां जिला के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल मकुलाकोचा चेकनाका स्थित संग्रहणालय में बिदाई समारोह की आयोजन किया गया। कार्यक्रम दौरान सभापति का प्रस्ताव नवीन कुमार सहायक ने किया, समर्थन उदय शंकर सहायक सभा को संचालक सबा आलम अंसारी भा०व०से० रखा, बिदाई कार्यक्रम के समय डीएफओ श्री अभिषेक कुमार गुलदस्ता भेंट करते हुए दलमा सेंचुरी के पूर्वी रेंजर अपर्णा चंद्रा वन क्षेत्र पदाधिकारी साथ ही पश्चिम रेंज चांडिल के दिनेश चंद्रा वन क्षेत्र पदाधिकारी ,नवीन कुमार सहायक ,उदय शंकर सहायक सुजाता द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। 

पूर्वी रेंजर अर्पणा चंद्रा ने चादर और अटैची देकर अभिनन्दन किया ।वहीं नव निर्मित डीएफओ सबा आलम अंसारी को भी गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया गया।

नए डीएफओ को चेखनाका में म्यूजियम के साथ विभिन्न जगह में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए बनाए गया ,कॉटेज आदि की जानकारी और दिखाया गया।

वन प्रमण्डल जमशेदपुर साथ ही गज परियोजना जमशेदपुर में डूयेल पोस्टिंग में पदभार लेने के दौरान सबा आलम अंसारी ने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा जैसे पहले दलमा में हाथी आता था अब वैसे ही हाथी आने लगेगा । समर सीजन में हाथियों का आवागमन होता है और बरसात के समय हाथी पश्चिम बंगाल की ओर उड़ीसा आदि जगह चला जाता है। 

पूर्व के डीएफओ लोहरदंगा में पदभार लिया । गज परियोजना जमशेदपुर वर्ष 2020 से 2024 तक अभिषेक कुमार भा० व० से० कार्यरत था ।साढ़े तीन वर्षो कार्यकाल में दलमा सेंचुरी में कार्य करने के दौरान सभी दैनिक भोगी मजदूर हो मानगो कार्यालय में कार्यरत कर्मी सभी को बधाई दिया । साथ ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कार्य करना बड़ी मुश्किल होता हे,जो सीखने को मिलता है।वही अभिषेक कुमार ने कहा सभी वन रक्षित और वन पाल को अपने ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहने की जरुरत है तभी जाकर कुछ अच्छा हो सकता है.सभी भावुकता पूर्ण बिदाई दिया ,इस दौरान सेंचुरी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

saraikela

Jul 06 2024, 17:47

आद्रा मंडल में अगामी 08 जुलाई से 14 जुलाई 2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल में अगामी 08 जुलाई ;(सोमवार) से 14 जुलाई 2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.07.2024, 12.07.2024 और 14.07.2024को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 10.07.2024, 12.07.2024 और 14.07.2024 को चांडिल -पुरूलिया- कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल -गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

शार्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन*

(1)08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू दिनांक- 09.07.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-पुरूलिया-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक-08.07.2024 से 14.07.2024 तक को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

saraikela

Jul 06 2024, 11:42

चांडिल प्रखंड मुख्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद आजसू की ओर से अंचलाधिकारी को 16 सूत्री मांगों पत्र सौंपा


सरायकेला : आजसू पार्टी द्वारा राज्यभर में किए जा रहे हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले बीते तीन दिन में ईचागढ़, कुकडू तथा नीमडीह प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम हुआ। चांडिल प्रखंड मुख्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद आजसू पार्टी की ओर से अंचलाधिकारी को 16 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।  

हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार तानाशाह बनकर जनता को परेशान कर रही हैं। राज्य सरकार के तानाशाही रवैया का छवि हर प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय में देखा जा रहा है। ऊपर से नीचे तक हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गई हैं। पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन, प्रमाण पत्र जैसे कामों के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपना वाजिब अधिकार पाने के लिए भी जनता को रिश्वत देना पड़ रहा है, यह जनता की मजबूरी है क्योंकि शासन प्रशासन तानाशाह बन गई हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के भ्रष्ट और जनविरोधी आचरण को जनता समझ चुकी हैं। इस आचरण को उखाड़ फेंकना और राज्य में जनहितैषी व्यवस्था स्थापित करना आजसू पार्टी का दायित्व है और पार्टी इस दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। आजसू पार्टी राज्य के जनता के अधिकारों के लिए लगातार आंदोलन कर रही हैं, आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि आए दिन हाथियों द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और सरकार के प्रतिनिधि पीड़ितों को तिरपाल और राशन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने तिरपाल और राशन बांटने के लिए जनप्रतिनिधि चुनाव नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हाथी द्वारा जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं उन पीड़ित परिवार को तत्काल पक्का मकान मिलना चाहिए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में हर सरकारी कार्यालय में टेबल के नीचे से वसूली चल रही हैं। उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों को उनके जमीन का विवरण ऑनलाइन चढ़ाने के लिए भी रिश्वत देना पड़ रहा है। यह राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है। 

इस मौके पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, दुर्गा महतो, आरती सिंह, तत्कालीन प्रमुख अमला मुर्मू, भरत महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक, पुलक सथपति, अजय महतो, बुद्धेश्वर महतो, माधव सिंह मुंडा, रेणुका पुराण, रेखा प्रमाणिक, दिलीप प्रमाणिक, आशुतोष महतो, शिवचरण महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो, भगत सिंह मुंडा, प्रदीप गिरी, काला चाँद कुम्हार, देवा कुम्हार, सुभाष महतो, रामप्रसाद महतो, कानगू महतो, गुरुपद मंडल आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 05 2024, 22:35

सरायकेला : नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में किया गया वृक्षारोपण


सरायकेला : नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में वृक्षारोपण

किया गया जिसमे संस्थान के चेयरमैन एवं झारखण्ड प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पाण्डेय ने एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाते हुए भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस अनुपम पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की रक्षा तो करेगा ही साथ ही अपनी माँ ही नहीं भारत माता के प्रति भी सच्ची श्रद्धां व्यक्त करता है.

इस अवसर पर प्रो सुदीस्ट कुमार. जयदीप पाण्डेय.शांति राम महतो. पवन कुमार महतो अजय कुमार मण्डल. कृष्णा महतो. गौरव महतो. मोहन. देवकृष्णा महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 05 2024, 21:37

झारखंड हाई कोर्ट के विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास स्थल का किया गया निरीक्षण


सरायकेला : झारखंड हाई कोर्ट के झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना (चांडिल डैम) के विस्थापितों के पुनर्वास स्थल के निरीक्षण पर पहुंची. 

हाई कोर्ट के आदेश पर झालसा ने सरायकेला खरसावां में कार्यरत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को जांच का जिम्मा सौंपा. डालसा के निर्देश पर चांडिल अनुमंडल कोर्ट में सेवा दे रही डालसा की टीम चांडिल डैम के पुनर्वास स्थल पहुंच कर वहां मिल रही सुविधा, समस्या से निरीक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार किया.

 टीम के समक्ष विस्थापितों ने जमीन पट्टा नहीं होने की वजह से आवासीय नहीं बन पाने की समस्या को भी रखा. टीम का नेतृत्व सचिव अमित खन्ना कर रहे थे. वहीं चांडिल डैम के विस्थापितों का मामला लगातार उठा रहे झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे. टीम के सदस्यों ने किनू से भी विस्थापितों की समस्या के संबंध में जानकारी हासिल की. 

अनुमंडल की यह टीम डालसा सरायकेला खरसवां को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, डालसा इसे आगे बढ़ाते हुए झालसा को रिपोर्ट करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 इस दौरान निरीक्षण करने आई टीम से मीडिया प्रतिनिधियों ने बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मामला जांच में होने का हवाला देकर किसी तरह की पूर्ण जानकारी देने से इनकार किया।

saraikela

Jul 05 2024, 19:13

एकजुट संस्था द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, के कुपोषण से सुपोषण विषय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन


सरायकेला : सामुदायिक भवन, सराईकेला में एकजुट संस्था के द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, ICDS की टीम CDPO, LS को कुपोषण से सुपोषण विषय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया।

 संजय कुमार ने कुपोषण का वास्तविक आंकड़ा के साथ राज्य का आंकड़ा बतलाया साथ ही NFHS- V के तहत सराईकेला जिले की स्थिति को भी बतलाया। 

समर अभियान के तहत भी जानकारी प्रदान किया। एकजुट के डिविजनल कॉर्डिनेटर के द्वारा कार्यक्रम की शुरूवात की गई तथा प्रखंड स्तर पर किस प्रकार आगे मिलकर कार्य किया जाए इस पर चर्चा की गई, उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

saraikela

Jul 05 2024, 18:25

सरायकेला : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त

प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई का मिला आश्वासन

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिला के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगों की समस्याएं सुनी। 

इस दौरान मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, दो साल से बंद वृद्धा पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान करने, स्वीकृती के पश्चात पेंशन योजना का लाभ ना मिलने, गम्हरिया प्रखंड के उज्वलपुर गाँव में चापाकल लगाने, नीमडीह प्रखंड के कदला गाँव में परम्परा के आधार पर ग्राम प्रधान का चयन करने समेत विभिन्न मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। 

इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलों से सम्बन्धित आवेदन को सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित कर जाँचपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया।

saraikela

Jul 05 2024, 17:04

आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु 07 जुलाई को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।

सरायकेला : आद्रा मंडल के तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच LC गेट सं०-MR-45 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 9 घंटे (09:15 am से 18:15 pm) तक और बोकारो स्टेशन पर पैदल ऊपरी पल का गार्डर स्थापित करने हेतु 09 घंटे का तथा पुरूलिया - कोटशिला खंड के बीच LC गेट सं०-PK-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण हेतु 05 घंटे 30 मिनट ;(09:15 am से 14:45 pm) तक का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक अगामी 07 जुलाई 2024 (रविवार) को लिया गया है।  

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है। 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन 

(1) 18019/18020

(झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(3) 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

(4) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 18013/18014 (हावडा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड/शॉर्ट ऑरिगिनटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा- बोकारो- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 13351 (धनबाद-अल्लापुजा ) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2) 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयन्ती ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलेगी।

(3) 02831 (धनबाद-भुबनेश्वर स्पेशल) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(4) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को पुरूलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन

(1) 12817 (हटिया-आंनद विहार एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को हटिया से 90 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(2) 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(3) 18639 (आरा-रांची एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को आरा से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

(4) 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को रक्सौल से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।