चैंपियन हार्दिक पांड्या पर उमड़ा ईशान किशन का प्यार
भारत के टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के बाद चैंपियन खिलाड़ियों की खूब तारीफ हो रही है.
दोस्त, रिश्तेदार और साथी खिलाड़ी उन चैंपियन खिलाड़ियों के घर जाकर बधाई दे रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद हार्दिक पांड्या आईसीसी वर्ल्ड ऑलराउंडर रैंकिंग में भी टॉप पर आ गए हैं.
ऐसे में पांड्या के साथी खिलाड़ी ईशान किशन उन्हें बधाई देने उनके घर गए और उन्होंने अलग अंदाज में हार्दिक पांड्या को बधाई दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चैंपियन हार्दिक पांड्या पर उमड़ा ईशान किशन का प्यार
हार्दिक के शानदार प्रदर्शन को उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने सलाम किया. शुक्रवार को ईशान ने हार्दिक के घर जाकर उन्हें सरप्राइज दिया और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
जिसका वीडियो ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को गर्मजोशी से गले लगाते हुए देखा जा सकता है, इसके बाद ईशान ने प्यार से हार्दिक को किस भी किया.
अपने इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो के कैप्शन में ईशान किशन ने लिखा- "पिछले कुछ महीनों में आपने बहुत कुछ सहा, फिर भी आप शांत और फोकस्ड रहे. और आज भाईया, आपकी मेहनत, ईमानदारी और लगन का नतीजा आपको मिला.
कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन शब्द कम पड़ जाते हैं. आप चैंपियन हैं और लाजवाब हैं."







Jul 06 2024, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.1k