औरंगाबाद:- दहेज की खातिर एक विवाहिता को ससुराल वालों के द्वारा जलाकर मारने का मामला आया सामने
औरंगाबाद के नबीनगर के शिवसागर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को ससुराल वालों के द्वारा जलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है।
![]()
जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके वालों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है। विवाहिता की पहचान उक्त गांव के सोनू चौहान की पत्नी सुषमा
के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल में जली हालत में सुषमा का इलाज कराने के दौरान मायके वालों ने बताया कि सोनू चौहान ने एक वर्ष पूर्व सुषमा के साथ प्रेम विवाह किया था।
शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन उसके बाद से इसे लगातार दहेज की मांग को लेकर न सिर्फ प्रताड़ित किया जाने लगा बल्कि मारपीट भी की जाने लगी।
मामला नबीनगर थाने में भी पहुंचा जहां समझौता भी कराया गया और समझौता के बिंदु का उलंघन करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाने का प्रावधान था। मगर समझौता का उलंघन करते हुए सोनू चौहान अपनी भाभी, भाई एवं अन्य के साथ मिलकर बीती रात दहेज की मांग को लेकर सुषमा की पिटाई की और जब वह सो गई तो जलाने का प्रयास किया। हल्ला हंगामा होने के बाद सभी भाग निकले।
सुषमा के मौके वालों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।






औरंगाबाद : जिले के गोह-रफीगंज पथ में गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को हाइवा पलटने से चालक एवं सहचालक घायल हो गए। मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के 36 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार सिंह एवं अवधेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नवलेश कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले जाया गया। चिकित्सक ने चालक अनुज को मृत घोषित कर दिया। घायल नवलेश का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उपचार किया।
औरगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन सुनील कुमार सिंह ने टंडवा थाना कांड संख्या -42/15 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए सभी 08 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है।

Jul 04 2024, 16:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.4k