समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत नवनियोजित कर्मियों के बीच नियोजन पत्र का किया गया
औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई सभाओं में यह एलान किया था कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। जिसकी तैयारी सरकार द्वारा शुरु कर दी गई है।
इसी कड़ी में औरंगाबाद समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न पदों के लिए संविदा पर बहाल हुए कर्मियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे बिहार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए नव संविदा कर्मियों के 9 हजार 8 सौ 88 लोगों को नियोजन पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उसी के तहत औरंगाबाद में 362 नव संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का यह ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम है जहां जमीनी विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में नियोजन पत्र वितरण किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि नियोजित कर्मी एवं पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जमीनी समस्या को जड़ से खात्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जमीनी विवाद एक बड़ी समस्या है और इसके समाधान को लेकर आम हो या खास उन्हे कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। अब भारी मात्रा में हुए नियोजन के बाद सबों के समस्या का समाधान होगा।
नियोजन पत्र मिलने के बाद बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभर्थियों ने खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण,अपर समाहर्ता लो. शि. नि. श्री जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 03 2024, 20:02