/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजे Ranchi
झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजे


रांची : झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले पर आज झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद व न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय की खंडपीठ में सुनवाई हुई। खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि संथाल परगना क्षेत्र के सभी उपायुक्त आपसी सामंजस्य से बांग्लादेश की तरफ से आने वाले घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने के लिए एक कार्य योजना तैयार कर काम करें।

 राज्य सरकार शपथ पत्र के माध्यम से दो सप्ताह के भीतर एक स्टेटस रिपोर्ट दायर करें।

हालांकि सरकार की दलील है कि झारखंड के किसी भी जिले की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगी हुई है। अगर घुसपैठ हो रही है तो इसे रोकना केंद्र सरकार का काम है।

हेमंत सोरेन शाम 7:15 बजे राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा

रांची : झारखंड की राजनीति में बदलाव दिखने को मिल रहा है। एक बार फिर हेमन्त सोरेन को सीएम बनाने की घोषणा हुई और सभी कयासों पर रोक लग गई है।

CM चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद से आज शाम इस्तीफा देंगे। शाम 6:40 में राज्यपाल CP राधकृष्णन रांची आएंगे। राज्यपाल के चेन्नई से लौटने के बाद चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन और कांग्रेस के कुछ नेता राजभवन जाएंगे। हेमंत सोरेन के दुबारा मुख्यमंत्री बनने की औपचारिक पुष्टि हो गई है और वो 13वे मुख्यमंत्री होंगे।

चम्पई सोरेन के इस्तीफे के बाद शाम 7 :15 बजे हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे । आपको बता दें कि आज हेमंत सोरेन के आवास पर इंडि गठबंधन की बैठक हुई जिसमे यह फैसला लिया गया है।

INDIA गठबंधन के विधायकों की सर्वसम्मति के बाद JMM पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की तैयारी हो चुकी है।

इसी बीच कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमने अपना नया नेता चुन लिया है। सूत्रों के अनुसार चंपाई सोरेन को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाया जा सकता है।

प्रेमी जोड़े को पीटना पड़ा महंगा, चार लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, जांच जारी


गढ़वा : जिले के बंशीधर नगर के पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर में एक प्रेमी जोड़े की गांव वाले और वहां के लोगो ने दोनो को बेरहमी से पिटाई की जिसमे वीडियो भी सामने आया जिसमे लोगो द्वारा लाठी डंडे और पैर लात घुसे से काफी बेरहमी के साथ प्रेमी जोड़े की पिटाई कर दी जिसके बाद नगर उटारी की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज भी भेजने की तैयारी पूरी कर दी ।लेकिन पुलिस के चेतावनी के बाद भी ग्रामीण कानून को हांथ में लेकर इस तरह के मारपीट कर रहे है ।यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।

हालाकि नगर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की इस तरह की सूचना हो या किसी तरह का मामला पहले पुलिस को जानकारी दे ।अपने से कोई भी गलत कार्य करने से परहेज करे ।वही नगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त रस्सा एवं घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में प्रयुक्त मोबाईल को भी जब्त कर लिया है। 

इसकी जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने नगर ऊंटारी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।...........

:- उन्होंने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े को बिलासपुर के ग्रामीणों के द्वारा रस्सा से बांध कर पिटाई किये जाने एवं पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुअनि जितेंद्र कुमार, सअनि प्रेमदान लकड़ा एवं पुलिस बल ने बिलासपुर पहुंचकर मामले की जांच की।

जांच के दौरान प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने, वीडियो बनाने एवं वीडियो वायरल करने के मामले में चार लोगों दिलीप कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा एवं सुखदेव विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चारों लोगों ने अपनी संलिप्त स्वीकार की। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वही उन्होंने बताया कि बिलासपुर की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो लोग सबसे पहले गांव के मुखिया, बीडीसी एवं पुलिस को तत्काल सूचना दें।

एसडीपीओ ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह की घटना होने पर वे पुलिस को तत्काल सूचना दें, पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।

झारखंड में सत्ता की बाग-डोर एक बार फिर हेमंत सोरेन संभालेंगे चंपई बनेंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष


रांची : हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। सत्ताधारी गठबंधन ने विधायक दल की बैठक चल रहीं है। इसमें झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद हैं। सूत्रों से खबर आ रही है कि बैठक में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर मोहर लग चुका है। वही इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। कहा यह जा रहा है कि चंपाई सोरेन समन्वय समिति के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। चुकी वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं इसीलिए उन्हें सम्मानजनक पद देने की उम्मीद जताई जा रही है। 

झारखंड में तेजी से बनते-बिगड़ते सियासी समीकरण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इंडिया अलायंस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक में उपस्थित गठबंधन के सभी विधायकों ने एक मत से हेमंत सोरेन को अपना नेता चुनने की सूचना छन कर सामने आ रही है। तस्वीरों में भी आप साफ देख सकते हैं कि बीच में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद और उनके दाहिने तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और बाएं तरफ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बैठे है। हालांकि अभी तक इंडिया अलायंस की ओर से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा के विधायक हेमंत सोरेन झारखंड में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन 31 जनवरी को ईडी ने लैंड माइंस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर रियाह होने के बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन सत्ता संभालने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक आज, झारखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की आहट


रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज यानी 3 जुलाई को सत्ताधारी दलों के नेता, विधायक, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एक साथ कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक करेंगे।

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद नेतृत्व परिवर्तन के आहट के बीच आज होने वाली यह बैठक कई मायनों में खास है। काफी लंबे समय के बाद उनके कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शिरकत करेंगे।

इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी झारखंड पहुंच चुके हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि जबसे विधायक दल के बैठक की सूचना आइ है तबसे ही सीएम चंपाई सोरेन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यकमों से किनारा कर लिया है। वही यह तय माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन झारखंड के लिहाज से बड़ा निर्णय ले सकती है।

हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में हो रही यह पहली औपचारिक बैठक है। इस कारण भी इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में सत्ताधारी गठबंधन के विधायक राज्य में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे।

जिला परामर्शदात्री समिति की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक में कहा उपायुक्त -सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं

गढ़वा :- गढ़वा समाहरणालय के सभागार में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति के चतुर्थ त्रैमासिक (2023-24) की समीक्षात्मक बैठक हुई।

 बैठक में उपायुक्त ने पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिसके बाद उन्होंने जिले के सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (एसीपी) 2023-24, केसीसी, पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, महिला लखपति किसान योजना, आरसेटी, फिनांसियल इनक्लूजन समेत अन्य योजनाओं और विषयों को लेकर समीक्षा किया।

 बैठक में बैंकों को अच्छे प्रदर्शन करने को कहा गया। वहीं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले के 189 पंचायतों में सरकार के वन जीपी-वन बीसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वयं सहायता समूह के चयनित और प्रशिक्षित सदस्य को बीसी प्वाइंट खोलना है। जिले में ऐसे 186 एसएचजी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 

उक्त सभी बीसी सखी को पंचायतों में बीसी प्वाइंट खोलने के लिए सभी बैंक को सहयोग करने के लिए निर्देश दिया गया। जिससे पंचायतों में बीसी प्वाइंट खोला जा सके। 

डीसी ने सभी बैंकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार की ओर से संचालित योजनाएं पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा ऋण समेत अन्य का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकों को आगे आकर माइक्रो फिनांस करने का भी अपील किया। 

उपायुक्त ने केसीसी एवं पीएम किसान को लेकर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं को पीएम किसान के लंबित आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करते हुए इसका पूर्णत: लाभ लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एनुअल एक्टिविटी रिपोर्ट 2023-24 (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गढ़वा) के पुस्तिका का विमोचन भी डीसी ने किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, सांसद व विधायक प्रतिनिधि, नाबार्ड के डीडीएम, जिला अग्रणी प्रबंधक एके मांझी, एसके रंजन, आरसेटी प्रभारी इंदु भूषण लाल, जिला उद्योग केंद्र पलामू सह गढ़वा के महाप्रबंधक, जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास, सभी बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

पीजीटी शिक्षक भर्ती मेंं हुए धांधली के विरोध मेंं भाजयुमो ने निकला राज्य सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस


गढ़वा:- भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे के नेतृत्व में पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए धांधली को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ चिनियां मोड़ से रंका मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला गया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि झामुमो सरकार ने युवाओं के भविष्य को बेचने का काम किया है। पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए धांधली का उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

जिस तरह से झामुमो सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है आने वाले दिनों में जनता ऐसे पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।

 भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में युवाओं के अधिकारों को छीना जा रहा है। जिस तरह से पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुआ है इससे यह साफ पता चलता है कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री व विधायक सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम किया है।

 उन्होंने कहा कि झामुमो का वादा था हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन सत्ता में आते ही सब भूल गए। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता गिरिंद्र पांडेय, विनय चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, कैलाश कश्यप, ब्रजेश उपाध्याय, गौरी बिंद, रामाशीष तिवारी, संजय जायसवाल, अंजनी तिवारी, उमेश कश्यप, जयंत पांडेय, शिवनारायण चंद्रा, विकास तिवारी, ओमप्रकाश पासवान, अनवर शाह, अविनाश पासवान, अनूप तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय, उदय कुशवाहा, सुधीर कुमार, निखिल उपाध्याय, सुप्रीत केशरी, प्रमोद जायसवाल, अनित तिवारी, आयुष दुबे, कंचन पांडेय, सुमेर पासवान, खुर्शीद आलम, दीपक चौधरी, रुपेश दुबे, मुन्ना तिवारी, संपूर्णानंद शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

गढ़वा समाहरणालय में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीसी ने किया बैठक

गढ़वा :- समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। 

बैठक के में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों व कर्मियों काे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में आगे बढ़ रहे हैं और इस चुनाव में भी पूर्व की भांति आप सभी से आपके बहुमूल्य सहयोग की अपेक्षा है। 

बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक जुलाई को अहर्त्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरणों मेंं किया जाएगा।

 इसके लिए 24 जुलाई तक समय निर्धारित है। इसके बाद 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 25 जुलाई से 20 अगस्त तक समय निर्धारित है और 20 अगस्त को ही एकीकृत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान आयोजित करने के लिए विभिन्न तिथियों का भी निर्धारण किया गया है। इनमें विशेष अभियान दिवस 27 व 28 जुलाई और तीन व चार अगस्त निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 455 व 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 502 अर्थात कुल 957 मतदान केंद्र है। 

वर्तमान में गढ़वा विधानसभा में कुल 4,14,136 मतदाता है, जिसमें 2,13,935 पुरुष व 2,00,201 महिलाएं हैं। भवनाथपुर में कुल 4,40,373 मतदाता जिसमें 2,29,288 पुरुष व 2,11,085 महिला मतदाता हैं। वर्तमान में जिले की मतदाता सूची का ईपी रेशियो गढ़वा में 65.95 और भवनाथपुर में 67.64 प्रतिशत जिले का औसत कुल 66.81 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले की मतदाता सूची का जेनडर रेशियो गढ़वा में 936 व भवनाथपुर में 921 है। 

जिले का औसत कुल 928 है। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय गढ़वा को भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया है। वहीं प्रखंड स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 

जिला स्तर पर सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व निर्वाचन कार्य में लगे सभी कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सभी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सदर एसडीओ विजय कुमार, बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे।

राहुल गांधी द्वारा संसद में भगवान शंकर की फोटो ले जाने और सनातन विरोधी बयान देने पर, भाजपा युवा मोर्चा ने रांची मे विरोध दर्ज किया


रांची : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में भगवान शंकर की फोटो ले जाने और दिए गए सनातन विरोधी ,हिंदू विरोधी बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की। 

 मौके पर आए हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा लगातार कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए हमेशा बहुसंख्यक समाज के विरोध में बातें करती है और उनके अंदर की मानसिकता उनके बयान से समझ में आती है कि कांग्रेस 100 करोड़ हिंदुओं को किस नजरिए से देखते हैं, उनके बारे में उनके मन में क्या विचार है, उनके इस बयान से समझा जा सकता है । 

लेकिन हम उनको बताना चाहते हैं सनातनी जितना सहनशील है ,हिंदू जितना सहनशील है उसकी सहनशीलता को इस तरीके से बार-बार परखने का काम कांग्रेस और उसके सांसद नेता ना करें। 

नवीन जायसवाल ने कहा आज हम सभी उनके इसी आचरण के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाने का काम कर रहे हैं। वही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा आज युवाओं के अंदर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के लिए गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है। राहुल गांधी के द्वारा संसद के अंदर दिए गए उनके बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के युवा किसी भी कीमत पर बहुसंख्यक समाज , हिंदू समाज के बारे में ऐसी बातों को और ऐसे विचार रखने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगी। राहुल गांधी अभिलंब पूरे देश से सार्वजनिक रूप से 100 करोड़ हिंदुओं से माफी मांगे जिनके भावनाओं को अहित करने का काम उन्होंने किया है। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय विधायक समरी लाल भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू , सीमा पासवान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतनारायण सिंह, के के गुप्ता, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस वर्ष 5 लाख निर्धारित है, वर्षा जल के संरक्षण के लिए स्कूलों में विकसित हो रहा है ट्रैकिंग सिस्टम

5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, 5,153 नए आदर्श किचन गार्डन का स्कूलों में हुआ निर्माण

रांची : मिशन लाइफ के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 1 लाख पौधे लगाए जा चुके है। झारखंड शिक्षा परियोजना को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक़ राज्य के सभी स्कूलों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी रखते हुए विद्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने के लिए अबतक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए है। 

इस मिशन के तहत विद्यालयों में 5,153 आदर्श किचेन गार्डेन बनाये गए है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालयों को विद्यालय समितियों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियो का भी योगदान मिल रहा है। 

 झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी स्कूलों को विस्तृत दिशा निर्देश के साथ साथ राशि उपलब्ध कराई गयी थी। अबतक प्राप्त आंकड़े संतोषजनक है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी योजना है। 

वर्षा जल का होगा संरक्षण, ईको क्लब के माध्यम से होगी ट्रैकिंग  

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में बारिश के दौरान वर्षा जल संरक्षण के ठोस उपायों को अमल करने का निर्देश दिया गया है। मॉनसून के साथ ही वर्षा जल संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। विद्यालयों को वर्षा जल से संगृहीत जल की मात्रा को ट्रैक करने हेतु तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया गया था।