अब फिर नए विवाद में फंसे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, ताप्ती पर की गई टिप्पणी से गुस्साए लोग, जानिए पूरा मामला
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है हाल ही में उन्होंने बरसाना जाकर नाक रगड़ कर माफी मांगी थी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लेकिन इस बीच अप पंडित प्रदीप मिश्रा एक और नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों राधा रानी को लेकर दिए गए एक विवादित बयान ने प्रदीप मिश्रा को काफी ज्यादा चर्चाओं में ला दिया है। हमेशा अपनी कथा और उपायों के लिए चर्चाओं में रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा लंबे समय से विवादों का सामना कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने संत समाज के नाराज होने के बाद बरसाना जाकर राधा रानी के सामने माफी मांग ली है।
इसके बाद माना जा रहा था कि पंडित प्रदीप मिश्रा अब विवादों से दूर हो चुके हैं, लेकिन अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ताप्ती को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से अब एमपी के आदिवासी बाहुल्य बैतूल और मुलताई के लोग उनसे नाराज हो गए हैं।
इतना ही नहीं अब गुस्सा आए लोग पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलताई आकर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। दरअसल कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि ताप्ती देवी कृष्ण पर मोहित हो गईं थीं। इससे यमुना उनपर कुपित हो गईं और उन्होंने मां ताप्ती को शाप दे दिया था।
ताप्ती भक्तों का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा का यह कथन शास्त्र सम्मत नहीं है। मां ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने बिल्कुल निराधार बात कही है। इसके लिए उन्हें ताप्ती भक्तोें से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि, बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने माता ताप्ती नदी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।
Jul 01 2024, 06:28