/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :विधिक जागरूकता शिविर में किया गया लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण saraikela
सरायकेला :विधिक जागरूकता शिविर में किया गया लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण


सरायकेला :नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में चांडिल अनुमंडल के एस डी जी एम रावि तिवारी, नीमडीह प्रखंड के बीडीओ कुमार एस अभिनव, आंचल पदाधिकारी अभीषेक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो, बाल विकास परियोजना कर्मी, आदि उपस्थित थे। नीमडीह प्रखंड के 13पंचायत और 65गांव है।

 परिसंपत्ति का वितरण में स्कुल के बच्चे के लिए कुल साइकिल 1,0152 वितरण करना है जिसमें 1,000 साइकिल नीमडीह प्रखंड में पहुंची। उक्त बात की जानकारी नीमडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवि शंकर महतो ने दी।वृतीय वर्ष 2023-24 में आठवें पास करने वाले छात्रों को दी जा रही है।

 बाल विकास परियोजना की ओर से दो महिला की गोद प्रभारी,प्रेमजीत महतो मुरू निवासी को व्हील चेयर एक वितरण दिया गया ‌। पेंशन स्वीकृत पत्त 11 लाभुक ,कैश क्रेडीट कार्ड, 8 फुलों झानो आशीर्वाद योजना के लाभुक दिया गया। मनरेगा के तहत बागमानी तीन लाभुक,एक लाभुक को जोब कार्ड , एक साइकिल वितरण दिया गया।

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के जनता के लिए समाधान केंद्र के रूप में काम करेगी सभी आजसू कार्यालय : हरेलाल महतो


सरायकेला :- ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक पर आजसू पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने उद्घाटन किया। हूल क्रांति दिवस के अवसर पर यह कार्यालय खोला गया। आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। हरेलाल महतो ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से उन्हें शक्ति मिलती हैं, जिसकी बदौलत वह दिन रात जनता की सेवा में काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में पहले से कार्यालय है, जहां से आम जनता को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। अब ईचागढ़ में भी प्रखंड स्तरीय कार्यालय खुल गया है, यहां से भी जनता के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कुकडू प्रखंड कार्यालय भी खोला जाएगा। ईचागढ़ विधानसभा के सभी पार्टी कार्यालय समाधान केंद्र के रूप में काम करेगी। सभी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान का प्रयास किया जाएगा। हरेलाल महतो ने कहा कि 35 वर्ष से जितने भी विधायक बने हैं वह कभी नहीं चाहते हैं कि ईचागढ़ विधानसभा के युवा शिक्षित बनें। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्वर्गीय डोमन सिंह मुंडा जी ने पांच एकड़ भूमि दान किए हैं, जहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती हैं लेकिन आजतक उस इंटरमीडिएट कॉलेज की चारदीवारी भी नहीं बना है। 

वही स्थिति सिंहभूम कॉलेज चांडिल की है, जहां चार - पांच कमरें हैं लेकिन विद्यार्थियों की संख्या सात हजार से अधिक है। 

ईचागढ़ प्रखंड में शुरू हुआ निशुल्क एम्बुलेंस व पेयजल सेवा 

हरेलाल महतो ने मिलन चौक में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के बाद आज से ही ईचागढ़ प्रखंड के जनता के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा तथा निशुल्क पेयजलापूर्ति सेवा का शुभारंभ किया। हरेलाल महतो ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के हाथों एम्बुलेंस का चाबी सौंपा। 

हरेलाल महतो ने बताया कि चांडिल और नीमडीह प्रखंड की तरह ही ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के माध्यम से जनता को निशुल्क एम्बुलेंस, पानी टैंकर, गरीबों को श्राद्धकर्म व विवाह के लिए यथासंभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुकडू प्रखंड में भी कार्यालय खोला जाएगा, वहां पर भी एम्बुलेंस और पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। 

इस मौके पर ईचागढ़ प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुलक सथपति, गुरुपद सोरेन, गोपेश महतो, तुलसी महतो, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, जीतू राम महतो, दामोदर सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, गौरी प्रसाद लायक, उपेन महतो, बिजय गोराई, राजकिशोर लायक, योगेंद्र नाथ महतो, शिवचरण महतो, महेंद्र नाथ महतो, अरुण महतो, शुभद्रा महतो, मंगली तंतुबाई, कल्याणी महतो, उमा देवी, बीणा महतो, संजय महतो, अनाथ महतो, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, देबू गोराई, तपन उरांव, दुर्गा चरण गोप, सीमन्त सिंह मुंडा, कार्तिक सिंह मुंडा, सुभाष महतो, घासीराम साव, लक्ष्मीकांत कुम्भकार, सुग्रीव महतो, बुधु सिंह मुंडा, गौतम महतो, षष्टी महतो, बिरेन महतो, शिवेसर महतो, गौतम महतो, दुर्गा महतो आदि मौजूद थे।

संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धो कान्हू चांद भैरव, फुलो झानो को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को हुल दिवस के अवसर पर संथाल विद्रोह के महानायक सिद्धो कान्हू चांद भैरव, फुलो झानो की याद में चांडिल अनुमंडल के चांडिल गोलचक्कर,चौका फुलो झानो टुईडूंगरी चौका,ईचागढ स्थित गौरांग कोचा ब्लाॅक मोड़, नीमडीह के सिंदुरपुर में हूल दिवस धुमधाम से मनाया गया।इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठन,छात्र संगठनों, आदिवासी संगठनों के अलावे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संथाल हूल के नायक शहीद सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौका में ओल चिकी आसड़ा व आदिवासी समाज की ओर से झांकी निकाली गई।एवं विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वहीं गौरांगकोचा में स्थित सिद्धो-कान्हू, की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने ग्रामीण इलाकों से भी ग्राम प्रधान, नायके,गड़ेत पहुंचे थे।आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक रीति- रिवाज से सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। 

गौरांगकोचा में संताली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हुल दिवस पर जिप सदस्य सविता मार्डी,ज्योति लाल मांझी,झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम चारूचांद किस्कु,गुरूचरण किस्कु,बुद्धेश्वर मार्डी,दिलीप किस्कु,श्यामल मार्डी,टीसीएस के शिव शंकर कांडेयाग,डोमन बास्के,प्रकाश मार्डी,शक्तिपदो हांसदा,सिलू सारना टुडू,भदरू सिंह मुंडा,आदि ने संथाल हुल के महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

ग्रामीण इलाकों में आम से खास लोगों के अलावे राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सिद्धो-कान्हू और चांद-भैरव फुलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में हुल दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सिद्धू कानू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी


सरायकेला :नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में हुल दिवस मनाया गया इस अवसर पर सिद्धू कानू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके तस्वीर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर संस्थान का संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की हुल का मतलब होता है क्रांति. यह पहले आजादी का आंदोलन था. 30 जून 1855 को भोगनाडीह गांव जिला साहिबगंज में हजारों आदिवासी एकत्रित होकर अंग्रेजों के खिलाफ में उन्होंने बिगुल फूका और उसका नेतृत्व सिद्धू कानू चंद भैरव फुल्लो झानू जैसे पचास हजार आदिवासी सेनानी तीर धनुष के बल पर अंग्रेजों को परास्त किया।

आज मन की बात यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से हूल दिवस की चर्चा की उन्होंने सिद्धू कानू चंद भैरव फूलों जानू श्रद्धांजलि अर्पित की जो सरकार हमेशा से आदिबासी के लिए समर्पित है समर्पित है चाहे भारत के राष्ट्रपति का पद हो पूरे भारत में दो प्रदेशों में आदिवासी को मुख्यमंत्री बनने को बात हो इस जनजाति समूह के लिए अपने भावनाओं को व्यक्त किया और हम लोग प्रधानमंत्री का भी आभारी है  यह गांव संथाल विद्रोह के प्रमुख नेताओं सिदो मुर्मू, कान्हू मुर्मू, चांद मुर्मू,भैरव मुर्मू, फुलो मुर्मू और झानो मुर्मू के जन्मस्थल के रूप में जाना जाता है।राज्य सरकार इस गांव को आधुनिक सुविधा से युक्त ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है 30 जून 1855 को भोगनाडीह गांव के एक मैदान में संथालों का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ, जिन्होंने सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में स्वयं को ब्रिटिश राज से स्वतंत्र होने की घोषणा करी और मृत्यु तक उसके विरुद्ध लड़ने की शपथ ग्रहण करी।

 हर वर्ष उनकी याद में 30 जून को यहां शहीद मेला आयोजित किया जाता है संथाल हूल (विद्रोह) की याद में, हूल दिवस हर साल मनाया जाता है, विशेष रूप से संथाल जनजातियों के बीच। अब यह प्रथा है कि प्रत्येक वर्ष झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री इस स्थान पर आते हैं, और सिद्धू और कान्हू को सम्मान देते हैं। आज मन की बात में भी विशेष रूप से चर्चा की इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार,शान्ति राम महतो,पवन कुमार महतो,अरुण पांडेय,गौरव महतो,आदित्य गोप, मोहन सिंह सरदार ,देब कृष्ण महतो,अजय मंडल आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला:माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने लिया जायजा


सरायकेला : कल 30 जून 2024 को राजनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुमडीह में प्रस्तावित आगमन की तैयारीयों को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। 

निरीक्षण के क्रम मे माननीय मुख्यमंत्री के आवागमन, हेलीपेड, बेरीकेटिंग, वाहन पार्किंग, यातायात परिचालन, सुरक्षा व्यवस्था आदी का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारी को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करनें के निर्देश दिए गए।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर श्री मलय कुमार, अंचलधिकारी राजनगर श्री हरीश चंद्र मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, नजारात उपसमहर्ता एवं अन्य उपस्थित रहें।

नीमड़ीह थाना क्षेत्र एन एच 32 पर अवैध रूप से चलाए जा रहे टॉल के संचालक के विरोध मामला दर्ज

सरायकेला : नीमडीह थाना में कांड संख्या 31/24 में अवैध आयरन एंड कोयला की मामला दर्ज किया। जिला खनन निरिक्षक समीर कुमार ओझा ने नीमडीह थाना में एक मामला लिखित दर्ज कराया गया । नीमडीह थाना परिसर से महज दो सौ मीटर के दूरी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 32 स्थित आदारडीह में अवैध रूप से टाल चलाया जा रहा था।  

जिससे नीमडीह पुलिस बेखबर थी या कहिए की जान बूझ कर कारबाई नही कर रही थी।गुरुवार की रात को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी ने छापामारी किया । छापामारी के दौरान अबैध रूप से आयरन और भारी मात्रा में पाया गया । जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने नीमड़ीह थाना में अवैध रूप से चलाए जा रहे टाल के संचालक खिलाफ मामला दर्ज कराया । 

टाल चलाया जा रहे जमीन मालिक अनंत गोराई, गोलक गोराई, अश्वनी गोराई, राजेंद्र नाथगोराई के खिलाफ अवैध रूप से टाल संचालन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया । टाल में 5 टन आयरन और जप्त किया गया । किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाया, ना ही टाल से संबंधित कोई लाइसेंस पाया गया।

सराईकेला:आदरडीह निवासी अनादि दास की सुपुत्री के शादी समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री ने वर बधू को दिया आशीर्वाद

*

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के ग्राम आदरडीह में अनादि दास के सुपुत्री के शादी समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई एवं सेवा ही लक्ष्य युवा समिति ,नीमडीह के कार्यकर्ता एवम् उनके सुपुत्री के वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाए दी।

सरायकेला : चांडिल डैम जलाश्य के किनारे एलिफेंड की आश्रयणी केंद्र साबित होगा,जहां हाथियों की आवाजाही जारी रहेगा


चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ ,नीमडीह, कुकड़ू आदि प्रखण्ड गजों का बहुल क्षेत्र माना जाता हे। आज के दौर में दलमा सेंचुरी में एक भी गजराज देखने को नही मिलेगा परंतु चांडिल बहुउद्दीशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डैम जलाशय में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना के कोई ग्रुप में झुंड इस क्षेत्र में डेरा डाला हुआ हे । 

जिसमे विशाल दो ट्रास्कर गजराज विगत कोई महीनो से गांव केंदाआदा के डैम के किनारे होते हुए गजराज आज रात्रि 10 से 11 के बीच ईचागढ़ के मैसाड़ा गांव पहुंचे ।

 दो विशाल गजराज ताप्ती धूप और गर्मी में आपने शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए जलाश्य में जलक्रीड़ा करते हुए देखा गया। रात्रि में सभी प्रखंड क्षेत्र के गांव के घरों और जलाश्य किनारे लगे फसलों को भूखे गजराज अपना निवाला बना रहा है। 

रात्रि में दो ट्रास्कर मस्त होकर घूमते रहते हैं ,साथ घर में रखे अनाज को टारगेट करते हैं जिसके कारण आज के समय ग्रामीण शाम ढलते ही ,घर से नही निकलते है ।कब और किस समय मौत बनकर आपके आंगन में खड़े हो जिसका डर प्रत्येक गांव। के नागरिक को डर सा समा गया है।

चांडिल डैम जलाश्य के किनारे में खाली जमीन पर हाथियों के लिए बांस और गलगल की पौधे लगाने से पानी ओर भोजन की कमी नही होगा ।

 आने वाले समय झारखंड सरकार व वन एब पर्यावरण विभाग ध्यान दे तो एलिफेंट के प्रजनन केंद्र होगा इस क्षेत्र में गजराज का आश्रयणी केंद्र होगा।

 चांडिल डैम से विस्थपित जमीन कोई हैक्टर में जमीन खाली पड़े हे।इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड डेरा डालकर रहते हे, जो चांडिल वन क्षेत्र में देखने को मिलेगा ।

सरकार को इस क्षेत्र में एलीफेंथ का उद्दान बनाने से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव जंतु आश्रय लेंगे और पर्यटकों के लिए एक बहुत बड़ा पर्यटक स्थल घोषित होगा ।साथ ही वन्य जीव जंतु के लिए संरक्षण का केंद्र होगा ।

युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन के टॉपर सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 को


सरायकेला :  चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों के रिजल्ट में सालों साल मार्क्स जुड़ते ही जा रहे हैं इसकी वजह है विद्यार्थी का पूरे लगन और ईमानदारी से पढ़ाई-लिखाई जिससे अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

जो काबिले तारीफ है। इसी सफलता की खुशी को युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन सभी विद्यालय के मैट्रिक में प्रथम तीन टॉपर एवं इंटर के विभिन्न संकाय के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर उत्तीर्ण 165 छात्र-छात्राओं के साथ "हूल दिवस" के शुभ अवसर पर "सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम 30 जून 2024 दिन रविवार समय सुबह 10 बजे चांडिल स्थित बाबुर बागान हॉल में साझा करना चाहते हैं। 

संगठन के संस्थापक से सचिव सुवर्ण महतो ने संयुक्त रूप से आगे की जानकारी देते हुए कहा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री मती मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां सह मुख्य संरक्षक एवं उच्च शिक्षा की मार्गदर्शन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान के विभागीय एक्सपर्ट लेक्चर डॉ अरुण कुमार महतो जैक सदस्य प्राचार्य एमएस इंटर कॉलेज सिजुआ धनबाद, डॉ० मनोज कुमार (सहायक व्याख्याता, शिक्षा विभाग) कोल्हन यूनिवर्सिटी चाईबासा, डॉ कमल कुमार महतो (सहायक व्याख्याता मनोविज्ञान विभाग) डिग्री कॉलेज पटमदा, डॉ० रूपा सरकार (सहायक व्याख्याता अंग्रेजी विभाग ) अरका जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव एवं डॉ संतोष कुमार सिंह के रुप में उपस्थित होकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु सही रास्ते का चयन करने का मार्गदर्शन करेंगे।

 इस सुदूरवर्ती इलाके में विद्यार्थियों के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस प्रतिभा को निखारने के लिए सही मार्गदर्शन का होना बहुत जरूरी है ताकि विद्यार्थी सही रास्ते का चयन कर सकें और यूं ही सुदरवर्ती इलाके के नाम रोशन और इस क्षेत्र के के साथ अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाते रहे।

सरायकेला : पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे खुशी की लहर जमकर किया गया अतिशबाजी व लड्डू वितर


सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत की खुशी पर चांडिल के राहुल पैलेस होटल परिसर चांडिल बाजार में जुलूस निकाला गया आतिशबाजी कर लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया, इस मौके पर जुलूस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमों नेता सह आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने कहां की जेल का ताला टूटा हेमंत सोरेन जेल से छूटा, भाजपा का सुपड़ा साफ होने वाला है ।

भाजपा वाला हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत झारखंड के बेटा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फसाने का काम किया है। जिसको आने वाले समय में इसका जवाब झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक जनता करारा जवाब देगी. इस अवसर पर चारुचंद किस्कू, बुधेश्वर मार्डी, बिंदा सोरेन, डमन बास्के, दिलीप किस्कू, विशाल गोप, राजेन टुडू, हाड़ीराम सोरेन, काशिम किस्कू आदि उपस्थित थे.