/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *फरियादियों की हर सम्भव मदद की जायेगी : कृष्ण कुमार* सीतापुर
Sitapur

Jun 29 2024, 17:22

*फरियादियों की हर सम्भव मदद की जायेगी : कृष्ण कुमार*

शिवकुमार जायसवाल




सीतापुर- थाने आने वाले हर फरियादी को न्याय देना हमारी प्राथमिकता होगी। कृष्ण कुमार

सकरन थाने की कमान सम्भालते ही नवागत एसओ कृष्ण कुमार ने मीडिया को बताया कि थाने आने वाले हर फरियादी की बात सुनकर उसको न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।




थाने पर दलालों का प्रवेश वर्जित रहेगा क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन,कच्ची शराब के बिरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जायेगी पीडित की बात सुनकर उसे न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता रहेगी नवागत एसओ 2015 बैच के एसआई है जो लहरपुर, बिसवा, रामपुर मथुरा,महमूदाबाद आदि थानों में रह चुके है इससे पूर्व वह एसपी के पीआरओ थे यहां के एसओ दिग्विजय पांडेय का गैर जनपद तबादला हो जाने पर उन्हे पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों द्वारा विदाई दी गयी

Sitapur

Jun 29 2024, 17:13

*संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने सफाई का बेहतर प्रबंध करने के दिये निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर।-जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि साफ-सफाई का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बीते साल संक्रामक रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के मामले पाये गये है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। ऐसे स्थलों पर संवेदनशीलता से से फागिंग, एण्टीलार्वा छिड़काव आदि कराते हुये पूरी सतर्कता रखी जाये। संक्रामक रोगों का कोई भी प्रकरण प्राप्त होते है तो सभी संबंधित विभागों को सूचित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों, नालियों, झाड़ियों की साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा छिड़काव का प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये। डायरिया के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों का तत्काल समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाये। दवाओं के पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये।

साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हाई रिस्क वाले ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। उनकी एक सूची बना ले उनमें साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि वहां पर बीमारियों से रोकथाम हो सके और वहां के लोगों को जागरूक भी किया जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिस विभाग की जो भी कार्ययोजना है। उसी के अनुसार कार्य संपादित कराया जाये। उन्होंने संचारी रोग से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गंभीर हो जाने का निर्देश देते हुये कहा कि इसकी रोकथाम के लिए शीघ्र टीम बनाकर हर क्षेत्र में जनजागरूकता व अन्य गतिविधियां युद्धस्तर पर संचालित की जाए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Jun 28 2024, 19:12

मकान में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के किया हवाले

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला अंबरसंराय में मोहल्ले वासियों ने एक बंद पड़े मकान में चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के किया हवाले। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम जीवन मौर्य निवासी ग्राम ईरापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला अंबरसंराय में एक मकान के मालिक है।

जिसमें उनके परिवार के बच्चे रह कर पढ़ते हैं शुक्रवार दोपहर जब सभी बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय गए हुए थे तभी एक चोर उनके मकान के कमरे का ताला तोड कर कमरे में रखा सामान चोरी करने लगा, खटपट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने रंगे हाथ चोरी करते हुए एक नवयुवक को पड़क लिया और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम आसरे चौधरी ने उसे हिरासत में ले लिया, चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि कथित चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, कोई भी प्रार्थनापत्र नहीं मिला है।

Sitapur

Jun 28 2024, 16:35

पहले दिन स्कूल खुलने पर छात्रों में दिखा काफी उत्साह

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अवकाश के उपरांत शुक्रवार को पहले दिन विधालय खुलने पर छात्रों में काफी उत्साह देखने में आया, विभागीय आदेशों के अनुसार विधालयों को गुब्बारों और रंगीन झंडियों से सजा कर शिक्षकों के द्वारा छात्रों को टीका लगा कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधालयों में समर कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने निकटतम दर्शनीय स्थल का भ्रमण किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, चित्र कला तथा अपने पसंद के खेलों में प्रतिभाग किया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों ने गांव के मशहूर धार्मिक स्थल जगदा बाबा मंदिर का भ्रमण किया और जंगल में मंगल,रोल प्ले के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, प्रथम दिवस पर बच्चों को हलवा भी वितरित किया गया।नवाब नगर में छात्रों को टीका लगा कर स्वागत किया। जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया और डिंगुरा पुर में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जूनियर हाईस्कूल मानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर एवं शाहाबाद में भी समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और छात्रों को खीर , हलवा व मिष्ठान का वितरण किया गया।

Sitapur

Jun 28 2024, 16:34

ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत अनियाकलां व दारा नगर में बैठक का किया गया आयोजन। ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ग्राम पंचायत अनिया कलां के मजरा अनिया खुर्द व ग्राम दारानगर के पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया।

ग्राम अनियां कलां में ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा, व ग्राम दारानगर में एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है, जिसमें आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट के राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें।

इस मौके पर ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि, सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग, वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा ब परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ उठाएं। ग्राम सचिव सुमिन्द्र यादव ने बताया कि अगर किसी ग्राम पंचायत में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तो 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा लें व पंजीयन करवा कर 21 दिन के अंदर प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें और उसका लाभ लें। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार, पंचायत सहायक निष्ठा शुक्ला, सी एच ओ लक्ष्मी राज, ए एन एम अंशिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा बहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jun 28 2024, 16:32

डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ग्राम पंचायत खानपुर मोहिद्दीनपुर के पंचायत भवन गुलरी पुरवा में शुक्रवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय व प्रदेश सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्यम से अगली पीढ़ी की ई सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करना जैसे ई कृषि, ई शिक्षा और ई स्वास्थ्य के लिए सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें सर्वेक्षण के डेटा संग्रह कर्ताओं में प्रमुख शुभ्रांश व उनके सहयोगी आस्था व महिमा के द्वारा डेटा संग्रह अभियान में एएनएम, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर डेटा संग्रह कर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व शिक्षा के अभ्यासों में सुधार लाने, आशा व एएनम को स्मार्टफोन आईटी आधारित सहायता प्रणाली के कार्यों में सक्षम बनाकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने, कृषि पद्धतियों में सुधार के लिए डिजिटल डेटाबेस, डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई। इसी क्रम में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए संचारी रोगों से बचाव के लिए और साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर उन्हें गांव को स्वच्छ रखने एवं कहीं पर भी पानी न जमा होने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने, मच्छरों के बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग एवं जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अनीता देवी, बीएचडब्ल्यू आशा मिश्रा, एएनएम अनमिता बाजपेई, राजरानी, सायरा बानो, कमला देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, गीता सिंह, राजेश्वरी, साबुरुन निशा सहित आंगनवाड़ी व आशा मौजूद थीं।

Sitapur

Jun 27 2024, 18:40

नाले नालियों की सफाई पालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बारिश को लेकर नगर क्षेत्र में जल भराव ना होने पाए नगर क्षेत्र के विभिन्न नाले नालियों की सफाई पालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही है।

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के साफ कराए जा रहे नालों का निरीक्षण कर सफ़ाई नायकों को जल्द से जल्द सफाई कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए और नालों से निकाले गए मलबे को सड़क पर ना डालकर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए, उन्होंने नाली और नालियों के किनारे किनारे चूना व एंटी लार्वा के छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राईन सभासद सुएब, मोइन, राजू खान, नफीस खान आदि लोग मौजूद थे।

Sitapur

Jun 27 2024, 18:37

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवां तिराहा गेट पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, भारी पुलिस बल मौके पर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट पर बिसवां की तरफ से साइकिल सवार रामआसरे पुत्र छेददू 45 वर्ष निवासी अमौरा बेनी रामा थाना तालगांव, सामने से आ रहे ट्रक को गेट निकट भारी संख्या में खड़े ई रिक्शों के कारण ना देख पाने से पहिया के नीचे आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और साइकिल भी क्षतिग्रस्त गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई और सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर जमा लोगों ने ट्रक व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को भी दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में 45 वर्षीय राम आसरे मृत्यु हो गई है, घटना के बारे में परिजनोंको सूचित किया गया है, परिजनों के आने पर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज जाएगा।

Sitapur

Jun 27 2024, 18:10

योजनाओं की जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत रायपुरगंज एवं ग्राम पंचायत खानपुर मोहिउद्दीनपुर के पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत रायपुर गंज में सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सचिव शारदा प्रसाद राणा, प्रधान प्रेम के साथ साथ कृषि, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे अन्य विभागों के लोग अनुपस्थित रहे।

ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर में बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान अनीता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सबसे अधिक दस शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा राशन कार्ड न बन पाने की गई, बैठक में पूर्ति विभाग के किसी कर्मचारी अधिकारी के भाग न लेने के कारण ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा सका उन्होंने बताया कि एक शिकायत ग्रामीणों द्वारा गांव में चक मार्ग को लेकर की गई परंतु राजस्व कर्मी ना होने के कारण शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

ज्ञातव्य है कि ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाकर जहां उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है परंतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भाग नहीं ले रहे हैं।

Sitapur

Jun 27 2024, 16:36

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आंख अस्पताल सीतापुर की शाखा नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित विजन सेंटर में बृहस्पतिवार को एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें, 42 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। आंख अस्पताल सीतापुर से आए डॉक्टर रवीश ने सभी नेत्र रोगियों की जांच कर 13 मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों को ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल भेजा, जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया, जांच के दौरान नेत्र रोग से पीड़ित पांच रोगियों को उचित इलाज के लिए आंख अस्पताल सीतापुर भेजा गया। इस अवसर पर सेंट्रल इंचार्ज डॉक्टर अजय सिंह चौहान, बृजेंद्र, दिलीप सहित नेत्र रोगी और तीमारदार उपस्थित थे।