खनन टास्क फोर्स, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई
आज दिनांक-27 जून 2024 को जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में खान एवं भू तत्व विभाग के अंतर्गत बालू घाट की बंदोबस्ती, जिला अंतर्गत स्थापित विभिन्न चेक पोस्टों के क्रियान्वयन के साथ अवैध खनन परिवहन पर समुचित रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत अब तक कुल 32 बालू घाटों के सफल ई-नीलामी कराई जा चुकी है, जहां 15 अक्टूबर तक घाटों से बालू उठाने पर पाबंदी रहेगी।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अवैध बालू की निकासी नहीं हो सख्त निर्देश दिए। साथ ही साथ जहां अवैध बालू स्टॉक किया गया हो उसे नीलम करने का भी निर्देश दिए।
समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत कुल-42 संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है उक्त घाट क्षेत्रों में विशेष गश्ती, पिकेट का सुदृढ़ीकरण, सतत छापामारी, खनन माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कारवाई, अवैध खनन में लिप्त वाहनों का परमिट रद्द करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से निरंतर छापा मारने का निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में दर्ज प्राथमिकी में आदतन अपराधी की पहचान हेतु पूर्व में संचालित बालू घाटों से जुड़े कर्मियों/ लाइनर/पासरगैंग की सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक के द्वारा अबतक जप्त किए गए वाहनों की कुल संख्या एवं जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कोर्ट ऑर्डर से जो गाड़ियां रिलीज की गई है उसका आंकड़ा संघारीत करने तथा वहां वैसे में जो गाड़ी बच गया है उसे थाना वाइज आंकड़ा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध शराब में लिप्त वाहनों को जप्ती मैं बढ़ोतरी करने के लिए सभी थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा उत्पादन न्यायालय के कोर्ट अनुसार सभी पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहानों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।
इस बैठक में, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अन्य पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित हुए।
Jun 29 2024, 15:08