/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक सीतापुर
ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत अनियाकलां व दारा नगर में बैठक का किया गया आयोजन। ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को ग्राम पंचायत अनिया कलां के मजरा अनिया खुर्द व ग्राम दारानगर के पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया।

ग्राम अनियां कलां में ग्राम सचिव सत्येंद्र वर्मा, व ग्राम दारानगर में एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, सभी लोग जिनको किसान सम्मान निधि मिल रही है वह अपनी-अपनी केवाईसी अवश्य करा लें व जिनको किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त हुई है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई कि भारत सरकार गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करा रही है, जिसमें आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत 6 यूनिट के राशन कार्ड धारक अपना-अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और उसका लाभ लें।

इस मौके पर ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि, सभी 60 वर्ष पूरे कर चुके लोग, वृद्धा पेंशन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन , हर घर जल योजना , मुफ्त कनेक्शन सुविधा ब परिवार में मुखिया की मृत्यु होने पर पारिवारिक लाभ जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ उठाएं। ग्राम सचिव सुमिन्द्र यादव ने बताया कि अगर किसी ग्राम पंचायत में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तो 21 दिन के अंदर पंजीयन अवश्य करवा लें व पंजीयन करवा कर 21 दिन के अंदर प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें और उसका लाभ लें। इस मौके प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार, पंचायत सहायक निष्ठा शुक्ला, सी एच ओ लक्ष्मी राज, ए एन एम अंशिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा आशा बहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ग्राम पंचायत खानपुर मोहिद्दीनपुर के पंचायत भवन गुलरी पुरवा में शुक्रवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय व प्रदेश सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्यम से अगली पीढ़ी की ई सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करना जैसे ई कृषि, ई शिक्षा और ई स्वास्थ्य के लिए सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें सर्वेक्षण के डेटा संग्रह कर्ताओं में प्रमुख शुभ्रांश व उनके सहयोगी आस्था व महिमा के द्वारा डेटा संग्रह अभियान में एएनएम, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर डेटा संग्रह कर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व शिक्षा के अभ्यासों में सुधार लाने, आशा व एएनम को स्मार्टफोन आईटी आधारित सहायता प्रणाली के कार्यों में सक्षम बनाकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने, कृषि पद्धतियों में सुधार के लिए डिजिटल डेटाबेस, डेटा संग्रह प्रणाली और डिजिटल उपकरण को बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी गई। इसी क्रम में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए संचारी रोगों से बचाव के लिए और साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर उन्हें गांव को स्वच्छ रखने एवं कहीं पर भी पानी न जमा होने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने, मच्छरों के बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग एवं जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अनीता देवी, बीएचडब्ल्यू आशा मिश्रा, एएनएम अनमिता बाजपेई, राजरानी, सायरा बानो, कमला देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, गीता सिंह, राजेश्वरी, साबुरुन निशा सहित आंगनवाड़ी व आशा मौजूद थीं।

नाले नालियों की सफाई पालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बारिश को लेकर नगर क्षेत्र में जल भराव ना होने पाए नगर क्षेत्र के विभिन्न नाले नालियों की सफाई पालिका परिषद द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही है।

पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के साफ कराए जा रहे नालों का निरीक्षण कर सफ़ाई नायकों को जल्द से जल्द सफाई कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए और नालों से निकाले गए मलबे को सड़क पर ना डालकर तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए, उन्होंने नाली और नालियों के किनारे किनारे चूना व एंटी लार्वा के छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से समीर राईन सभासद सुएब, मोइन, राजू खान, नफीस खान आदि लोग मौजूद थे।

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवां तिराहा गेट पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, भारी पुलिस बल मौके पर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट पर बिसवां की तरफ से साइकिल सवार रामआसरे पुत्र छेददू 45 वर्ष निवासी अमौरा बेनी रामा थाना तालगांव, सामने से आ रहे ट्रक को गेट निकट भारी संख्या में खड़े ई रिक्शों के कारण ना देख पाने से पहिया के नीचे आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और साइकिल भी क्षतिग्रस्त गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई और सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर जमा लोगों ने ट्रक व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को भी दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में 45 वर्षीय राम आसरे मृत्यु हो गई है, घटना के बारे में परिजनोंको सूचित किया गया है, परिजनों के आने पर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज जाएगा।

योजनाओं की जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत रायपुरगंज एवं ग्राम पंचायत खानपुर मोहिउद्दीनपुर के पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत रायपुर गंज में सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सचिव शारदा प्रसाद राणा, प्रधान प्रेम के साथ साथ कृषि, शिक्षा, बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे अन्य विभागों के लोग अनुपस्थित रहे।

ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर में बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान अनीता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में ग्राम सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सबसे अधिक दस शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा राशन कार्ड न बन पाने की गई, बैठक में पूर्ति विभाग के किसी कर्मचारी अधिकारी के भाग न लेने के कारण ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा सका उन्होंने बताया कि एक शिकायत ग्रामीणों द्वारा गांव में चक मार्ग को लेकर की गई परंतु राजस्व कर्मी ना होने के कारण शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

ज्ञातव्य है कि ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाकर जहां उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है परंतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भाग नहीं ले रहे हैं।

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आंख अस्पताल सीतापुर की शाखा नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित विजन सेंटर में बृहस्पतिवार को एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें, 42 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। आंख अस्पताल सीतापुर से आए डॉक्टर रवीश ने सभी नेत्र रोगियों की जांच कर 13 मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों को ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल भेजा, जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया, जांच के दौरान नेत्र रोग से पीड़ित पांच रोगियों को उचित इलाज के लिए आंख अस्पताल सीतापुर भेजा गया। इस अवसर पर सेंट्रल इंचार्ज डॉक्टर अजय सिंह चौहान, बृजेंद्र, दिलीप सहित नेत्र रोगी और तीमारदार उपस्थित थे।

नवागन्तुक जिला अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। नवागंतुक जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कोषागार के डबल लॉक में आज कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कोषागार के डबल लॉक का कार्यभार ग्रहण करते समय मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में कार्यभार ग्रहण किया है। आज प्रथम दिन है, जिसमें आज राजस्व एवं विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन की प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का हम निस्तारण करेंगे।

बारिश का मौसम हैं, बाढ़ से प्रभाव आने हैं, उस पर भी हम कार्य करेंगे। नैमिष तीर्थ का भी विकास किया जा रहा है, उस पर भी कार्य करेंगे। बाढ़ क्षेत्र की जो भी तैयारियां हैं वह भी चल रही है, उसकी भी समीक्षा करेंगे तथा वहां पर लोगों को जो भी राहत पहुंचा सकते हैं, उसकी भी पूरी तैयारी करेंगे। फरियादियों की शिकायत को लेकर शासन की जो मंशा है, उसका भी हम हर सम्भव प्रयास कर निस्तारण करेंगे।

ग्राम परसिया मजरा अढमलपुर में अज्ञात चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया मजरा अढमलपुर में अज्ञात चोरों ने एक और घर को बनाया निशाना, 25000 की नकदी सहित लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर किये चोरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल गपूर निवासी ग्राम परसिया ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात उसके घर की पीछे की दीवार से चढ़कर चोर घर में घुस आए और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर हार, झाला, अंगूठी पायल व लगभग?25000 नकद चोरी कर फरार हो गए। जाकिर हुसैन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में प्रभारी राम मणि यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है घटना की जांच के लिए पुलिस को भेजा गया है।

ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव रख कर प्रदर्शन किया सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी मुकदमा दर्ज किए जाने पर परिजनों ने घरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया |सकरन थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी पप्पू का शव मंगलवार की सुबह रेउसा थाना क्षेत्र के सोनावा गांव में पेंड से लटकता पाया गया था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया था ।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पंचनामा के समय पुलिस द्वारा उन्हे सूचना नही दी गयी थी उसके बाद मृतक के भाई रामनरेश ने रेउसा पुलिस को तहरीर देकर सोनावा गांव निवासी महेन्द्र कुमार जायसवाल व आरती देवी पर पप्पू की हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया था मगर पुलिस द्वारा मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी थी देर रात पप्पू का शव पीएम होकर गांव आया बुधवार की सुबह परिजन ऊंचगांव में शव रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे मृतक के परिजनों ने बताया कि जब तक दोनो आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा ।

तब तक शव का अंतिम संस्कार नही होगा प्रदर्शन की सूचना पर रेउसा,सकरन,तम्बौर थानों की पुलिस गांव पहुंची तथा नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किया काफी समझाने के बाद दोपहर दो बजे जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही तब जाकर परिजन माने मृतक के भाई ने महेन्द्र कुमार व आरती के बिरूद्ध रेउसा पुलिस को तहरीर दे दी है परिजनों ने धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है |एसओ घनश्याम राम ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर महेन्द्र व आरती के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है |

ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने के उद्देश्य से, बुधवार को क्षेत्र के ग्राम टांडा कलां व ग्राम पंचायत मूडी खेरा में बैठक का आयोजन कर सरकार द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मूडीखेरा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आए 10 लोगों ने शौचालय के 5, वृद्धा पेंशन के 3 तथा राशन कार्ड के दो आवेदन दिए, ग्राम वासियों ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए रास्तों की मरम्मत कराने की मांग की।

शिविर मे ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पंचायत सहायक आफरीन बानो, प्रधान प्रतिनिधि इसरत अली कृषि विभाग से पंकज कुमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा ए एन एम,आशा बहू उपस्थित रही। ग्रामीणों को लाभ देने के लिए सरकार द्वारा लगाये जा रहे विशेष शिविरों में राजस्व, पंचायती राज, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, कृषि, व बाल विकास विभागों के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है परंतु कृषि, पंचायत, आशा, व आंगनवाड़ी को छोड़कर कोई भी विभाग उपस्थित नहीं था।