मोबाइल फोन के ग्राहकों पर महंगाई की मार! जियो और एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज प्लान्स, जानिए, कितना बढ़ा बोझ
ग्राहकों पर फिर एक बार ‘महंगाई की मार’ पड़ी है, टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए है. Jio और Airtel दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है. जहां Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है.
दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे.
Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?
जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है. इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, 'नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.'
कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी. नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी. इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.'
Airtel के प्लान्स भी हुए महंगे
Jio के साथ ही Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर, कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है. एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर इजाफा किया गया है.
एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. प्लान्स की नई कीमतें अगले महीने 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागू कर दी जाएंगी. अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे.
डेली डेटा प्लान्स: 265 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे. 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे.
एयरटेल डेटा प्लान्स: एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये, 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान के लिए 77 रुपये चुकाने होंगे. एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की पुरानी कीमत 399 रुपये थी, लेकिन अब यही प्लान आप लोगों को 449 रुपये का मिलेगा. 499 रुपये वाले प्लान के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे.








गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है।एडिलेड में करीब 2 साल पहले जिस इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हराकर बाहर किया था, उसी इंग्लैंड को रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने उतने ही बुरे अंदाज में हराकर हिसाब बराबर कर लिया।गयाना में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। अब फाइनल में भारत का सामना 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. हालांकि सूर्यकुमार यादव अपनी फिफ्टी से चूक गए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इन मुश्किल परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर पाई. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट के चलते इंग्लैंड ने कोई चुनौती पेश नहीं की और शुरुआत 10 ओवरों में ही घुटने टेक दिए। भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए। फिर जल्द ही विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 73 रन जोड़े। 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलने के बाद 14वें ओवर में हिटमैन आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। जल्द ही सूर्यकुमार यादव भी 36 गेंदों पर 47 रन बनाने के बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सूर्या भी आउट हो गए। यहां से आगे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। हार्दिक ने 13 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए। जडेजा के बैट से भी 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन आए। अंत में अक्षर पटेल ने भी छह गेंदों पर 10 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने स्कोर को 171/7 तक पहुंचा दिया इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन की स्पिन जोड़ी ने 8 ओवरों में सिर्फ 49 रन दिए थे और इससे ही तय हो गया था कि टीम इंडिया के स्पिन अटैक के सामने इंग्लैंड को ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा।इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर (23) ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में अक्षर पटेल (3/23) की पहली ही गेंद को रिवर्स स्वीप करने की गलती उन पर भारी पड़ी। वो इसमें पूरी तरह फेल हुए और ऋषभ पंत ने आसान कैच ले लिया। बस यहीं से इंग्लैंड का पतन शुरू हो गया।अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन स्लोअर बॉल पर फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दिया, जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर फिर अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में ही इंग्लैंड की हालत बुरी हो गई थी। अक्षर ने 8वें ओवर में आकर फिर पहली बॉल पर मोईन अली का विकेट हासिल कर लिया।इसके बाद कुलदीप यादव ने पहले सैम करन और फिर हैरी ब्रूक के विकेट झटक लिए। इसके बाद तो बचे हुए बल्लेबाज भी धीरे-धीरे कर निपटते गए और पूरी टीम सिर्फ 16.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। इससे पहले 2007 और 2014 में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था। दोनों संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान रहे थे। अब टीम इंडिया 10 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। वहीं, इंग्लैंड को भारत ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में शिकस्त दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।
Jun 28 2024, 14:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k