मुंबई में भारी बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई घंटे तक लगातार बरसते रहे बादल, 12 घंटे में हुई 70 मिमी बरसात
देश के कई बड़े शहरों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मायानगरी मुंबई में भी बारिश से हाहाकार मच गया है। बुधवार को हुई हल्की बूंदाबादी के बाद गुरुवार की शाम से शहर में जोरदार बारिश देखने को मिली। बादल कई घंटे तक लगातार बरसते रहे। सड़कों पर पानी भरने की वजह से मुंबई का यातायात भी ठप्प हो गया है।
बता दें कि मरोल, लोअर परेल, दादर, बांद्रा, कुर्ला, मुलुंड, मलाड, भांडुप, कोलाबा, कांदिवली गोरेगांव, नवी मुंबई और पनवेल में भारी बारिश हुई है। कुछ इलाकों में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है तो कई इलाकों में दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम लगा है। सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से लेकर परेल पहुंचने में लोगों को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। वहीं बीकेसी से सांताक्रूज जाने में भी 2:30 घंटे लगे रहे हैं।
बता दें कि 12 घंटे तक हुई लगातार बारिश से शहर में 40-70 मिमी पानी गिरा। मुंबई के दहिसर, बोरीवली, अंधेरी वेस्ट, विले पार्ले, सांताक्रूज, मरोल, कुर्ला, रावली, कोलाबा, नरीमन पॉइंट और घाटकोपर में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली। गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक शहर में 25.52 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलाबा की बात करें तो बुधवार की सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार की सुबह 8 बजे के बीच में यहां 47 मिमी बारिश हुई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी हवाओं के तेज होने के कारण गुरुवार को मुंबई में अच्छी बारिश हुई। गुजरात के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई में अभी और ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। हालांकि जून के महीने में बारिश सामान्य से कम रहेगी।मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को बरसात जारी रहेगी। वहीं रविवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में तापमान तेजी से कम हुआ है। मुंबई में तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।








गयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है।एडिलेड में करीब 2 साल पहले जिस इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हराकर बाहर किया था, उसी इंग्लैंड को रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने उतने ही बुरे अंदाज में हराकर हिसाब बराबर कर लिया।गयाना में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। अब फाइनल में भारत का सामना 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. हालांकि सूर्यकुमार यादव अपनी फिफ्टी से चूक गए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इन मुश्किल परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर पाई. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट के चलते इंग्लैंड ने कोई चुनौती पेश नहीं की और शुरुआत 10 ओवरों में ही घुटने टेक दिए। भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए। फिर जल्द ही विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए साथ मिलकर 73 रन जोड़े। 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलने के बाद 14वें ओवर में हिटमैन आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। जल्द ही सूर्यकुमार यादव भी 36 गेंदों पर 47 रन बनाने के बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सूर्या भी आउट हो गए। यहां से आगे हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। हार्दिक ने 13 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए। जडेजा के बैट से भी 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन आए। अंत में अक्षर पटेल ने भी छह गेंदों पर 10 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने स्कोर को 171/7 तक पहुंचा दिया इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन की स्पिन जोड़ी ने 8 ओवरों में सिर्फ 49 रन दिए थे और इससे ही तय हो गया था कि टीम इंडिया के स्पिन अटैक के सामने इंग्लैंड को ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा।इंग्लैंड के लिए कप्तान जॉस बटलर (23) ने तेज शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में अक्षर पटेल (3/23) की पहली ही गेंद को रिवर्स स्वीप करने की गलती उन पर भारी पड़ी। वो इसमें पूरी तरह फेल हुए और ऋषभ पंत ने आसान कैच ले लिया। बस यहीं से इंग्लैंड का पतन शुरू हो गया।अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन स्लोअर बॉल पर फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दिया, जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर फिर अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में ही इंग्लैंड की हालत बुरी हो गई थी। अक्षर ने 8वें ओवर में आकर फिर पहली बॉल पर मोईन अली का विकेट हासिल कर लिया।इसके बाद कुलदीप यादव ने पहले सैम करन और फिर हैरी ब्रूक के विकेट झटक लिए। इसके बाद तो बचे हुए बल्लेबाज भी धीरे-धीरे कर निपटते गए और पूरी टीम सिर्फ 16.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। इससे पहले 2007 और 2014 में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था। दोनों संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान रहे थे। अब टीम इंडिया 10 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। वहीं, इंग्लैंड को भारत ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में शिकस्त दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।
Jun 28 2024, 14:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.8k