औरंगाबाद के कोसडिहरा गांव निवासी मोहम्मद शोएब का भारत डायनॉमिक्स में पी.ई./ पी.ओ. पद पर हुआ चयन, परिजन सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर
औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसडीहरा गांव निवासी एवं जिला मुख्यालय औरंगाबाद में ही डी.ए.वी. के छात्र रह चुके मोहम्मद शोएब का भारत डायनॉमिक्स में पी.ई. / पी.ओ. पद पर चयन कर लिया गया है! जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में भी काफी खुशी का माहौल है!
ध्यातव्य हो कि जब संवाददाता की मुलाकात सफलता हासिल कर चुके मोहम्मद शोएब से जिला मुख्यालय औरंगाबाद में हुई! तब बातचीत के क्रम में ही उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि मै बचपन से ही जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित डी.ए.वी. का छात्र रहा हूं!
कहा कि जब मैं औरंगाबाद में डी.ए.वी. का छात्र था! तब मुझे औरंगाबाद के पूर्व पुलिस - अधीक्षक रह चुके गणेश कुमार एवं औरंगाबाद के पूर्व तेजतर्रार जिला पदाधिकारी रह चुके कुंदन कुमार ने भी अपने हाथों से ही सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था, और मैं शुरू से ही अपने पढ़ाई के पीछे ध्यान लगाकर पढ़ता रहा! इसी का फल है कि मुझे पहली बार में चयन किया गया! इसके बाद मुझे भारत डायनामिक्स में पी.ई. / पो.ओ. पद पर भी चयन कर लिया गया है! जो भारत - सरकार के रक्षा मंत्रालय विभाग अंतर्गत आता है!
इस आर्गेनाइजेशन में मिसाइल / अग्नि / आकाश / डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफ एम्युनिशन और मिसाइल सिस्टम भी आता है!
इसके बाद मोहम्मद शोएब ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि मुझे शुरू से ही शौक था, कि ऐरो स्पेस में कैरियर बनाऊं! जिसमें मेरे पिता - अब्दुल वहाब एवं मेरी मां कहकशां बानो ने भी काफ़ी सहयोग किया है! इसलिए यह सारा श्रेय मैं अपने पिता एवं मां को ही देता हूं!
अंत में मोहम्मद शोएब ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में कहा कि यह प्रेरणा मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध आदरणीय डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल कलाम से ही मिला है, और मैं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल स्किल्स एंड डेवलपमेंट का सदस्य हूं!
ज्ञात हो कि इस सफलता से पूर्व भी मोहम्मद शोएब ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल किया था: जैसे: जे.ई.ई., इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैरी टाइम इत्यादि।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 27 2024, 14:33