बिहार सरकार के सहयोगी दल के नेता ने शराबबंदी कानून की उड़ाई धज्जियां
औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं पर उन्हीं के सहयोगी पार्टी के नेता शराबबंदी कानून को तार-तार कर रहे हैं।
![]()
बीते बुधवार की दोपहर ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब उत्पाद विभाग की टीम ने एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं हम पार्टी के नेता श्रवण भुइयां को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया।
श्रवण भुइया अंबा थानाक्षेत्र के परता गांव के रहने वाला है। विगत विधानसभा के चुनाव में वह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) पार्टी से कुटुंबा विधानसभा का प्रत्याशी भी रह चुका है।
वहीं उसके साथ गिरफ्तार सहयोगी की पहचान सिंघना गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि श्रवण भुइयां कार में सवार होकर झारखंड की ओर से आ रहे थे। वाहन को रुकवा कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किए जाने पर अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद नशे की हालत में पकड़े गए कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नशे की हालत में श्रवण भुइयां का गिरफ्तार होना बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने जैसा है। विधानसभा प्रत्याशी का भ्रष्ट आचरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र











Jun 27 2024, 14:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k