/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया रिमांड होम में बंद एक किशोर का शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप Gaya City News
गया रिमांड होम में बंद एक किशोर का शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

गया। बिहार के गया रिमांड होम में बंद एक किशोर का शव शौचालय में गमछा से लटका हुआ मिला है। घटना देर शाम 8:00 बजे के बाद की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक उसे फायरिंग के आरोप में सुधार गृह में लाया गया था। जहां उसे टॉर्चर किया जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि रिमांड होम का गार्ड उसे टॉर्चर करता था। इस घटना के बाद रिमांड होम पर सवाल उठने लगे हैं। देर रात गया के डीएम को आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश लिया गया। परिजनों का आरोप है की बंदी गृह वालों ने हत्या की है। उनका कहना है कि महज 15 साल का लड़का कैसे और आखिर क्यों आत्महत्या करेगा।

वही एक वर्ष के अंदर बाल सुधार गृह के अंदर दो लड़के की मौत हो चुकी है। दरअसल, डेल्हा थाना क्षेत्र निवासी किशोर गोलीबारी के जुर्म में 20 फरवरी 2024 से बाल सुधार गृह में रह रहा था। वहीं एसडीएम सदर किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पुलिस ने आवेदन मांगा है। फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

रिमांड होम के कर्मियों ने इसकी सूचना रामपुर थाने की पुलिस को दी है। रामपुर थाना की पुलिस मृतक किशोर को मगध मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

डोभी में दो अवैध नर्सिंग होम को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ की उपस्थिति में किया गया सील

गया/डोभी। डोभी बाजार स्थित डाक बंगला के समीप संचालित धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम एवं बुधनी बाजार का समीप स्थित मां क्लीनिक को अंचल अधिकारी परीक्षित कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार प्रसाद के द्वारा अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया। 

सीओ परीक्षित कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई घटना को लेकर अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सील किया गया है। छापेमारी के दौरान डोभी थाने की पुलिस भी मौजूद थी। इधर, छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि दोनो अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में विगत दिनों पूर्व इलाज कराने आई महिला का इलाज के दौरान मौत हो गया था। जिसको लेकर परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम पर हंगामा किया था।

बता दें कि पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत डोभी के पूर्व मुखिया रहे जितेंद्र यादव के द्वारा शिकायत पर पूर्व में जांच की गई थी। इसमें धनवंतरी अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध पाया गया था। इसके बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था व अवैध नर्सिंग होम के संचालक सतनारायण साव के विरुद्ध डोभी थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी।

हालांकि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उक्त नर्सिंग होम का संचालन लगातार चालू रहा। घटना के एक दिन बाद डोभी थाने की पुलिस ने आरोपी अवैध नर्सिंग होम के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके बावजूद डोभी बाजार सह प्रखंड क्षेत्र में अभी भी ऐसे दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन अवैध तरीके से धडल्ले से संचालित हो रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पुलिस केंद्र गया में पालना घर का एसएसपी ने किया उद्घाटन, महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखरेख एक्सपर्ट महिला कर्मियों करेगी

गया। शहर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र में पालना घर का गया के एसएसपी आशीष भारती ने उद्घाटन किया है।

पालना घर में महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखरेख एक्सपर्ट महिला कर्मियों द्वारा की जाएगी। यह सुविधा महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए की गई है ताकि महिला कर्मी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को पालना घर के सुरक्षित माहौल में रखकर निश्चित होकर ड्यूटी कर सके।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने छोटे बच्चों के साथ रहना पड़ता था, इस वजह से न केवल उनका कार्य प्रभावित होता था, बल्कि बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था। इस पल से महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी और उनके बच्चों को साफ-सुथरा सुरक्षित और बेहतर माहौल भी मिल सकेगा।

एसएसपी आशीष भारती ने आगे बताया कि गया जिले में दो स्थानों पर पालना घर बनाया गया है। एक कलेक्ट्रेट ऑफिस और दूसरा पुलिस लाइन में बनाया गया है। यह बिहार सरकार के आदेश पर किया जा रहा है ताकि महिला सिपाहियों और महिला अधिकारियों ड्यूटी के दौरान बेफिक्र होकर अपने बच्चों को पालना घर में छोड़ सके। पालना घर में 3 साल से कम उम्र के बच्चों को विशेष रूप से देखभाल की व्यवस्था की गई है। यहां पर खेलने की सामग्री के साथ पढ़ाई की भी व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बालू घाटों से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने लिए DM ने पदाधिकारियों और ठेकेदारों के साथ की बैठक, बड़े माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने अवैध बालू खनन एव परिवहन को पूर्ण रूप से रोकने के उद्देश्य से सभी बंदोबस्त घाटों के ठेकेदारों, खनन विभाग के तमाम पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए अवैध खनन को पूरी तरह रोक लगाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष जॉइंट रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाते रहे। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सप्ताह में 2 दिन अनिवार्य रूप से बालू घाटों का छापेमारी कराये।

उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान चलाने के पूर्व पूरी तैयारी कर ले, ताकि बरामदगी ज्यादा से ज्यादा हो सके।

विदित हो कि 15 जून से मॉनसून सीजन चालू होने के कारण नदियों एवं घाटों से बालू का उठाव विभाग द्वारा बंद किया गया है। इसका तात्पर्य है कि वर्तमान समय में कोई भी बालू घाट चालू नहीं है। यदि कोई भी वाहन नदी या घाट से बालू का उठाव करता है तो वह पूरी तरह अवैध है।

जिलाधिकारी ने सभी बंदोबस्त घाटों के संवेदक को निर्देश दिया है कि अपने अपने घाटों का भौतिक रूप से निरीक्षण करें एवं जहां भी बालू उठाव के कारण गड्ढे बने हुए हैं उसे समतलीकरण करावे ताकि नदी में डूबने संबंधित कोई भी घटना नहीं हो सके।

प्राय घाटों से बालू उठाव के कारण बने गड्ढे में वर्षा का पानी भरने के कारण घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने खनन विभाग के पदाधिकारी एवं संबंधित बालू घाट के संवेदक को संयुक्त रूप से घाटों का सर्वेक्षण करने एवं सर्वेक्षण में जो भी गड्ढे दिखे जाएंगे उसे समतल करवाना होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी नामित पदाधिकारी भी घाटों पर बने गड्ढे का सर्वेक्षण करेंगे एवं खनन पदाधिकारी से समन्वय कर गड्ढे को भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में घाटों में बालू उठाव के कारण बने गड्ढो को 30 जून तक समतलीकरण करवा ले।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल से जून माह के बीच अब तक 182 छापेमारी हुई है, जिसमे 20 प्राथमिकी दर्ज है, 6 गिरफ्तारी है, 56 वाहनों को जप्त की गई है तथा 191.95 लाख रुपया दंड वसूली की गई है।

डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है पूरी प्लान तैयार कर नियमित छापेमारी अभियान चलाए। बड़े माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। किसी भी सूरत में माफियाओ को बक्षा नही जाएगा।

गया से मनीष कुमार

बड़ी खबर : गया पुलिस और एसटीएफ ने पूर्व नक्सली के हत्या मामले में एक हार्डकोर नक्सली को दबोचा

गया : जिले के कमल बिगहा में पिछले दिनों एक पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, बीते 14 जून को कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में पूर्व में नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में टिकरी थाना क्षेत्र के झिलमिल गांव के रहने वाले चीनी राम के बेटे नक्सली गोरेलाल रब्बानी उर्फ गुरु जी को किया गया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गोरेलाल पर सलैया थाना, रफीगंज थाना, मदनपुर थाना, बाराचट्टी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर नक्सली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया के बीएमपी 3 कैंप परिसर में 25 से 29 जून तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन, कर्नल ने दी पूरी जानकारी

गया। बोधगया के बीएमपी 3 कैंप परिसर में 25 से 29 जून तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। अग्निवीर सेना भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में पूरी जानकारी दी।

कर्नल राहुल द्विवेदी ने बताया कि बीएमपी 3 कैंप परिसर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के पुरुष उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.

सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के लिए 29 जून को बिहार व झारखंड के शॉर्टलिस्ट किए गए केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पूरे भारत में 22 अप्रैल 2024 से चार मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए। उम्मीदवारों के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।

सेना भर्ती रैली को लेकर भर्ती के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेदी की ओर से गया डीएम और एसएसपी के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक का आयोजन पूर्व में किया गया था. भर्ती रैली के दौरान विधि व्यवस्था, प्राथमिकी चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, गर्मी से बचाव आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पीएम किसान योजना का गलत तरीके लाभ ले रहे किसानों पर दर्ज होगा एफआईआर, डीएम ने दिया निर्देश

गया। गया के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होनें सेल्फ रजिस्ट्रैशन के माध्यम पीएम किसान योजना के लिये भौतिक सत्यापन हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया एवं जमीन संबंधी दस्तावेज का भौतिक सत्यापन तीन दिनों में संबंधित अंचल अधिकारी को करने का निर्देश दिया। गया जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 338357 किसान पंजीकृत है, जबकि 294946 किसान ही योजना का लाभ ले पा रहे है।

विभिन्न कारणों से 29291 किसान योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे है। इसमें ई०के०वाई०सी० नही कराने के कारण 14153 किसान लाभ से वंचित है। इसी तरह लैण्ड सीडिंग नही कराने के कारण 660 किसान लाभ से वंचित है, एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) नही कराने के कारण 13749 किसान लाभ से वंचित है। एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) त्रूटि वाले किसानों को इन्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक में नया खाता खुलवा सकते है इसमें बैंक खाता खुलते ही किसान स्वतः एन०पी०सी०आई० (डी०बी०टी इनेबल) हो जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा कैम्प के माध्यम से ई०के०वाई०सी०, लैण्ड सीडिंग, एन०पी०सी०आई० कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में कराये गये भौतिक सत्यापन के अनुसार 13611 किसान गलत तरीके से योजना लेते पाये गय है। जिन्हें जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से दो बार नोटिस निर्गत करते हुये गलत भुगतान ली हुई राशि वापस करने का अनुरोध किया गया है परन्तु अभी तक मात्र 1211 किसानों द्वारा ही राशि वापस की गई है। जिलाधिकारी पीएम किसान योजना का गलत तरीके लाभ ले रहे किसानों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने का निर्देष दिया गया। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर समाहत्र्ता (राजस्व), सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रेड क्रॉस में ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन, मार्केट से 50% कम दर पर पैथोलॉजी जांच की मिलेगी सुविधा

गया : शहर के गेवाल बीघा के समीप रेड क्रॉस भवन में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेड क्रॉस डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा रेड क्रॉस में ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक एवं हमेशा याद रखने वाला दिन माना जाएगा।

आज रेड क्रॉस के उद्घाटन समारोह में आए सभी संगठनों एवं समाज सेवियों का स्वागत किया है। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि आज रेड क्रॉस कीनोर से रेड क्रॉस के भवन में पहली बार नया सिरे से ब्लड बैंक की सुविधा एवं पैथोलॉजी सेंटर की सुविधा आम जनों के लिए चालू करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर से ब्लड बैंक की सुविधा आम जानो जरूरतमंदों को मिल रहा है इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस से भी ब्लड बैंक की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मार्केट दर से 50% कम दर पर यहां पैथोलॉजी जांच की सुविधा दी जा रही है।

रेड क्रॉस के सभी सम्मानित जुड़े हुए लोगों अपनी पूरी सेवा भाव के साथ कार्य करते हैं। यह पल काफी महत्वपूर्ण है जो आज ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी रेड क्रॉस की ओर से चालू की गई है। पूरी पारदर्शिता एवं सहयोग मदद की भावना से सभी कार्य करें यही अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक कमजोरी वाले व्यक्तियों को हर संभव पूरी उपचार की व्यवस्था रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कराने हेतु पूरी कटिबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रेड क्रॉस भवन का भी उद्घाटन हुआ था आज के समय में विभिन्न नए-नए व्यवस्थाओं का उद्घाटन हुआ है आने वाले समय में रेड क्रॉस धीरे-धीरे एक स्टैंडर्ड मानक के रूप लेता जा रहा है। एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। ब्लड बैंक का संयोजक डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल सेवा निवृत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को बनाया गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड का भी सुविधा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा की जाएगी, इसके लिए लाइसेंस अप्लाई किया जा चुका है।

इस अवसर पर रेड क्रोस के चैयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह, वॉइस चैयरमैन, कोषाध्यक्ष, महासचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मानित बुद्धिजीवी, विभिन्न संगठन के सदस्य, चिकित्साक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नक्सलियों के गढ़ में भोक्ता समाज का हुआ सम्मेलन, कहा गया समाज भटके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत

गया : जिले के नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के छकरबंधा पंचायत अंतर्गत तारचुआ गांव में खरवार भोक्ता समाज विकास संघ की आज रविवार को सम्मेलन आयोजित हुई। इस सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानिक पूर्व मुखिया हरिहर सिंह भोक्ता और पूर्व सरपंच पुणे सिंह भोक्ता सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित और फिता काट कर किया। 

इस दौरान वक्ताओं ने लोग को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को जगाने की जरूरत है। भोक्ता समाज की संस्कृति मजबूत होने के बावजूद कमजोर पड़ रही है। इसके लिए संगठन को मजबूत करना होगा। समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। क्योंकि यह क्षेत्र नक्सल ग्रस्त इलाका है। एक समय था इस क्षेत्र में नक्सलियों के बंदूके गरजने की आवाज और लाल सलाम की गूंज सुनाई दिया करती थी। आज भी कभी-कभार नक्सलियों की बंदूक के गरजने और बम धमाका की आवाज सुनाई देता है। 

कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को खासकर अशिक्षित हैं। यहां पर अच्छी शैक्षणिक शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। इस गांव में स्कूल है लेकिन अच्छे शिक्षक नहीं है। एका-दुका सरकारी विद्यालय से ही यहां के बच्चे किसी तरह से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस क्षेत्र में कुछ बदलाव हुआ है। लेकिन हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र के समाज से भटके बच्चों को शिक्षा के अलख जगाकर बच्चों को उज्जवल शिक्षा दे और युवाओं और बच्चियों को शिक्षित बनाकर स्वरोजगार जोड़ें। इसके प्रति सरकार विशेष ध्यान दें इसका हम लोग मांग करते हैं।

वही समाज के अतिथियों ने कहा कि हमको अपने बच्चों को शिक्षित और सरल बनाने के लिए समाज के एक-एक व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस संबंध में भगवती सिंह भोक्ता बताते हैं कि या क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है। यह क्षेत्र नक्सल ग्रस्त एवं सुदूरवर्ती गांव हैं इस गांव में आज भी नक्सलियों की कनक धमक की दहशत रहा करती है। पहले कभी यहां नक्सलियों के बंदूके गरजने की आवाज और लाल सलाम की गंज सुनाई दिया करती थी। और नक्सली में किस समानांतर सरकार का फरमान जारी होता था। आज केंद्र और बिहार सरकार की कई कल्याणकारी उपलब्धि के कारण यहां के लोग कुछ शिक्षित हुए हैं। अब यहां पर पूरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज भोक्ता समाज के उत्थान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से समाज की उत्थान के प्रति और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बात की गई है। यहां पर शिक्षा की घोर कमी है। यहां पर अच्छी शैक्षणिक व्यवस्था नहीं है। एक या दो सरकारी विद्यालय है लेकिन उसमें नाम मात्र की शिक्षा व्यवस्था है। सरकार लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजना चला रही हैं। लेकिन यहां पर इनकी कोई योजना धरातल पर नहीं है। अगर सरकार शिक्षा पर विशेष फोकस करें तो यहां की जो बच्चे समाज से भटक कर इधर-उधर चले जाते हैं वह समाज से जुड़े रहेंगे। हम लोग आज इसी उद्देश्य के साथ यह सम्मेलन आयोजित कर समाज से भटके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की बात कर रहे हैं। हम अपने समाज के लोगों से कहें कि आप अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा दें ताकि आपके बच्चे गांव परिवार के साथ देश का नाम रोशन करें। 

वहीं मौक पर मथुरा सिंह भोक्ता ने बताया कि हमें अपनी जाति को मजबूत करने एवं विकास के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। शिक्षा की बदौलत हम समाज को मजबूत कर सकते हैं। जिससे आगे बढ़ सकते हैं। आज इस गांव में बच्चों कुछ बनाने के लिए अच्छे आवासीय विद्यालय और स्कूल होनी चाहिए ताकि हमारे बच्चे अच्छे शिक्षा ग्रहण कर सकें, यहां पर शिक्षा के साथ-साथ रोजगार और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी करने की हम मांग सरकार से करते हैं। पहले यहां के लोग समाज से भड़क कर कहीं चले जाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। अभी भी जो कुछ लोग आज शिक्षा के कारण भटके हुए हैं उन्हें जोड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं चलाकर मुख्य धारा से जोड़ रही है। लेकिन उनको चाहीए की बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए अच्छे शैक्षिक व्यवस्था जरूरी है। इसलिए सरकार से हम मांग करते हैं कि यहां पर जल्द से जल्द अच्छे शैक्षणिक व्यवस्था सरकार करें। वहीं इस दौरान छात्र प्रतिभा कुमारी और खुशबू कुमारी बताती है कि यहां पर अच्छी संस्था व्यवस्था नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि यहां पर अच्छे स्कूल और कोचिंग व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हम लोग को अच्छे शिक्षा मिल सके और हम लोगों को अपने जीवन को कुशल लक्ष्य पानी की सफलता मिल सके। इस दौरान बिहार एवं झारखंड से आए कई भक्तों ने अपने समाज की उत्थान के प्रति कई बातें कही। 

इस मौके पर अनिल सिंह भोक्ता, मदन सिंह भोक्ता, पूर्व मुखिया हरिहर सिंह भोक्ता और पूर्व सरपंच पुणे सिंह भोक्ता सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

डोभी के बुधनी बाजार स्थित मां क्लिनिक में गर्भपात के दौरान महिला की मौत, संचालक फरार

गया/डोभी। डोभी चतरा सड़क मार्ग स्थित बुधनी बाजार के समीप अवैध रूप से संचालित मां क्लिनिक में 32 वर्षीय महिला की गर्भपात के दौरान शनिवार के दिन मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरांटी के इन बोरवा गांव निवासी महेश मांझी की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी को परिजन डोभी के बुधनी बाजार स्थित मां क्लीनिक नामक निजी नर्सिंग होम में पेट में दर्द होने के बाद बीते शुक्रवार को इलाज करवाने आई थी। मां क्लीनिक के संचालक पवन कुमार के द्वारा महिला का गर्भपात कर दिया गया। बताया गया कि महिला का गर्भपात के दौरान रक्तस्राव अधिक होने लगा।

शनिवार की सुबह को महिला की स्थिति काफी खराब होने के बाद अवैध नर्सिंग होम के संचालक पवन कुमार के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर गया ले जाया गया। गया ले जाने के दौरान महिला की मौत रास्ते में ही हो गई। अवैध नर्सिंग होम के संचालक महिला के परिजनों को उलझा कर वह फरार हो गया। महिला के परिजनों के द्वारा अवैध नर्सिंग होम मां क्लीनिक के बाहर शव को रखकर आरोपी अवैध क्लिनिक के संचालक पवन कुमार के गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर डोभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है।

घटना के बाद नर्सिंग होम के कर्मी नर्सिंग होम में लगे बैनर पोस्टर को हटा दिया । बैनर पोस्टर के हट जाने से क्लीनिक का कुछ आता पता नहीं चल सक रहा है। बैनर पोस्टर को हटाकर क्लीनिक में कार्यरत सभी स्टाफ सहित डॉक्टर फरार बताए जाते हैं।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।